Maharashtra News: अधिक किराया वसूलने पर कैब संचालकों पर कार्रवाई; फार्मा फैक्टरी गैस रिसाव में अफसरों पर केस

बारिश के दौरान मुंबई में ऐप आधारित कैबों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कैब संचालकों ने भारी बारिश के दौरान अधिक अधिभार लगाया था और अपने किराये में कई गुना वृद्धि की थी। मामले में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कम से कम 147 एप-आधारित कैब ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिनमें से 36 को यात्रियों से अत्यधिक किराया वसूलते हुए पाया गया। कैब कंपनियों के खिलाफ परिवहन संकट का फायदा उठाकर किराया बढ़ाने की कई शिकायतें सामने आईं। कुछ मामलों में, जो किराया आमतौर पर 200 रुपये होता है, वह कई गुना बढ़कर 600-800 रुपये तक पहुंच गया। शिकायतों पर मंत्री सरनाईक ने मोटर परिवहन विभाग को ऐसी कैब सेवाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। दो दिनों में परिवहन विभाग और पुलिस ने 147 ऐप-आधारित कैब सेवाओं के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें से 36 कैब ऑपरेटरों ने मुंबई और उपनगरों में यात्रियों से ज्यादा पैसे वसूले थे।

पालघर फार्मा इकाई में गैस रिसाव मामले में कंपनी के चार अधिकारियों पर मुकदमा
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक दवा कारखाने में नाइट्रोजन गैस रिसाव के एक दिन बाद पुलिस ने शुक्रवार को कंपनी के चार वरिष्ठ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस घटना में चार श्रमिकों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। बोईसर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि फार्मा कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है और अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। गुरुवार दोपहर मुंबई से लगभग 130 किलोमीटर दूर बोईसर औद्योगिक एस्टेट के प्लॉट संख्या 13 पर स्थित मेडली फार्मा में नाइट्रोजन रिएक्शन टैंक से दोपहर 2.30 से 3 बजे के बीच गैस लीक हुई, जिससे छह कर्मचारी गंभीर रूप से प्रभावित हुए। श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चार की मौत हो गई।
मंत्री नितेश राणे कंकावली में जुए पर छापेमारी करने पहुंचे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री नितेश राणे कंकावली में जुआ खेलने की खबर मिलने पर छापेमारी करने पहुंचे। सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली में एक 'मटका' जुआ अड्डे पर पहुंचे नितेश राणे को अचानक देखकर संचालकों के बीच हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा में कंकावली का प्रतिनिधित्व करने वाले राणे संरक्षक मंत्री भी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 12 लोगों को हिरासत में लिया गया। इस मामले में कानून की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुणे में तीन मजदूरों की मौत
पिंपरी चिंचवाड़ के निगडी इलाके में भूमिगत बीएसएनएल ऑप्टिकल फाइबर डक्ट में बीते 15 अगस्त को दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत के बाद पुणे पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रमेश शिवाजी पाटिल (46) को भूमिगत डक्ट नेटवर्क के माध्यम से ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का ठेका दिया गया था। डक्ट चैंबर कई दिनों तक सील रखा गया, इसके बावजूद बिना सुरक्षा जांच के उसे दोबारा खोला गया। सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए ठेकेदार पाटिल ने अप्रशिक्षित श्रमिकों को तैनात किया। पुलिस के मुताबिक चिंचवाड़ निवासी लखन असरुबा धावरे (35) और दत्तात्रेय विजयकुमार होनाले (35) तथा बिजलीनगर निवासी साहेबराव संभाजी गिरशेटे (35) को डक्ट में भेजा गया। 10 गुणा 10 के इस अंडरग्राउंड डक्ट में पानी भरा था। तीनों मजदूर जहरीले धुएं की चपेट में आ गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मुंबई: डिजिटल अरेस्ट कर महिला से 7.8 करोड़ रुपये ठगे, एक गिरफ्तार
दक्षिण मुंबई निवासी 81 वर्षीय महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 7.8 करोड़ की ठगी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मलाड के मालवणी निवासी कार्तिक चौधरी के रूप में हुई है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस को बड़े पैमाने पर रकम ट्रांसफर की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम महिला के घर पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री आशीष शेलार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार गणेशोत्सव के लिए 1,800 'भजन मंडली' को 25,000 रुपये की मदद देगी, ताकि वे नए संगीत वाद्ययंत्र खरीद सकें। इस साल 27 अगस्त से शुरू हो रहे 10 दिन के गणेशोत्सव को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य उत्सव का दर्जा दिया है।
मंत्री शेलार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, इस योजना के तहत 1,800 भजन मंडली में प्रत्येक 25,000 रुपये दिए जाएंगे, ताकि वे संगीत वाद्ययंत्र खरीद सकें। यह फैसला पूरे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों का हिस्सा है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://mahaanudan.org पर 23 अगस्त से 6 सितंबर तक फॉर्म उपलब्ध रहेंगे। शेलार ने सभी भजन मंडली से अपील की कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं।
वडवानी में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। एक सरकारी वकील ने न्यायाधीश की ओर से किए गए अपमान का हवाला देते हुए आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि वकील विनायक चंदेल (47) ने स्थानीय अदालत भवन में फांसी लगा ली। घटना का पता शुक्रवार सुबह कर्मचारियों की ओर से अदालत भवन का ताला खोलने पर चला। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मिले सुसाइड नोट में चंदेल ने प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट रफीक शेख और तायडे नाम के एक क्लर्क को दोषी ठहराया है। चंदेल के बेटे की शिकायत के अनुसार, चंदेल जनवरी, 2025 से वडवानी अदालत में सरकारी वकील के तौर पर काम कर रहे थे। वह पिछले कुछ हफ्तों से तनाव में थे और उसने अपने परिवार को बताया था कि हाल ही में कार्यभार संभालने वाले जज रफीक शेख ने उसे बिना किसी वजह के अपमानित और परेशान किया। क्लर्क तायडे ने भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
चंदेल ने सुसाइड नोट में लिखा, रफीक शेख मुझे सबके सामने अपमानित करते हैं और मेरी बात नहीं सुनते। समन जारी करने वाले तायडे भी उनके साथ सहयोग नहीं करते। उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेख और तायडे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई की बेकरीज को लकड़ी, कोयला या डीजल जैसे पारंपरिक ईंधनों की जगह स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल ईंधन अपनाने के लिए एक साल की और मोहलत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि कुछ लोगों को होने वाली परेशानी की वजह से पूरे समाज को स्वच्छ वातावरण से वंचित नहीं किया जा सकता। अदालत ने यह भी कहा कि साफ हवा में सांस लेना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है और यह अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत आता है।
कुछ बेकरी मालिकों ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि गैस कनेक्शन अभी नहीं मिला है, इलेक्ट्रिक उपकरण बहुत महंगे हैं और उपकरण बदलने में लाखों रुपये और दो महीने का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि अचानक बदलाव से मजदूरों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा और आम जनता को पाव जैसी सस्ती चीजें मिलना मुश्किल हो जाएगा। लेकिन कोर्ट ने पाया कि बेकरी मालिकों ने पहले मिले समय का सही उपयोग नहीं किया और उनकी याचिका में कोई ठोस कारण भी नहीं था, इसलिए कोर्ट ने मोहलत देने से साफ इनकार कर दिया।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गढ़चिरौली से भाजपा विधायक मिलिंद नारोते ने राजद नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी फैलाना), 356 (मानहानि), 352 (शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमान) और 353 (सार्वजनिक अशांति उत्पन्न करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया।