{"_id":"68c5c84eb0fed2ef720f7be3","slug":"maharashtra-updates-mumbai-airport-mns-anger-nagpur-palghar-pune-education-politics-crime-and-other-news-in-h-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: मराठी के कथित अपमान पर MNS कार्यकर्ता भड़के; फर्जी पासपोर्ट के साथ नेपाली-बांग्लादेशी गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: मराठी के कथित अपमान पर MNS कार्यकर्ता भड़के; फर्जी पासपोर्ट के साथ नेपाली-बांग्लादेशी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन

महाराष्ट्र की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराष्ट्र में राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और उसकी फिल्म शाखा ने नवी मुंबई के वाशी स्थित एक मल्टीप्लेक्स के बाहर मराठी भाषा के कथित अपमान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मनसे नेता सचिन कदम ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीवीआर आईनॉक्स थिएटर के प्रबंधन से शिकायत की कि उनके मूवी जॉकी चैटबॉट डिस्प्ले बोर्ड और मोबाइल ऐप पर मराठी विकल्प या तो गायब था या आखिरी स्थान पर था। मनसे ने इसे मराठी भाषा का अपमान बताया। कदम का दावा है कि प्रबंधन ने सुधार कर माफी मांगी।
फर्जी पासपोर्ट के साथ नेपाली-बांग्लादेशी गिरफ्तार
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नेपाली नागरिक और एक बांग्लादेशी निवासी को फर्जी भारतीय पासपोर्ट इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। साहार पुलिस के अनुसार, 29 वर्षीय कृष्णा मर्पन तामांग (नेपाल) और 67 वर्षीय निरंजन नाथ सुबल चंद्रनाथ (बांग्लादेश) ने कोलकाता में जाली दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाए थे और इनसे कई देशों की यात्रा की थी। शुक्रवार को निरंजन नाथ मस्कट से लौटे तो दस्तावेजों में गड़बड़ी पकड़ में आई। पूछताछ में फर्जीवाड़ा कबूल किया। तामांग उड़ान भरने की तैयारी में पकड़ा गया। दोनों पर भारतीय दंड संहिता व पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।

Trending Videos
फर्जी पासपोर्ट के साथ नेपाली-बांग्लादेशी गिरफ्तार
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नेपाली नागरिक और एक बांग्लादेशी निवासी को फर्जी भारतीय पासपोर्ट इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। साहार पुलिस के अनुसार, 29 वर्षीय कृष्णा मर्पन तामांग (नेपाल) और 67 वर्षीय निरंजन नाथ सुबल चंद्रनाथ (बांग्लादेश) ने कोलकाता में जाली दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाए थे और इनसे कई देशों की यात्रा की थी। शुक्रवार को निरंजन नाथ मस्कट से लौटे तो दस्तावेजों में गड़बड़ी पकड़ में आई। पूछताछ में फर्जीवाड़ा कबूल किया। तामांग उड़ान भरने की तैयारी में पकड़ा गया। दोनों पर भारतीय दंड संहिता व पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन