सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Politics: NCP SP Sharad Pawar on Sunetra Pawar as New Deputy cm oath and NCP merger; Mahayuti govt

NCP Merger: 'पूरी होनी चाहिए अजित की इच्छा', एनसीपी के विलय पर शरद पवार का बड़ा बयान; 12 फरवरी को होना था एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारामती Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 31 Jan 2026 09:32 AM IST
विज्ञापन
सार

Sharad Pawar On NCP Merger: एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार ने एनसीपी के विलय पर कहा कि दोनों गुटों को एकजुट करना उनके दिवंगत भतीजे अजित पवार की इच्छा थी और यह 12 तारीख (फरवरी) को तय था। वहीं सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेने के सवाल पर कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Maharashtra Politics: NCP SP Sharad Pawar on Sunetra Pawar as New Deputy cm oath and NCP merger; Mahayuti govt
शरद पवार, एनसीपी-एसपी प्रमुख - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की खबरों के बीच एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बारामती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला। बता दें कि, दोनों नेताओं (शरद पवार और अजित पवार) 17 जनवरी को गोविंदबाग में एक बैठक की थी।
Trending Videos

 




अजित की इच्छा पूरी होनी चाहिए- शरद पवार
वरिष्ठ नेता ने आगे दावा किया कि दोनों गुटों को एकजुट करना उनके दिवंगत भतीजे अजित पवार की इच्छा थी, और वे इस बारे में आशावादी थे। उन्होंने कहा, 'अब हमें लगता है कि उनकी इच्छा पूरी होनी चाहिए। अजित पवार, शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल ने दोनों गुटों के विलय के बारे में बातचीत शुरू की थी। विलय की तारीख भी तय हो गई थी - यह 12 तारीख (फरवरी) को तय था। दुर्भाग्य से, अजित उससे पहले ही हमें छोड़कर चले गए।'
 

'मुझे शपथ ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं'
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या पवार परिवार से कोई इस समारोह में शामिल होगा, तो उन्होंने कहा, 'हमें शपथ ग्रहण के बारे में नहीं पता। हमें इसके बारे में खबरों से पता चला। मुझे शपथ ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं है।' उन्होंने कहा कि यह फैसला एनसीपी ने लिया होगा। उन्होंने आगे कहा, 'प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे जैसे कुछ लोगों ने पहल की। इन लोगों ने शायद कुछ तय किया होगा।'
यह भी पढ़ें - Maharashtra: बेटे पार्थ संग मुंबई पहुंचीं सुनेत्रा पवार, आज बनेंगी महाराष्ट्र की पहली महिला उप मुख्यमंत्री

'दोनों दलों के साथ मिलकर काम करने पर होना था फैसला'
वहीं प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे द्वारा 'जल्दबाजी में लिए गए फैसलों' के बारे में पूछे जाने पर, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'मुझे जो पता है वह यह है कि हमारी पार्टी (एनसीपी-एससीपी) और अजित पवार की पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर काम करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और इस पर जल्द ही फैसला लिया जाना था। हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना (अजित पवार का निधन) घटित हो गई।'

क्या एनडीए का हिस्सा बनेंगे शरद पवार?
वहीं शरद पवार से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या एनसीपी के दोनों गुटों के विलय की स्थिति में वह एनडीए का हिस्सा बनने पर विचार करेंगे, तो शरद पवार ने साफ कहा कि, 'यह सब आपकी तरफ (मीडिया) चल रहा है, यहां ऐसा कुछ भी नहीं है।' 

भतीजे अजित पवार को लेकर हुए भावुक
इसी दौरान शरद पवार ने दिवंगत नेता अजित पवार को याद करते हुए भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि अजित पवार एक सक्षम और समर्पित नेता थे, जो लोगों की समस्याओं को गहराई से समझते थे और हमेशा न्याय दिलाने के लिए काम करते थे। शरद पवार के मुताबिक, बारामती की जनता ने हमेशा अजित पवार का साथ दिया और वे अपनी जिम्मेदारियों में कभी पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि उनके निधन से सभी को गहरा सदमा लगा है, लेकिन अब जो स्थिति बनी है, उसमें मजबूती से आगे बढ़ना जरूरी है।

यह भी पढ़ें - Maharashtra: फडणवीस बोले- मैं उपमुख्यमंत्री पद के लिए NCP और पवार परिवार के फैसले का समर्थन करूंगा

नई पीढ़ी उनकी विरासत को आगे बढ़ाएगी- शरद पवार
शरद पवार ने आगे कहा कि, 'हमें लोगों के दुख-दर्द को कम करने के लिए काम करना होगा और उन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ाना होगा, जिनके साथ उन्होंने सेवा की।' उन्होंने भरोसा जताया कि उनके परिवार की नई पीढ़ी जरूर उनकी विरासत और कार्यशैली को आगे बढ़ाएगी।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed