सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime and other News in Hindi

Maharashtra: सतारा की बेटी ने की माउंट एल्ब्रस की चढ़ाई; मुंबई-गोवा हाईवे पर बस में लगी आग, 44 यात्री बचे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Sun, 24 Aug 2025 10:46 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

सतारा की बेटी धैर्य कुलकर्णी ने रूस में माउंट एल्ब्रस पर चढ़ाई की। सतारा लौटने पर 13 वर्षीय धैर्य कुलकर्णी का भव्य स्वागत किया गया। धैर्य कुलकर्णी ने कहा कि 10 दिन पहले मैंने माउंट एल्ब्रस पर चढ़ाई की थी। मैं 15 अगस्त को इसकी चोटी पर पहुंचने वाली थी। लेकिन मौसम की खराबी के कारण मैं 14 अगस्त को ही इसकी चोटी पर पहुंच गई। मैंने माउंट एल्ब्रस पर अपना तिरंगा थामे हुए एक तस्वीर खिंचवाई। यह मेरे माता-पिता की वजह से संभव हुआ।

loader
Trending Videos


मुंबई-गोवा हाईवे पर बस में आग लगी, 44 यात्री बाल-बाल बचे
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर रविवार तड़के एक निजी लग्जरी बस में आग लग गई, जिससे उसमें सवार 44 यात्री बाल-बाल बच गए। पोलादपुर इलाके में काशेडी सुरंग के पास देर रात करीब दो बजे हादसा हुआ। बस चालक की सतर्कता के कारण यात्री तुरंत सुरक्षित उतर गए, क्योंकि एक टायर फटने के बाद उसे कुछ गड़बड़ का आभास हो गया था। बस में 44 यात्री सवार थे और बस मुंबई से सिंधुदुर्ग जिले के मालवन जा रही थी। काशेडी सुरंग से पहले बस का एक टायर फट गया और उसमें आग लग गई, जिसके बाद बस चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए और सभी यात्रियों को नीचे उतरने को कहा। जब तक यात्री बस से उतरे, आग बस के अन्य हिस्सों में फैल चुकी थी। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राजमार्ग के दोनों ओर यातायात रोककर सड़क को घेर लिया। इस बीच बस के डीजल टैंक में विस्फोट हो गया, लेकिन तब तक यात्री सुरक्षित स्थान पर उतर चुके थे और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मामले में पोलादपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुंबई की सड़कों पर निजी गाड़ियां हावी

मुंबई में निजी वाहनों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। बृहन्मुंबई नगर निगम की पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट 2024-25 के अनुसार, शहर में अब कुल वाहनों की संख्या 50 लाख से अधिक हो गई है। इनमें से 59.34 प्रतिशत दोपहिया और 28.72 प्रतिशत कारें, जीप व स्टेशन वैगन हैं। करीब 88 प्रतिशत वाहन निजी हैं, जबकि बेस्ट बसों की हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से भी कम रह गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक 2.94 लाख नए वाहन पंजीकृत हुए, जिनमें सबसे अधिक 60.87 प्रतिशत दोपहिया और 23.94 प्रतिशत चारपहिया रहे। पेट्रोल से चलने वाले वाहन सबसे ज्यादा यानी 78.79 प्रतिशत हैं। वहीं, मुंबई में फिलहाल सिर्फ 48,854 इलेक्ट्रिक वाहन दर्ज हैं। बेस्ट के पास मार्च 2025 तक कुल 2,731 बसें थीं, जिनमें से 91 प्रतिशत पर्यावरण-अनुकूल सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 2027 तक पूरा बेस्ट बेड़ा इलेक्ट्रिक होगा, जिससे हर साल करीब 3.18 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी।

पहली बार निजी कारों के लिए ‘रोल ऑन-रोल ऑफ’ (Ro-Ro) ट्रेन सेवा
महाराष्ट्र में गणपति उत्सव को ध्यान में रखते हुए कोकण रेलवे ने पहली बार निजी कारों के लिए ‘रोल ऑन-रोल ऑफ’ (Ro-Ro) ट्रेन सेवा शुरू की। शनिवार से इसकी शुरुआत हुई। यह विशेष ट्रेन महाराष्ट्र के कोलाड से गोवा के वेरना तक चलाई जा रही है। पहली ट्रेन में 10 वैगन, दो कोच, पांच कारें और 19 यात्री शामिल थे। कोकण रेलवे ने बताया कि विशेष रैक प्रति यात्रा 40 कारों को ले जा सकता है। यह सेवा 23 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगी। यात्री कोलाड-वेर्ना मार्ग के लिए 7,875 रुपये और कोलाड-नांदगांव मार्ग के लिए 5,460 रुपये शुल्क देंगे।

ड्यूटी में लापरवाही के आरोपी दो कॉन्सटेबलों को बर्खास्त करने का आदेश
ठाणे में तैनात दो पुलिस कांस्टेबलों को ड्यूटी में गंभीर लापरवाही के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। आरोप है कि 4 अगस्त को मेडिकल जांच के लिए कैदियों को सरकारी अस्पताल ले जाते समय कांस्टेबल गिरीश पाटिल और योगेश शेल्के दो आरोपियों को पार्टी करने के लिए होटल ले गए। पुलिस आयुक्त ने शुक्रवार को दोनों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया। मामले में कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है।

राज ठाकरे बोले- 10 साल से हो रही वोटों की चोरी
राहुल गांधी और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर दोनों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे, तब आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए थी। ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग इस डर से मामले को दबा रहा है कि पिछले दस वर्षों की वोट चोरी उजागर हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार इसलिए हारे क्योंकि उनके लिए डाले गए वोट उन तक पहुंचे ही नहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मतदाता सूचियों की गहन जांच करें और वोट चोरी का पर्दाफाश करें। ठाकरे ने कहा कि 2016 में आवाज उठाने के बाद 2017 में उन्होंने शरद पवार, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी जैसे नेताओं से मिलकर चुनाव बहिष्कार का सुझाव भी दिया था।

मुंबई एयरपोर्ट पर ₹6 करोड़ की प्रतिबंधित घास जब्त
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 6 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक वीड (Hydroponic Weed) बरामद की। अधिकारी के अनुसार, आरोपी क़िस शेख बैंकॉक से लौटने पर पकड़ा गया। उसके बैग की तलाशी में 12 प्लास्टिक पैकेट मिले, जिनमें 6 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड थी। यह प्रतिबंधित सामग्री मारिजुआना का ही शक्तिशाली रूप है। इसे पारंपरिक मिट्टी की बजाय पानी और पोषक तत्वों वाले घोल से उगाया जाता है। आरोपी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस (NDPS) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।


भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच गैरजरूरी मुद्दा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे बारिश से फसल नुकसान या ट्रैफिक जाम जैसे असली मुद्दों पर बात करने के बजाय भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच जैसे “गैर-मुद्दों” पर चर्चा कर रहे हैं। वे शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत की आलोचना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिन्होंने आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में एशिया कप में भारत-पाक मुकाबले पर सवाल उठाया था। पवार ने कहा कि विपक्ष को गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने मत चोरी के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विपक्ष झूठा नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed