Maharashtra: बिहार में लालू परिवार के संकट पर महाराष्ट्र तक चर्चा; ठाणे मॉब लिंचिंग के तीन दोषियों को उम्रकैद
Mumbai, Maharashtra | On Rohini Acharya’s statement, NCP-SCP MP Supriya Sule says, "I haven't heard or seen anything like this. Lalu Ji, Rabri Devi, and even Misa Ji have been with me in Parliament. The family knows what's true and what's not. We've had family-like relations for… pic.twitter.com/dljwRfnnKR
— ANI (@ANI) November 16, 2025
AIMIM नेता ने कहा- हर चीज की गंभीरता से जांच होनी चाहिए
रोहिणी आचार्य के बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा, 'लालू यादव के परिवार में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले उनकी बहू (तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी) ने भी आरोप लगाए थे कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। फिर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी परिवार से नाता तोड़ लिया। अब रोहिणी आचार्य ने भी ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहिणी आचार्य ने तो लालू यादव को अपनी किडनी भी दान कर दी थी। महागठबंधन और लालू यादव के परिवार में जो कुछ हो रहा है, उसे लोग देख रहे हैं... हर चीज की गंभीरता से जांच होनी चाहिए क्योंकि ये आरोप लगाने वाली कोई और नहीं, बल्कि उसी परिवार की बेटी है।'
Mumbai, Maharashtra | On Rohini Acharya’s statement, AIMIM leader Waris Pathan says, "This is not the first time such a thing has happened in Lalu Yadav's family. Earlier, his daughter-in-law (Tej Pratap Yadav's ex-wife) had made accusations that she was harassed. Then his elder… pic.twitter.com/m1AmDaP0JY
— ANI (@ANI) November 16, 2025
मॉब लिंचिंग के तीन दोषियों को पांच साल बाद उम्रकैद
महाराष्ट्र में ठाणे की एक अदालत ने चोरी के संदेह में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने वाले तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीजी मोहिते ने शुक्रवार को दोषी पाए गए रामतेज उर्फ गव्य राम यादव (29), अमरजीत उर्फ छबी बिंद्राप्रसाद गुप्ता (29) और चिराग उर्फ कल्या शोभनाथ ठाकुर (31) पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 504 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत दोषी पाया। अदालत ने एक अन्य आरोपी शिवकुमार उर्फ लाला बिंदर लोध को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। दरअसल, छह मार्च 2021 के इस मामले में भाईंदर पूर्व के इंदिरा नगर इलाके में भीड़ ने चोरी के शक में 23 साल के सूरजभान ओमप्रकाश सोनी और विक्की उर्फ अभिषेक सिंह पर हमला किया था। इस हमले में सोनी की मौत हो गई थी।
अकासा और इंडिगो मुंबई से सटे नवी मुंबई के नए हवाई अड्डे से 25 दिसंबर से उड़ानें शुरू करेंगी। इंडिगो ने कहा, शुरुआत में 10 शहरों के लिए सेवा शुरू होगी। 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बने 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस हवाई अड्डे के पहले चरण के दौरान एक टर्मिनल को परिचालन में लाया जाएगा। इसकी सालाना 2 करोड़ यात्रियों को सेवा देने की क्षमता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्तूबर को नए हवाई अड्डे का उदघाटन किया था। इंडिगो ने कहा, शुरू में दिल्ली, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, गोवा, जयपुर, नागपुर, कोचिन और मंगलोर के लिए सेवा शुरू करेगी।
राज्य की एक अन्य अहम घटना नासिक से सामने आई। यहां गोविंद नगर इलाके में एक संदिग्ध बैग देखे जाने के बाद बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। दरअसल, अंबड़ पुलिस को सूचना मिली कि गोविंद नगर इलाके में जॉगिंग ट्रैक के पास मुख्य सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति थर्मोकोल के डिब्बे में कुछ सामान छोड़कर चला गया है। शक था कि डिब्बे में कुछ विस्फोटक है, जिसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर पहुंचा। हालांकि, जांच के बाद उसमें कुछ नहीं मिला, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार (15 नवंबर) रात लगभग 9:30 बजे अंबड़ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोविंद नगर के मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति थर्मोकोल के डिब्बे में कुछ बिजली का सामान छोड़कर गया है और कहा है कि उसमें बम हो सकता है, अंबड़ थाने पुलिस कुछ ही मिनटों में टीम के साथ वहां पहुंची।
#WATCH | Nashik, Maharashtra | BDDS (Bomb Detection and Disposal Squad) and Dog squad reached the spot after a suspicious bag was spotted in the Govind Nagar area. Police say that nothing suspicious was recovered. pic.twitter.com/2RucK0azmQ
— ANI (@ANI) November 15, 2025
ट्रांसजेंडर समुदाय के जबरन धर्मांतरण का गिरोह चल रहा, भाजपा सांसद का आरोप
उद्धव ठाकरे 'बाल ठाकरे स्मारक ट्रस्ट' के अध्यक्ष नियुक्त
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, पूर्व मंत्री सुभाष देसाई को ट्रस्ट का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे, जो विधायक और पूर्व मंत्री हैं, को सदस्य बनाया गया है। ट्रस्ट में विधायक पराग अलवानी और पूर्व विधायक शिशिर शिंदे भी सदस्य होंगे। ट्रस्ट में पांच पदेन सदस्य भी शामिल होंगे, जिनमें महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (शहरी विकास-II), प्रमुख सचिव (कानून एवं न्यायपालिका), बृहन्मुंबई नगर निगम आयुक्त, और सामान्य निकाय द्वारा निर्वाचित सदस्यों के लिए दो पद आरक्षित। अध्यक्ष और सदस्यों सुभाष देसाई तथा आदित्य ठाकरे का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा, जबकि अलवानी और शिंदे तीन वर्ष के लिए नियुक्त हुए हैं।
25 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश में दो गिरफ्तार
नवजात बच्चे को 5 लाख रुपये में बेचने की कोशिश, मां समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता बीनू वर्गीस ने नवजात बच्चे को बेचे जाने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद देवनार पुलिस स्टेशन की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने नर्सिंग होम के मालिक डॉ. कयामुद्दीन खान, कर्मचारी अनीता पोपट सावंत, बच्चे की मां, एजेंट शमा और शिशु को खरीदने की कोशिश कर रही दर्शना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नर्सिंग होम के और भी कर्मचारियों के इसमें शामिल होने का संदेह है।