सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime and other News in Hindi

Maharashtra: मुंबई एयरपोर्ट के फैसले पर BAOA ने जताई आपत्ति; स्टेशनरी कंपनी के ज्वाइंट एमडी से ₹13 लाख की ठगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 11 Jul 2025 10:39 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

मुंबई एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) ने 31 जुलाई तक निजी जेट विमानों की पार्किंग बंद करने का फैसला किया है, जिससे बिजनेस एयरक्राफ्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन (बीएओए) ने आपत्ति जताई है। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे नियम गैर-व्यावहारिक हैं और वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं दी गई है।

loader
Trending Videos


रिश्वत लेते नगर निगम अधिकारी गिरफ्तार
बीड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी को सड़क कार्यों के बिल को मंजूरी देने के लिए कथित तौर पर छह लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा। एसीबी के अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और माजलगांव नगर परिषद के मुख्य अधिकारी चंद्रकांत चव्हाण (35) को गुरुवार को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चव्हाण ने क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रुपये का बिल मंजूर करने के लिए 12 लाख रुपये की मांग की थी। आरोपी अधिकारी को रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसके घर की भी तलाशी ली, लेकिन परिसर में कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुंबई-आगरा राजमार्ग पर टैंकर ने कार को टक्कर मार दी, चार लोगों की मौत
नासिक में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टैंकर ने एक कार को टक्कर मार दी। इससे चार लोगों की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर को मुंडेगांव शिवार के पास व्यस्त मार्ग पर हादसा हुआ। मुंबई के अंधेरी निवासी एक परिवार के तीन सदस्य शेनवाड़ स्थित मौली बाबा रामदास मठ में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कार से घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि रासायनिक पदार्थ ले जा रहे एक टैंकर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे तीनों और उनके चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर के कारण टैंकर पलट गया। मृतकों की पहचान नित्यानंद सावंत (62), विद्या सावंत (65), वीणा सावंत (68) और कार चालक दत्ताराम अंबाले (42) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि कार के क्षतिग्रस्त मलबे से क्रेन की मदद से उनके शव निकाले गए।

गुरु पूर्णिमा के मौके पर वंदे मातरम् संगठन के कई कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल
गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर पुणे की वंदे मातरम् संगठन के कई कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल हो गए। यह शामिलीकरण महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में हुआ। यह कार्यक्रम ठाणे के आनंद आश्रम (शिवसेना मुख्यालय) में आयोजित किया गया था। इस दौरान शिंदे ने अपने गुरु आनंद दिघे और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शिंदे ने कहा कि गुरु का मार्गदर्शन जीवन की सबसे बड़ी ताकत होता है, और आज जो भी हम कर पा रहे हैं, वह अपने गुरुओं के आशीर्वाद और विचारों की वजह से ही संभव है। यह कार्यक्रम शिवसेना के विस्तार और जनसंपर्क के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

कबाड़ी से दुनिया के सात अजूबों के निर्माण की पहल
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ के पिंपल सौदागर में "वेस्ट टू वंडर वर्ल्ड" नाम का एक थीम पार्क बनवाया जा रहा है। निर्माण कार्य परियोजना में कबाड़ और बेकार पड़ी सामग्रियों को स्थायी कलाकृतियों का इस्तेमाल कर इन्हें मनोरंजक स्थलों में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। इस पार्क का विकास पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (पीसीएमसी) द्वारा किया जा रहा है और इसमें दुनिया के सात अजूबों सहित कई ऐतिहासिक स्मारकों के पुनर्निर्माण प्रदर्शित किए जाएंगे।

पुणे में तीन साल में कुत्तों के काटने के 65,000 मामले दर्ज
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि 2022 से पुणे शहर में कुत्तों के काटने की 65,000 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं और पिछले दो वर्षों में एक लाख से अधिक कुत्तों की नसबंदी की गई है। विधान परिषद में गुरुवार को भाजपा एमएलसी अमित गोरखे ने पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में कुत्तों के खतरे और इससे निपटने वाली एजेंसियों का मुद्दा उठाया। इस पर सामंत ने कहा कि 2022 में पुणे में कुत्तों के काटने के 16,569 मामले सामने आए, इसके बाद 2023 में 22,945 और 2024 में 25,899 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि 2023-24 में 57,852 कुत्तों और 2024-25 में 56,511 कुत्तों की नसबंदी की गई। एनसीपी के इदरीस नाइकवाड़ी ने कहा कि अभियान के दौरान पहचान के लिए नसबंदी किए गए कुत्तों को टैग किया जाना चाहिए।

मुंबई में प्रतिबंधित सामान के साथ 8 गिरफ्तार
मुंबई कस्टम विभाग ने बीते तीन दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 33.355 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 33.35 करोड़ रुपये बताई गई है। इस मामले में 6 अलग-अलग केसों में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि हाइड्रोपोनिक खेती वह तरीका है जिसमें पौधों को बिना मिट्टी के, सिर्फ पानी और खनिजों से उगाया जाता है। इससे तैयार किया गया गांजा ज्यादा असरदार और महंगा होता है।

कैसे हुई गिरफ्तारी?
मुंबई कस्टम के मुताबिक, 8 जुलाई से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर ये कार्रवाई की गई। पहली गिरफ्तारी बुधवार तड़के हुई, जहां एक यात्री के ट्रॉली बैग से 5.024 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा प्लास्टिक की पैकिंग में वैक्यूम सील करके छिपाया गया था। एक अन्य यात्री से 2.425 करोड़ का गांजा पकड़ा गया। बुधवार को बैंकॉक से आए एक यात्री के पास से 2.481 किलो गांजा मिला। उसी दिन बैंकॉक से आए दो अन्य यात्रियों के पास से 11.891 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत 11.891 करोड़ रुपये आंकी गई।

रिटायर्ड कर्मचारी से 78.6 लाख रुपये की ठगी
छत्रपति संभाजीनगर में दो ठगों ने एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को पुलिस अधिकारी बनकर ₹78.6 लाख की ठगी कर ली। ठगों ने उनकी पत्नी के खाते में आतंकियों से पैसे आने की झूठी कहानी बताई और पैसे ट्रांसफर करवा लिए। मामला दर्ज कर जांच जारी है।
 

लोनावला और कर्जत के बीच पटरी से उतरी मालगाड़ी
महाराष्ट्र के लोनावला और कर्जत के बीच घाट सेक्शन में मंकी हिल स्टेशन के पास आज एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिसकी वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, जबकि लोकल ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है। मामले में मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि मरम्मत का काम जारी है।

महाराष्ट्र में आज मिले कोविड-19 के सात नए मामले
महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के सात मामले सामने आए, जिससे इस साल 1 जनवरी से अब तक राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,620 हो गई है। वहीं राज्य में पिछले शनिवार से कोई मौत नहीं हुई है, जिससे साल की शुरुआत से अब तक राज्य में मृतकों की संख्या 41 हो गई है, जिनमें से 40 अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में से चार मुंबई से, दो पुणे से और एक नागपुर से है। 1 जनवरी से अब तक कुल 2,532 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक 35,516 लोगों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में कोविड-19 के कुल मामले 1,039 हैं, जिनमें से 551 जून में और 47 जुलाई में सामने आए हैं।

मुंबई कस्टम ने कछुए-खरगोश के साथ तस्करों को दबोचा
मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-III के हवाई अड्डा आयुक्तालय के अधिकारियों ने तीन मीरकैट, दो ग्रेट बिल्ड पैरट, दो सुमंत्रन धारीदार खरगोश और एक इंडोचाइनीज बॉक्स कछुआ बरामद किया है; सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
 

स्टेशनरी कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक से 13 लाख रुपये की ठगी
एक प्रमुख स्टेशनरी उत्पाद कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक से अज्ञात साइबर जालसाजों ने 13.26 लाख रुपये की ठगी की। जालसाजों ने उनके कॉर्पोरेट कार्ड, ईमेल आईडी और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों तक पहुंच प्राप्त कर ली और ऑनलाइन खरीदारी की। मामले में अधिकारी ने बताया कि यह घटना 3 जुलाई को तब सामने आई जब संयुक्त प्रबंध निदेशक के सहायक ने ऑनलाइन धोखाधड़ी, ठगी और छद्म पहचान की शिकायत लेकर मध्य क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन का रुख किया।

अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि संयुक्त प्रबंध निदेशक के पास एक अमेरिकन एक्सप्रेस कॉर्पोरेट कार्ड है जो उनके मोबाइल फोन और ईमेल आईडी से जुड़ा है और इसका इस्तेमाल वह या उनके सहायक किसी भी तरह की खरीदारी के लिए करते हैं। उन्होंने कहा, '1 जुलाई को, जब संयुक्त प्रबंध निदेशक कार्यालय में थे, उनके सहायक ने देखा कि अमेजन प्लेटफ़ॉर्म से कार्ड के जरिए क्रमशः 11,713 रुपये, 884 रुपये, 45,435 रुपये और 41,843 रुपये की कई ऑनलाइन खरीदारी की गई थी। पूछने पर, संयुक्त प्रबंध निदेशक ने अपने सहायक को बताया कि उन्होंने कोई खरीदारी नहीं की।'

अधिकारी ने बताया कि चूंकि कॉर्पोरेट कार्ड का इस्तेमाल पिछले सहायक और दो अन्य लोग भी कर सकते थे, इसलिए उनसे भी पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने कोई खरीदारी करने से इनकार कर दिया। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कॉर्पोरेट कार्ड से खरीदारी इस साल फरवरी में की गई थी, जब इसकी समय सीमा समाप्त हो गई थी और इसे एक नए कार्ड नंबर से बदल दिया गया था। उन्होंने आगे कहा, 'साइबर पुलिस ने कार्ड और उसके पासवर्ड तक अनधिकृत पहुंच के जरिए खरीदारी करने के आरोप में अज्ञात धोखेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed