सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime and other News in Hindi

Maharashtra Updates: बॉम्बे हाईकोर्ट को मिले 14 नए जज; पालघर में इमारत ढहने के बाद दो लापता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 28 Aug 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व में लोकप्रिय बाघ टी-126 (छोटा मटका) को बचा लिया गया। बुधवार को जारी बयान के मुताबिक मई में प्रतिद्वंदी बाघ टी-158 को मारने के बाद छोटा मटका गंभीर रूप से घायल हो गया था। खदसंगी रेंज (बफर क्षेत्र) से रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने उसे बेहोश कर सुरक्षित निकाला और उपचार के लिए चंद्रपुर के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में भेजा। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के एसओपी और तकनीकी समिति की सिफारिशों के आधार पर 27 अगस्त को टी-126 को पकड़ने का आदेश जारी किया गया था। इसका मकसद मानव-वन्यजीव संघर्ष के खतरे की आशंका को खत्म करना था।
loader
Trending Videos


बॉम्बे हाईकोर्ट को मिले 14 नए जज
बॉम्बे हाईकोर्ट में 14 वकीलों को अतिरिक्त जज के रूप में पदोन्नत किया गया है। केंद्रीय विधि मंत्रालय के अनुसार, इन 14 नए अतिरिक्त जजों की नियुक्ति बुधवार को की गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एक अगस्त तक बॉम्बे हाईकोर्ट में 94 मंजूर पदों के मुकाबले केवल 66 जज कार्यरत थे। यानी हाईकोर्ट में 28 जजों की कमी चल रही थी। अतिरिक्त जजों की नियुक्ति आमतौर पर दो वर्षों के लिए की जाती है। इसके बाद उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पालघर में इमारत ढहने से 15 की मौत, दो लापता
महाराष्ट्र के पालघर में इमारत ढहने से 15 लोगों की मौत हो गई है। नौ लोग घायल हैं और उनका उपचार चल रहा है। वसई विरार निगम के अतिरिक्त आयुक्त संजय हिरवाड़े ने यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो लोग अब भी लापता हैं और उन्हें खोजने के लिए अभियान जारी है। 

मुंबई में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर छुट्टी की मांग
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व मंत्री नसीम खान ने महाराष्ट्र सरकार से 8 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की है। खान ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कहा कि इस वर्ष पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन 5 सितंबर को है, लेकिन उसी समय गणेशोत्सव का समापन भी हो रहा है। खान ने बताया कि मुंबई की मुस्लिम संस्थाओं ने आपसी तालमेल और सौहार्द बनाए रखने के लिए 8 सितंबर को जुलूस निकालने का निर्णय लिया है। यह फैसला 21 अगस्त को ऑल इंडिया खिलाफत कमेटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। कांग्रेस नेता का कहना है कि सरकार यदि 8 सितंबर को अवकाश घोषित करती है, तो दोनों धर्मों के त्योहार प्रेम और भाईचारे के साथ मनाए जा सकेंगे।

बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को नहीं मिली जमानत
मुंबई की एक अदालत ने बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को जमानत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने आदेश में कहा कि शाह का “निर्मम व्यवहार” दर्शाता है कि वह खुद को कानून से ऊपर मानता है और अपने “धन और दबंगई” का दुरुपयोग करता है। अदालत ने कहा कि यदि 24 वर्षीय शाह को रिहा किया गया तो समाज में गलत संदेश जाएगा। शाह पर पिछले वर्ष 7 जुलाई को वर्ली इलाके में अपनी कार से 45 वर्षीय कावेरी नाखवा को कुचलने और उनके पति प्रदीप को घायल करने का आरोप है। घटना के बाद महिला कार के बोनट पर फंस गई और करीब 1.5 किलोमीटर तक घसीटती रही। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के बाद शाह ने कार में मौजूद अपने ड्राइवर राजऋषि बिडावत के साथ सीट बदल ली ताकि जिम्मेदारी से बच सके। दोनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और अदालत ने हाल ही में दोनों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं।

जमीन विवाद में मुंबई के व्यक्ति की हत्या
मुंबई में हुए एक गांव में जमीन विवाद को लेकर तीन व्यक्तियों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। मध्य मुंबई के मझगांव में एक हाउसिंग सोसाइटी की ड्रेनेज लाइन में मंगलवार को केशव चौधरी (झा) का शव बरामद किया गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कहा, चौधरी की हत्या के आरोप में मृत्युंजय झा (36), गिरधारी कुमार और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कथित तौर पर गांव के भूमि विवाद के चलते उनकी हत्या की गई है।

DRI ने ₹115 करोड़ के निर्यात घोटाले का भंडाफोड़ किया
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने ₹115 करोड़ के निर्यात प्रोत्साहन घोटाले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में मुंबई का एक व्यक्ति, जिसे इस घोटाले का 'मास्टरमाइंड' बताया जा रहा है, और एक कस्टम ब्रोकर शामिल हैं। DRI को खास जानकारी मिली थी कि एक सिंडिकेट अफ्रीकी देशों में नकली और अधिक मूल्य दिखाकर कपड़ों का निर्यात कर रहा है, ताकि सरकार से ड्यूटी ड्रॉबैक और RoSCTL स्कीम के तहत प्रोत्साहन राशि ली जा सके। ये कपड़े पुणे के तालेगांव ICD से कई फर्जी आयात-निर्यात कोड (IEC) के जरिए भेजे जा रहे थे।

मराठा आरक्षण पर सरकार का रुख साफ– चंद्रशेखर बावनकुले
महाराष्ट्र सरकार ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि मराठा समुदाय को आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के कोटे में कोई कटौती नहीं होगी। यह बात राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को नागपुर में कही। उनका यह बयान मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरांगे की उस मांग के बाद आया है जिसमें उन्होंने मराठा समाज को OBC वर्ग के तहत 10% आरक्षण देने की मांग की है।

बावनकुले ने कहा कि सरकार का स्पष्ट रुख है कि मराठाओं को आरक्षण दिया जाए, लेकिन OBC कोटा प्रभावित नहीं होना चाहिए। इसी दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ जरांगे की कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र फडणवीस का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। राज्य की जनता जरांगे को जवाब देगी।”

बावनकुले ने कहा कि आंदोलन करने का सबको अधिकार है, लेकिन गणेशोत्सव जैसे बड़े त्योहार के समय आंदोलन नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इससे त्योहार की शांति प्रभावित हो सकती है। इस बीच मनोज जरांगे अपने समर्थकों के साथ मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां वे आरक्षण को लेकर आंदोलन करेंगे।

लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचे गडकरी
गणेश चतुर्थी के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लालबाहगचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कई वर्षों बाद लालबागचा राजा के दर्शन करने आया हूं। मैंने भगवान गणेश से देश की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed