सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra Jeweller held for duping customers of crores by selling fake gold to them for bank loan

Maharashtra: ज्वैलर ने ठगी का निकाला अनोखा तरीका, नकली सोना देकर बैंक से लिया करोड़ों रुपये का लोन; गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीड Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 07 Nov 2025 03:21 PM IST
सार

पुलिस ने बताया कि एक मुखबिर ने पुलिस को पुणे में उदावंत की मौजूदगी के बारे में बताया। जिसके बाद बीड पुलिस की एक टीम ने उसकी नई दुकान पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

विज्ञापन
maharashtra Jeweller held for duping customers of crores by selling fake gold to them for bank loan
मुंबई पुलिस - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के बीड शहर के एक ज्वैलर को नकली सोना देकर बैंक से लोन निकालने और करीब 2.5 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस ज्वैलर ने नकली सोने की मदद से फर्जी आवेदन कर बैंक से लोन निकाले। आरोपी की पहचान विलास उदावंत के रूप में हुई है, जो बीड के पंडित नगर इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी ठगी को अंजाम देकर बीड में अपनी संपत्ति को बेचकर पुणे शहर के पास देहूगांव में रह रहा था। पुलिस ने इलाके में उसकी नई खुली ज्वेलरी की दुकान से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 18 किलो चांदी जब्त की है। 
Trending Videos


नकली सोने से बैंक लोन पास करवाए
पुलिस ने बताया कि उदावंत, जो पहले बीड में दुकान चलाता था, उसने लोगों को ठगने और जल्दी अमीर बनने के लिए एक स्कीम चलाई। पुलिस ने बताया कि 'आरोपी ज्वैलर ने नकली सोना देकर फर्जी ग्राहकों के नाम पर बैंक से लोन लिए। आरोपी कर्ज के लिए आवेदन एक बड़े सार्वजनिक सेक्टर बैंक की स्थानीय शाखा में भेज देता था। सिक्योरिटी के तौर पर वह नकली सोने का इस्तेमाल करता था। आरोपी ज्वैलर बैंक का सर्टिफाइड जांचकर्ता भी था और वही नकली सोने को असली बताकर बैंक के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था। इस तरीके से कथित तौर पर उसने कम से कम 16 नकली गोल्ड लोन पास करवाए।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ढाई करोड़ की ठगी का अनुमान
पुलिस का अनुमान है कि उसने इस तरीके से दो महीनों में लगभग 2.5 करोड़ रुपये जमा किए, जिसके बाद उसने बीड में अपनी प्रॉपर्टी बेच दी और शहर से भाग गया। पुलिस ने बताया कि एक मुखबिर ने पुलिस को पुणे में उदावंत की मौजूदगी के बारे में बताया। जिसके बाद बीड पुलिस की एक टीम ने उसकी नई दुकान पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम ने दुकान से 18 किलो चांदी बरामद की।

ये भी पढ़ें- चिंताजनक: लोगों को आत्महत्या करने के लिए उकसाया, ओपनएआई के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed