BMC Polls: बीएमसी चुनाव के नतीजों के बाद भिवंडी में भिड़े BJP और केवीए समर्थक, पत्थरबाजी से बिगड़ा माहौल
पुलिस प्रशासन ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झड़प में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद तनाव बढ़ गया। नगर निगम चुनाव के नतीजों के एलान के बाद रविवार को भिवंडी में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक महेश चौघुले और कोणार्क विकास अघाड़ी (केवीए) नेता और पूर्व महापौर विलास पाटिल के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पत्थरबाजी की घटना की भी सूचना मिली है।
घटना शहर के व्यस्त इलाके छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास हुई, जहां दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए। झड़प के दौरान पथराव से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों गुटों के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। पथराव के कारण आसपास की दुकानों को बंद कर दिया गया और राहगीरों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया।
ये भी पढ़ें: Supreme Court: बैंक खाते फ्रीज करने के नियमों पर आज सुनवाई, सीजेआई की पीठ के समक्ष रखी गई याचिका
झड़प पर क्या बोली पुलिस?
ठाणे नगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के अनुसार हालात अब नियंत्रण में है। डीसीपी जोन दो शशिकांत बोराटे ने कहा, 'दो नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।' भाजपा विधायक महेश चौघुले ने कहा कि कोणार्क विकास अघाड़ी के अध्यक्ष विलास पाटिल चाहते हैं कि कोई भी उनके क्षेत्र में प्रवेश न करे।
#WATCH | Bhiwandi, Maharashtra | A clash occurred between supporters of BJP MLA Mahesh Choughule and Konark Vikas Aghadi (KVA) leader and former mayor Vilas Patil near the Chhatrapati Shivaji Maharaj Chowk. Stone pelting also reported.
— ANI (@ANI) January 18, 2026
As per the Thane City Police… https://t.co/CLRU1qwZDu pic.twitter.com/XnHl82qPuG
एएनआई से बात करते हुए महेश चौघुले ने कहा, 'चुनाव खत्म हो गए हैं और कल भी उन्होंने कुछ बच्चों पर हमला किया। आज भी शाम करीब 5 बजे दो बच्चों को पीटा गया और फिर मेरे कार्यालय पर पत्थर फेंके गए। पुलिस और मेरे समर्थकों पर भी हमला किया गया। मैं पूरी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का शुक्रिया अदा करता हूं।'
ये भी पढ़ें: BJP: भाजपा अध्यक्ष के लिए नबीन का नामांकन आज, पीएम-शाह का कार्यकारी अध्यक्ष को समर्थन; निर्विरोध निर्वाचन तय
भाजपा विधायक ने लगाए क्या आरोप?
- भाजपा विधायक ने कोणार्क विकास अघाड़ी के अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह (विलास पाटिल) नहीं चाहते कि कोई उनके इलाके में प्रवेश करे।
- उन्होंने कहा कि हम पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं और देखेंगे कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
- भिवंडी-निजामपुर में हुए बीएमसी चुनावों में भाजपा ने 22 सीटें, कांग्रेस ने 30 सीटें, शिवसेना ने 12 सीटें और एनसीपी-एससी ने 12 सीटें जीती हैं।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.