सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Ganeshotsav Lalbaugcha Raja buzz Chakra in hand crown on head see first glimpse Eco-friendly idols

महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम: हाथ में चक्र और सिर पर सजा मुकुट…, देखें मुंबई के लालबागचा राजा की पहली झलक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sun, 24 Aug 2025 09:33 PM IST
विज्ञापन
सार

मुंबई के लालबागचा राजा का पहला लुक गणेश चतुर्थी से पहले भक्तों के सामने आया। 1934 से शुरू हुई परंपरा को कंबली परिवार अब भी निभा रहा है। इस बार पर्यावरण अनुकूल कागज की गणेश प्रतिमाएं भी चर्चा में हैं। रेलवे ने 392 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

Maharashtra Ganeshotsav Lalbaugcha Raja buzz Chakra in hand crown on head see first glimpse Eco-friendly idols
मुंबई के लालबागचा राजा की पहली झलक। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा का पहला लुक रविवार शाम को भक्तों के सामने आया। हर साल की तरह इस बार भी लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र बने इस गणेश प्रतिमा का अनावरण गणेश चतुर्थी से कुछ दिन पहले ही किया गया। लालबागचा राजा केवल एक प्रतिमा नहीं, बल्कि मुंबई की सामूहिक आस्था, कला और उत्सवधर्मिता का प्रतीक माना जाता है।
loader
Trending Videos


लालबागचा राजा की शुरुआत साल 1934 में हुई थी, जब पुतलाबाई चाल में लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की स्थापना की गई। तब से यह प्रतिमा पूरे महाराष्ट्र और देशभर में प्रसिद्ध हो चुकी है। इस गणपति की मूर्ति का निर्माण और देखभाल पिछले आठ दशकों से कंबली परिवार करता आ रहा है। गणेश चतुर्थी इस साल 27 अगस्त से शुरू होगी और 10 दिनों तक चलेगी। इस दौरान भक्त बड़े उत्साह से लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




इको-फ्रेंडली मूर्तियों की बढ़ती लोकप्रियता
बीते कुछ वर्षों में गणेशोत्सव को पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर जोर दिया गया है। मुंबई के एक कारीगर ने कागज से गणेश प्रतिमाएं बनाने की अनूठी पहल की है। ये मूर्तियां हल्की, टिकाऊ और आसानी से जल में घुल जाने वाली होती हैं। लगभग दो फुट की पारंपरिक मिट्टी की मूर्ति का वजन जहां 20 किलो होता है, वहीं उतनी ही ऊंचाई की कागज की मूर्ति केवल दो से तीन किलो की होती है। इससे इन्हें घर ले जाना और बाहर भेजना आसान हो जाता है। यही वजह है कि ये मूर्तियां देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हो रही हैं।

ये भी पढ़ें- मंत्रियों की गिरफ्तारी वाले बिल पर टीएमसी-सपा के बाद AAP भी JPC से बाहर, सरकार पर लगाए ये आरोप

गणेश चतुर्थी की तैयारियां और रेल सेवाएं
गणेश चतुर्थी को लेकर पूरे महाराष्ट्र में उत्सव का माहौल है। नागपुर का ऐतिहासिक चितर ओली बाजार रंग-बिरंगे गणेश प्रतिमाओं से सज चुका है। कई पीढ़ियों से जुड़े कारीगर पूरी मेहनत से मूर्तियां बना रहे हैं। वहीं, भारतीय रेलवे ने भी त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 21 अगस्त से 10 सितंबर तक 392 विशेष ट्रेन यात्राएं चलाने की घोषणा की है, ताकि लोगों को अपने घर और पूजा स्थलों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें- 'वोट चोरी' के आरोपों और मदरसा बोर्ड खत्म करने के मुद्दे पर विचार करेगा संघ! जोधपुर में होगी तीन दिवसीय शीर्ष बैठक

सरकार ने घोषित किया राज्य का उत्सव
इस साल महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक गणेशोत्सव को "महाराष्ट्र राज्य उत्सव" घोषित किया है। राज्य के संस्कृति मंत्री आशीष शेलार ने विधानसभा में बताया कि इस परंपरा की शुरुआत 1893 में लोकमान्य तिलक ने की थी। उन्होंने कहा कि यह पर्व सामाजिक, राष्ट्रीय, स्वतंत्रता, स्वाभिमान और भाषाई गौरव का प्रतीक है। आज भी यह उसी उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाता है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह इस उत्सव की सांस्कृतिक पहचान और वैश्विक महत्व को और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed