Maharashtra Updates: बॉम्बे हाईकोर्ट बम धमकी मामले में एफआईआर; राज्य सरकार ने बढ़ाया मिशन वात्सल्य का दायरा


महाराष्ट्र सरकार ने मिशन वात्सल्य का दायरा बढ़ाया
महाराष्ट्र सरकार ने सभी विधवाओं, एकल और परित्यक्त महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए अपनी मिशन वात्सल्य योजना का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि सरकार अब जिला स्तर पर शिविर और आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विधवाओं और एकल महिलाओं को सरकार आपके द्वार पहल के तहत विभिन्न राज्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। मिशन वात्सल्य का विस्तार महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा तथा महाराष्ट्र की सभी एकल महिलाओं को राहत प्रदान करेगा। यह योजना कोविड-19 महामारी के दौरान उन बच्चों के साथ-साथ विधवा महिलाओं को सहायता देने के लिए शुरू की गई थी, जिन्होंने इस बीमारी के कारण अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था।
मुंबई में ब्रिटिशकालीन एल्फिंस्टन ब्रिज को गिराने का काम शुरू
मुंबई के परेल और प्रभादेवी को जोड़ने वाला ब्रिटिशकालीन एल्फिंस्टन रोड ओवर ब्रिज (ROB) शुक्रवार शाम से तोड़ना शुरू हुआ। यह पुल 100 साल से अधिक पुराना था और अब इसे सेवरी-वर्ली एलिवेटेड कनेक्टर परियोजना के तहत आधुनिक दो-मंजिला पुल से बदला जाएगा। नया पुल पूर्व-पश्चिम कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा। पहले स्तर पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर रोड से सेनापति बापट रोड तक 2+2 लेन और दूसरे स्तर पर MTHL से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक 2+2 लेन होगी। यातायात पुलिस ने वैकल्पिक योजना बनाई है ताकि दादर, लोअर परेल आदि क्षेत्रों में जाम कम हो।
मुंबई ट्रेन विस्फोट : बरी व्यक्ति ने गलत तरीके से कैद करने पर मांगा नौ करोड़ रुपये का मुआवजा#WATCH Mumbai: Demolition of Elphinstone Bridge at Prabhadevi railway station begins.
The Mumbai Metropolitan Region Development Authority (MMRDA) will demolish the Elphinstone Bridge and construct a new Elphinstone flyover and Sewri-Worli elevated connector flyover in its… pic.twitter.com/8H6142kEW7 — ANI (@ANI) September 12, 2025
2006 के मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में निचली अदालत से बरी इकलौते आरोपी अब्दुल वाहिद शेख ने गलत कैद और हिरासत में यातना के लिए 9 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। बाकी आरोपियों को जुलाई में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था। अब्दुल वाहिद शेख ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग के समक्ष दायर अपनी याचिकाओं में पुनर्वास के लिए सहायता का भी अनुरोध किया। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते की ओर से गिरफ्तार किए जाने के 9 साल बाद 2015 में विशेष अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। उनके आवेदन में कहा गया है कि कारावास अवधि ने उनके करियर और व्यक्तिगत जीवन को अपूरणीय क्षति पहुंचाई और हिरासत में क्रूर यातना से उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो गईं। आतंकवादी के कलंक ने रिहाई के बाद उनके लिए रोजगार पाना मुश्किल बना दिया। उन्होंने बताया कि वह स्कूल शिक्षक के रूप में काम कर रहे। उन पर इलाज और रहने के खर्च के लिए 30 लाख रुपये का कर्ज भी था। याचिका में कहा है कि उन्होंने नैतिक कारणों से 10 साल तक मुआवजा नहीं मांगा, क्योंकि उनके सह-आरोपियों को दोषी ठहराया जा चुका था।
शिवसेना सांसद की अपील- पाकिस्तान से मैच का बहिष्कार करे भारत
महाराष्ट्र से निर्वाचित शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दुबई में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच का विरोध किया। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मैच रद्द कराने की अपील की। प्रियंका ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर से पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या हुई। 26 महिलाएं विधवा हुईं। भारत ने तब संकल्प लिया था कि पाकिस्तान के आतंकवाद खत्म करने तक न संवाद होगा, न व्यापार। पाकिस्तानी क्रिकेटर सोशल मीडिया पर भारत और ऑपरेशन सिंदूर का अपमान करते हैं। ऐसे में क्रिकेट के रिश्ते रखना भी गलत है। उन्होंने अमेरिका से देशवासियों से अपील की कि पाकिस्तान से मैच का बहिष्कार करें।
#WATCH | USA | Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "India-Pakistan cricket match has been scheduled for 14 September in Dubai, as part of the Asia Cup. I had raised this issue in the Parliament because when I, as part of the Parliamentary delegation in the aftermath of… pic.twitter.com/CAiA9msuFu
— ANI (@ANI) September 12, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपा नेता अजित पवार ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बारे में उचित मंच पर फैसला लिया गया है। उन्होंने इस मुद्दे पर अलग राय होने की बात भी स्वीकार की। पवार ने कहा, देश की आबादी 140 करोड़ है। इतने विशाल देश में क्रिकेट मैच को लेकर मतभेद होना स्वाभाविक है। कुछ लोगों को लग सकता है कि चूंकि दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं, इसलिए मैच नहीं होना चाहिए। वहीं, कुछ लोग इस खेल का समर्थन भी कर सकते हैं। एनसीपी नेता ने दावा किया कि उन्हें जानकारी है कि मैच निर्धारित समय पर होगा और उचित स्तर पर इस बारे में फैसला लिया गया है।
पाकिस्तानियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के आरोप में दो लोगों हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नागपुर के कामठी में दो लोगों को पाकिस्तानी नागरिकों वाले व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने पर हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक 42 वर्षीय शिक्षक और एक 40 वर्षीय कारोबारी को सुबह 9 बजे उनके घर से हिरासत में लिया गया था। 9 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। अधिकारी ने बताया कि उनके फोन जब्त कर लिए गए हैं, लेकिन फिलहाल उनके खिलाफ कोई आपत्तिजनक सबूत नहीं मिला है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वे दोनों ग्रुप में ज्यादा एक्टिव नहीं थे।