सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra News update Mumbai Nagpur pune Nasik politics crime education and other hindi news

Maharashtra: बिहार में लालू परिवार के संकट पर महाराष्ट्र तक चर्चा; ठाणे मॉब लिंचिंग के तीन दोषियों को उम्रकैद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 16 Nov 2025 05:19 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra News update Mumbai Nagpur pune Nasik politics crime education and other hindi news
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बिहार में जनादेश आने के बाद प्रदेश की राजनीति में नए सिरे से चर्चा का केंद्र बनीं रोहिणी आचार्य के बयान पर महाराष्ट्र से निर्वाचित सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है। एनसीपी-एससीपी सांसद सुले ने कहा, 'मैंने ऐसा कुछ न सुना है, न देखा है। लालू जी, राबड़ी देवी और मीसा जी भी संसद में मेरे साथ रही हैं। परिवार जानता है कि क्या सच है और क्या झूठ। हमारे बीच 30 वर्षों से परिवार जैसे रिश्ते रहे हैं। यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है।' बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा, 'वे इतने बड़े अंतर से कैसे हार गए? हमें भी आत्मचिंतन करने की जरूरत है। जीत का सारा श्रेय नीतीश जी को जाता है।'
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन


AIMIM नेता ने कहा- हर चीज की गंभीरता से जांच होनी चाहिए
रोहिणी आचार्य के बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा, 'लालू यादव के परिवार में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले उनकी बहू (तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी) ने भी आरोप लगाए थे कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। फिर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी परिवार से नाता तोड़ लिया। अब रोहिणी आचार्य ने भी ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहिणी आचार्य ने तो लालू यादव को अपनी किडनी भी दान कर दी थी। महागठबंधन और लालू यादव के परिवार में जो कुछ हो रहा है, उसे लोग देख रहे हैं... हर चीज की गंभीरता से जांच होनी चाहिए क्योंकि ये आरोप लगाने वाली कोई और नहीं, बल्कि उसी परिवार की बेटी है।'


मॉब लिंचिंग के तीन दोषियों को पांच साल बाद उम्रकैद
महाराष्ट्र में ठाणे की एक अदालत ने चोरी के संदेह में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने वाले तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीजी मोहिते ने शुक्रवार को दोषी पाए गए रामतेज उर्फ गव्य राम यादव (29), अमरजीत उर्फ छबी बिंद्राप्रसाद गुप्ता (29) और चिराग उर्फ कल्या शोभनाथ ठाकुर (31) पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 504 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत दोषी पाया। अदालत ने एक अन्य आरोपी शिवकुमार उर्फ लाला बिंदर लोध को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। दरअसल, छह मार्च 2021 के इस मामले में भाईंदर पूर्व के इंदिरा नगर इलाके में भीड़ ने चोरी के शक में 23 साल के सूरजभान ओमप्रकाश सोनी और विक्की उर्फ अभिषेक सिंह पर हमला किया था। इस हमले में सोनी की मौत हो गई थी।

अकासा और इंडिगो 25 दिसंबर से शुरू करेंगी नवी मुंबई से उड़ानें
अकासा और इंडिगो मुंबई से सटे नवी मुंबई के नए हवाई अड्डे से 25 दिसंबर से उड़ानें शुरू करेंगी। इंडिगो ने कहा, शुरुआत में 10 शहरों के लिए सेवा शुरू होगी। 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बने 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस हवाई अड्डे के पहले चरण के दौरान एक टर्मिनल को परिचालन में लाया जाएगा। इसकी सालाना 2 करोड़ यात्रियों को सेवा देने की क्षमता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्तूबर को नए हवाई अड्डे का उदघाटन किया था। इंडिगो ने कहा, शुरू में दिल्ली, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, गोवा, जयपुर, नागपुर, कोचिन और मंगलोर के लिए सेवा शुरू करेगी।

नासिक में दिखा संदिग्ध बैग, बम निरोधक दस्ता हुआ सक्रिय
राज्य की एक अन्य अहम घटना नासिक से सामने आई। यहां गोविंद नगर इलाके में एक संदिग्ध बैग देखे जाने के बाद बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। दरअसल, अंबड़ पुलिस को सूचना मिली कि गोविंद नगर इलाके में जॉगिंग ट्रैक के पास मुख्य सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति थर्मोकोल के डिब्बे में कुछ सामान छोड़कर चला गया है। शक था कि डिब्बे में कुछ विस्फोटक है, जिसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर पहुंचा। हालांकि, जांच के बाद उसमें कुछ नहीं मिला, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार (15 नवंबर) रात लगभग 9:30 बजे अंबड़ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोविंद नगर के मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति थर्मोकोल के डिब्बे में कुछ बिजली का सामान छोड़कर गया है और कहा है कि उसमें बम हो सकता है, अंबड़ थाने पुलिस कुछ ही मिनटों में टीम के साथ वहां पहुंची।

ट्रांसजेंडर समुदाय के जबरन धर्मांतरण का गिरोह चल रहा, भाजपा सांसद का आरोप

भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के अमरावती और यवतमाल जिलों में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का जबरन धर्मांतरण कराने वाला एक गिरोह चल रहा है। बोंडे ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि अमरावती के कुछ ट्रांसजेंडर जबरन धर्मांतरण की शिकायत लेकर उनके पास आए थे, जिससे समुदाय में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि कुछ पीड़ितों ने कुंभ मेले (इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित) में एक अनुष्ठान के माध्यम से हिंदू धर्म में वापसी की। बोंडे ने कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस मुद्दे से अवगत कराएंगे और मामले में तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की।

उद्धव ठाकरे 'बाल ठाकरे स्मारक ट्रस्ट' के अध्यक्ष नियुक्त

महाराष्ट्र सरकार ने बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक सार्वजनिक ट्रस्ट का पुनर्गठन किया है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का स्मारक मुंबई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क स्थित महापौर बंगले में बनाया जा रहा है। सरकार ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी कर बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे को चार अन्य सदस्यों के साथ ट्रस्ट में नियुक्त किया, जो स्मारक के निर्माण की देखरेख कर रहा है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, पूर्व मंत्री सुभाष देसाई को ट्रस्ट का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे, जो विधायक और पूर्व मंत्री हैं, को सदस्य बनाया गया है। ट्रस्ट में विधायक पराग अलवानी और पूर्व विधायक शिशिर शिंदे भी सदस्य होंगे। ट्रस्ट में पांच पदेन सदस्य भी शामिल होंगे, जिनमें महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (शहरी विकास-II), प्रमुख सचिव (कानून एवं न्यायपालिका), बृहन्मुंबई नगर निगम आयुक्त, और सामान्य निकाय द्वारा निर्वाचित सदस्यों के लिए दो पद आरक्षित। अध्यक्ष और सदस्यों सुभाष देसाई तथा आदित्य ठाकरे का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा, जबकि अलवानी और शिंदे तीन वर्ष के लिए नियुक्त हुए हैं।

25 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश में दो गिरफ्तार

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर कथित तौर पर पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता बनकर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक संयुक्त उप-पंजीयक को धमकाने और उनसे 25 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने का आरोप है। पीड़ित के अनुसार, तीन लोगों ने उसके वरिष्ठ अधिकारियों से उसके खिलाफ अपमानजनक शिकायतें कीं, मीडिया में उसके बारे में गलत जानकारी फैलाई और 25 लाख रुपये न देने पर उसे निलंबित करवाने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर, पुलिस के जबरन वसूली विरोधी दस्ते ने जाल बिछाया और शुक्रवार को कलवा इलाके में एक रेस्टोरेंट के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जब उसने कथित तौर पर वसूली के 20 लाख रुपये लिए थे। पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी को ठाणे जिले के मीरा भयंदर से हिरासत में लिया गया है। 

नवजात बच्चे को 5 लाख रुपये में बेचने की कोशिश, मां समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई के शिवाजी नगर-गोवंडी इलाके में रविवार को मां समेत पांच लोगों पर नवजात बच्चे को कथित तौर पर 5 लाख रुपये में बेचने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गोवंडी के एक नर्सिंग होम में 21 वर्षीय अविवाहित महिला ने समय से पहले बच्चे को जन्म दिया था।

पुलिस ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता बीनू वर्गीस ने नवजात बच्चे को बेचे जाने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद देवनार पुलिस स्टेशन की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने नर्सिंग होम के मालिक डॉ. कयामुद्दीन खान, कर्मचारी अनीता पोपट सावंत, बच्चे की मां, एजेंट शमा और शिशु को खरीदने की कोशिश कर रही दर्शना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नर्सिंग होम के और भी कर्मचारियों के इसमें शामिल होने का संदेह है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed