Maharashtra: NCP ने प्रवक्ता रूपाली ठोंबरे को थमाया नोटिस, मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर जागरूकता अभियान
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार भी अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी में पार्टनर हैं। अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी को मुंधवा इलाके में 40 एकड़ जमीन बेचने के लिए 300 करोड़ रुपये के सौदे ने राजनीतिक घमासान मचा दिया है। क्योंकि यह जमीन सरकार की है और इसमें आवश्यक स्टाम्प शुल्क माफ़ कर दिया गया था। इसके अलावा, विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि इस जमीन की कीमत 1800 करोड़ रुपये है।
NCP ने अपनी प्रवक्ता रूपाली ठोंबरे को थमाया नोटिस
मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर जागरूकता फैलाने की पहल
पति ने पकड़ा पत्नी का अफेयर, फिर की गला घोंटकर हत्या; प्रेमी संग शव नदी में फेंका
महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और उसका शव नदी में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार, यह घटना बदलापुर इलाके की है। मृतक की पहचान किसन परमार (44) के रूप में हुई है। आरोपी महिला मनीषा परमार और उसका प्रेमी लक्ष्मण भोयर (36) फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
वरिष्ठ निरीक्षक किशोर शिंदे ने बताया कि मनीषा और लक्ष्मण पड़ोसी थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध था। जब किसन को अपनी पत्नी के इस अवैध संबंध के बारे में पता चला, तो उसने इसका विरोध किया। इसी बात पर दोनों ने किसन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, दोनों ने शव को बिस्तर में लपेटकर बदलापुर की नदी में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने गुरुवार रात शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (सबूत मिटाने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाशी में जुटी है।
ठाणे के एक बीएसयूपी (बेसिक सर्विसेज फॉर अर्बन पुअर) आवासीय भवन में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ, जब लिफ्ट की केबल टूटने से वह चौथी और पांचवीं मंजिल के बीच से नीचे आ गिरी। हादसे में एक गर्भवती महिला और दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। सभी को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। ठाणे नगर निगम की आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि फायर स्टेशन को घटना की कोई कॉल नहीं मिली, बल्कि सोशल मीडिया से सूचना मिली। इस बीच, भाजपा ने नगर आयुक्त से सभी बीएसयूपी इमारतों का तकनीकी और संरचनात्मक ऑडिट कराने की मांग की है।
मुंबई में एमएसआरटीसी बस में लगी आग, समय रहते 40 यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
मुंबई के माटुंगा इलाके में शनिवार शाम महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की ‘शिवशाही’ बस में अचानक आग लग गई। हादसा डॉ. बी.ए. रोड पर शाम करीब 6 बजे हुआ। बस में सवार करीब 30 से 40 यात्रियों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब 35 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन किसी यात्री को चोट नहीं आई। बस को पूरी तरह खाली करा दिया गया था। पुलिस और फायर ब्रिगेड मामले की जांच कर रहे हैं।