सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Clash breaks out between supporters of BJP and KVA in Bhiwandi post municipal poll verdict Police

BMC Polls: बीएमसी चुनाव के नतीजों के बाद भिवंडी में भिड़े BJP और केवीए समर्थक, पत्थरबाजी से बिगड़ा माहौल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिवंडी Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Mon, 19 Jan 2026 07:32 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस प्रशासन ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झड़प में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Maharashtra Clash breaks out between supporters of BJP and KVA in Bhiwandi post municipal poll verdict Police
भिवंडी में भाजपा और केवीए समर्थक भिड़े। - फोटो : ANI वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद तनाव बढ़ गया। नगर निगम चुनाव के नतीजों के एलान के बाद रविवार को भिवंडी में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक महेश चौघुले और कोणार्क विकास अघाड़ी (केवीए) नेता और पूर्व महापौर विलास पाटिल के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पत्थरबाजी की घटना की भी सूचना मिली है।

Trending Videos


घटना शहर के व्यस्त इलाके छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास हुई, जहां दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए। झड़प के दौरान पथराव से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों गुटों के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। पथराव के कारण आसपास की दुकानों को बंद कर दिया गया और राहगीरों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Supreme Court: बैंक खाते फ्रीज करने के नियमों पर आज सुनवाई, सीजेआई की पीठ के समक्ष रखी गई याचिका

झड़प पर क्या बोली पुलिस?
ठाणे नगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के अनुसार  हालात अब नियंत्रण में है। डीसीपी जोन दो शशिकांत बोराटे ने कहा, 'दो नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।' भाजपा विधायक महेश चौघुले ने कहा कि कोणार्क विकास अघाड़ी के अध्यक्ष विलास पाटिल चाहते हैं कि कोई भी उनके क्षेत्र में प्रवेश न करे।



एएनआई से बात करते हुए महेश चौघुले ने कहा, 'चुनाव खत्म हो गए हैं और कल भी उन्होंने कुछ बच्चों पर हमला किया। आज भी शाम करीब 5 बजे दो बच्चों को पीटा गया और फिर मेरे कार्यालय पर पत्थर फेंके गए। पुलिस और मेरे समर्थकों पर भी हमला किया गया। मैं पूरी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का शुक्रिया अदा करता हूं।'

ये भी पढ़ें: BJP: भाजपा अध्यक्ष के लिए नबीन का नामांकन आज, पीएम-शाह का कार्यकारी अध्यक्ष को समर्थन; निर्विरोध निर्वाचन तय

भाजपा विधायक ने लगाए क्या आरोप?

  • भाजपा विधायक ने कोणार्क विकास अघाड़ी के अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह (विलास पाटिल) नहीं चाहते कि कोई उनके इलाके में प्रवेश करे।
  • उन्होंने कहा कि हम पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं और देखेंगे कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
  • भिवंडी-निजामपुर में हुए बीएमसी चुनावों में भाजपा ने 22 सीटें, कांग्रेस ने 30 सीटें, शिवसेना ने 12 सीटें और एनसीपी-एससी ने 12 सीटें जीती हैं।


अन्य वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed