{"_id":"68be1d774d8a5dbdd501ceda","slug":"maharashtra-updates-thane-mumbai-palghar-pune-education-politics-crime-and-other-news-in-hindi-2025-09-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Updates: गणपति विसर्जन के दौरान महिला रिपोर्टर से छेड़छाड़, मुंबई में प्रभावित हो सकती है सीएनजी सप्लाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Updates: गणपति विसर्जन के दौरान महिला रिपोर्टर से छेड़छाड़, मुंबई में प्रभावित हो सकती है सीएनजी सप्लाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Mon, 08 Sep 2025 10:35 PM IST
विज्ञापन

महाराष्ट्र की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पुणे पुलिस ने शहर में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान दो इंटर्न रिपोर्टरों से कथित छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार के मामले में ढोल-ताशा दल के दो अज्ञात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना शनिवार शाम घटी जब एक महिला रिपोर्टर और उसके सहयोगी जुलूस को कवर करने पहुंचे थे। शिकायत के अनुसार, दल के एक सदस्य ने महिला रिपोर्टर के पैर पर ट्रॉली का लोहे का पहिया चला दिया। जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे अनुचित तरीके से छुआ और धक्का दिया। हस्तक्षेप करने पर उसके पुरुष सहयोगी को भी धक्का, गाली और धमकी दी गई।
फरासखाना थाने में दर्ज एफआईआर में आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 75(1), 352 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान अभी बाकी है और जांच जारी है।
मुंबई में सीएनजी सप्लाई प्रभावित हो सकती है, एमजीएल ने दी चेतावनी
नवी मुंबई के यूरेन स्थित ओएनजीसी गैस प्रोसेसिंग प्लांट में सोमवार दोपहर लगी आग से मुंबई में सीएनजी की उपलब्धता पर असर पड़ सकता है। महा नगर गैस लिमिटेड ने कहा कि घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं को बिना रुकावट सप्लाई देना उसकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन सीएनजी स्टेशनों की आपूर्ति पर दबाव आ सकता है। यह आग दोपहर करीब 3 बजे लगी और ओएनजीसी की फायर ब्रिगेड ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद इसे बुझा दिया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एमजीएल ने बयान में कहा कि पाइपलाइन में दबाव कम होने से सीएनजी आपूर्ति प्रभावित हो सकती है, जबकि पीएनजी की सप्लाई बरकरार रहेगी।
कंपनी ने औद्योगिक और व्यावसायिक ग्राहकों को वैकल्पिक ईंधन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। एमजीएल ने बताया कि गैस आपूर्ति पूरी तरह से तभी बहाल होगी जब ओएनजीसी सामान्य संचालन शुरू करेगा। इस घटना ने एक बार फिर शहर की ऊर्जा आपूर्ति व्यवस्था की संवेदनशीलता को उजागर कर दिया है।
पालघर में पति ने पत्नी को मारी चाकू, फिर की खुदकुशी की कोशिश
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 81 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी 74 वर्षीय पत्नी की चाकू से हत्या कर खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम वसई इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग और उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार थे। संभव है कि बीमारी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। घटना के समय उनका बेटा घर पर नहीं था। जब वह लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने दरवाजा तोड़ा और देखा कि उसकी मां खून के पूल में पड़ी थी और पिता घायल हालत में थे। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद BMC ने 508 टन पुष्पांजलि जमा की
महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेशोत्सव समाप्त हो चुका है। इसी बीच मुंबई से एक रोचक जानकारी सामने आई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने गणेश और गौरी प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद प्राकृतिक जलस्रोतों और 290 से अधिक कृत्रिम तालाबों से 508 टन ‘निर्माल्य’ (फूलों की सामग्री या पुष्पांजलि) एकत्र की। बता दें कि उत्सव के अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी के मौके पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार, मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस और बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी भी जुड़े। बीएमसी के मुताबिक इस वर्ष कुल 1,97,114 प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। जिसमें 1,81,375 घरेलू और 10,148 सार्वजनिक मंडल की प्रतिमाएं शामिल रहीं।
नासिक में गणपति विसर्जन के दौरान चार की डूबकर मौत
नासिक जिले में अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति विसर्जन के दौरान चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। इनमें से दो शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि शेष दो की तलाश जारी है। गोदावरी नदी में पुल से कूदने पर 25 वर्षीय प्रवीन शांताराम चव्हाण की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त बच निकला। गोवर्धन गांव में 34 वर्षीय विष्णु डागले और कलवन तालुका की पुनंद नदी में 40 वर्षीय विनोद बाबुराव राजभोज डूब गए। चौथा मृतक, 40 वर्षीय ओमप्रकाश सुंदरलाल लिल्हारे, सिन्हार के पास सरडवाड़ी बांध में गिरा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रशासन ने बचाव अभियान जारी रखा है।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधान परिषद में खाली पड़ी विपक्ष के नेता की कुर्सी पर तुरंत फैसला मांगा
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता का पद पिछले महीने से खाली पड़ा है। सोमवार को कांग्रेस नेताओं विजय वडेट्टीवार और बालासाहेब थोरात ने परिषद के चेयरमैन राम शिंदे से मुलाकात कर इस पर जल्द फैसला लेने की मांग की। पूर्व विपक्ष नेता अंबादास दानवे (शिवसेना-यूबीटी) का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो गया था। कांग्रेस ने दावा किया है कि नेता न होने से सदन की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है। कांग्रेस के पास परिषद में सात सदस्य हैं, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के पास छह और राकांपा (शरद पवार गुट) के पास 3 सदस्य हैं। भाजपा के पास 22, एकनाथ शिंदे गुट के पास सात और अजित पवार गुट के पास आठ सदस्य हैं। परिषद में वर्तमान में 22 सीटें खाली हैं। कांग्रेस ने विपक्ष नेता की कुर्सी पर दावा करते हुए प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह किया है।
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 9 डूबे, 12 लापता
महाराष्ट्र में रविवार को गणपति विसर्जन के साथ 10 दिवसीय उत्सव संपन्न हुआ। हालांकि, ठाणे, पुणे, नांदेड़, नाशिक, जलगांव, वाशिम, पालघर और अमरावती जिलों में डूबने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग अभी तक लापता हैं। मुंबई और पुणे में कुछ विसर्जन शोभायात्राएं 24 घंटे से भी अधिक समय तक चलीं। मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा के विसर्जन में भी काफी देरी हुई। पुलिस-प्रशासन लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी पर शिकंजा, मुंबई एयरपोर्ट पर 14 करोड़ का माल जब्त
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में 13.83 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13.83 करोड़ रुपये बताई गई। दोनों यात्री बैंकॉक से आए थे और अपने ट्रॉली बैग में नशा छिपाकर लाए थे। एक से 2.002 किलो और दूसरे से 11.834 किलो गांजा मिला। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। यह हाइड्रोपोनिक गांजा पानी आधारित तकनीक से उगाया जाता है।
15 अक्तूबर तक सौंपें वैंगंगा-नलगंगा नदी जोड़ परियोजना की रिपोर्ट- फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैंगंगा-नलगंगा नदी जोड़ परियोजना की डीपीआर 15 अक्टूबर तक राज्य सरकार को सौंपी जाए। यह महत्वाकांक्षी परियोजना विदर्भ और मराठवाड़ा में पानी की किल्लत दूर करेगी और सिंचाई की गारंटी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य इस परियोजना के लिए केंद्र से 25% फंडिंग मांगेगा। गोसीखुर्द से लोअर वर्धा तक का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है और अब पहले चरण को जल्द शुरू करने की तैयारी है।

Trending Videos
फरासखाना थाने में दर्ज एफआईआर में आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 75(1), 352 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान अभी बाकी है और जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई में सीएनजी सप्लाई प्रभावित हो सकती है, एमजीएल ने दी चेतावनी
नवी मुंबई के यूरेन स्थित ओएनजीसी गैस प्रोसेसिंग प्लांट में सोमवार दोपहर लगी आग से मुंबई में सीएनजी की उपलब्धता पर असर पड़ सकता है। महा नगर गैस लिमिटेड ने कहा कि घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं को बिना रुकावट सप्लाई देना उसकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन सीएनजी स्टेशनों की आपूर्ति पर दबाव आ सकता है। यह आग दोपहर करीब 3 बजे लगी और ओएनजीसी की फायर ब्रिगेड ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद इसे बुझा दिया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एमजीएल ने बयान में कहा कि पाइपलाइन में दबाव कम होने से सीएनजी आपूर्ति प्रभावित हो सकती है, जबकि पीएनजी की सप्लाई बरकरार रहेगी।
कंपनी ने औद्योगिक और व्यावसायिक ग्राहकों को वैकल्पिक ईंधन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। एमजीएल ने बताया कि गैस आपूर्ति पूरी तरह से तभी बहाल होगी जब ओएनजीसी सामान्य संचालन शुरू करेगा। इस घटना ने एक बार फिर शहर की ऊर्जा आपूर्ति व्यवस्था की संवेदनशीलता को उजागर कर दिया है।
पालघर में पति ने पत्नी को मारी चाकू, फिर की खुदकुशी की कोशिश
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 81 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी 74 वर्षीय पत्नी की चाकू से हत्या कर खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम वसई इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग और उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार थे। संभव है कि बीमारी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। घटना के समय उनका बेटा घर पर नहीं था। जब वह लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने दरवाजा तोड़ा और देखा कि उसकी मां खून के पूल में पड़ी थी और पिता घायल हालत में थे। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद BMC ने 508 टन पुष्पांजलि जमा की
महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेशोत्सव समाप्त हो चुका है। इसी बीच मुंबई से एक रोचक जानकारी सामने आई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने गणेश और गौरी प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद प्राकृतिक जलस्रोतों और 290 से अधिक कृत्रिम तालाबों से 508 टन ‘निर्माल्य’ (फूलों की सामग्री या पुष्पांजलि) एकत्र की। बता दें कि उत्सव के अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी के मौके पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार, मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस और बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी भी जुड़े। बीएमसी के मुताबिक इस वर्ष कुल 1,97,114 प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। जिसमें 1,81,375 घरेलू और 10,148 सार्वजनिक मंडल की प्रतिमाएं शामिल रहीं।
नासिक में गणपति विसर्जन के दौरान चार की डूबकर मौत
नासिक जिले में अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति विसर्जन के दौरान चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। इनमें से दो शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि शेष दो की तलाश जारी है। गोदावरी नदी में पुल से कूदने पर 25 वर्षीय प्रवीन शांताराम चव्हाण की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त बच निकला। गोवर्धन गांव में 34 वर्षीय विष्णु डागले और कलवन तालुका की पुनंद नदी में 40 वर्षीय विनोद बाबुराव राजभोज डूब गए। चौथा मृतक, 40 वर्षीय ओमप्रकाश सुंदरलाल लिल्हारे, सिन्हार के पास सरडवाड़ी बांध में गिरा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रशासन ने बचाव अभियान जारी रखा है।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधान परिषद में खाली पड़ी विपक्ष के नेता की कुर्सी पर तुरंत फैसला मांगा
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता का पद पिछले महीने से खाली पड़ा है। सोमवार को कांग्रेस नेताओं विजय वडेट्टीवार और बालासाहेब थोरात ने परिषद के चेयरमैन राम शिंदे से मुलाकात कर इस पर जल्द फैसला लेने की मांग की। पूर्व विपक्ष नेता अंबादास दानवे (शिवसेना-यूबीटी) का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो गया था। कांग्रेस ने दावा किया है कि नेता न होने से सदन की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है। कांग्रेस के पास परिषद में सात सदस्य हैं, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के पास छह और राकांपा (शरद पवार गुट) के पास 3 सदस्य हैं। भाजपा के पास 22, एकनाथ शिंदे गुट के पास सात और अजित पवार गुट के पास आठ सदस्य हैं। परिषद में वर्तमान में 22 सीटें खाली हैं। कांग्रेस ने विपक्ष नेता की कुर्सी पर दावा करते हुए प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह किया है।
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 9 डूबे, 12 लापता
महाराष्ट्र में रविवार को गणपति विसर्जन के साथ 10 दिवसीय उत्सव संपन्न हुआ। हालांकि, ठाणे, पुणे, नांदेड़, नाशिक, जलगांव, वाशिम, पालघर और अमरावती जिलों में डूबने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग अभी तक लापता हैं। मुंबई और पुणे में कुछ विसर्जन शोभायात्राएं 24 घंटे से भी अधिक समय तक चलीं। मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा के विसर्जन में भी काफी देरी हुई। पुलिस-प्रशासन लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी पर शिकंजा, मुंबई एयरपोर्ट पर 14 करोड़ का माल जब्त
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में 13.83 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13.83 करोड़ रुपये बताई गई। दोनों यात्री बैंकॉक से आए थे और अपने ट्रॉली बैग में नशा छिपाकर लाए थे। एक से 2.002 किलो और दूसरे से 11.834 किलो गांजा मिला। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। यह हाइड्रोपोनिक गांजा पानी आधारित तकनीक से उगाया जाता है।
15 अक्तूबर तक सौंपें वैंगंगा-नलगंगा नदी जोड़ परियोजना की रिपोर्ट- फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैंगंगा-नलगंगा नदी जोड़ परियोजना की डीपीआर 15 अक्टूबर तक राज्य सरकार को सौंपी जाए। यह महत्वाकांक्षी परियोजना विदर्भ और मराठवाड़ा में पानी की किल्लत दूर करेगी और सिंचाई की गारंटी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य इस परियोजना के लिए केंद्र से 25% फंडिंग मांगेगा। गोसीखुर्द से लोअर वर्धा तक का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है और अब पहले चरण को जल्द शुरू करने की तैयारी है।
समुद्र तट पर तीन संदिग्ध कंटेनर बहकर आए, जांच जारी
महाराष्ट्र के पालघर जिले के तटीय इलाकों में रविवार को तीन संदिग्ध कंटेनर बहकर आ गए। इसके बाद, भारतीय तटरक्षक बल और पालघर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी। दो कंटेनर सतपति तट पर और एक शिरगांव तट पर मिला है। पालघर के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि ज्वार की स्थिति के कारण कंटेनरों तक पहुंचना मुश्किल है, क्योंकि वे आंशिक रूप से पानी में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके अंदर की सामग्री के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
महाराष्ट्र के पालघर जिले के तटीय इलाकों में रविवार को तीन संदिग्ध कंटेनर बहकर आ गए। इसके बाद, भारतीय तटरक्षक बल और पालघर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी। दो कंटेनर सतपति तट पर और एक शिरगांव तट पर मिला है। पालघर के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि ज्वार की स्थिति के कारण कंटेनरों तक पहुंचना मुश्किल है, क्योंकि वे आंशिक रूप से पानी में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके अंदर की सामग्री के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
ठाणे में मोबाइल टावरों से 200 बैटरियां चोरी
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहापुर इलाके में मोबाइल टावरों से 200 से ज्यादा बैटरियां चोरी हो गईं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि चोरी गई बैटरियों की कीमत 41,200 रुपये आंकी गई है। पुलिस निरीक्षक मुकेश धगे ने बताया कि दिसंबर 2024 से मई 2025 के बीच यह चोरी की घटनाएं हुईं। सोमवार को जब अलग-अलग टावरों का निरीक्षण किया गया, तब चोरी का पता चला। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जांच जारी है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहापुर इलाके में मोबाइल टावरों से 200 से ज्यादा बैटरियां चोरी हो गईं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि चोरी गई बैटरियों की कीमत 41,200 रुपये आंकी गई है। पुलिस निरीक्षक मुकेश धगे ने बताया कि दिसंबर 2024 से मई 2025 के बीच यह चोरी की घटनाएं हुईं। सोमवार को जब अलग-अलग टावरों का निरीक्षण किया गया, तब चोरी का पता चला। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जांच जारी है।
ठाणे- लॉकडाउन उल्लंघन मामले में आरोपी बरी
ठाणे की एक अदालत ने 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दर्ज मामले में एक व्यक्ति को बरी कर दिया। अदालत ने कहा कि केवल
शिकायतकर्ता की गवाही के आधार पर सजा नहीं दी जा सकती। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी. जी. मोहिटे ने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने के लिए पुख्ता सबूत पेश नहीं कर सका। आदेश की प्रति 3 सितंबर को जारी हुई और रविवार को उपलब्ध कराई गई।
मामला मुम्ब्रा निवासी अनवर मीर सैयद के खिलाफ था। 9 और 10 अप्रैल, 2020 को ठाणे नगर निगम के क्लर्क जितेंद्र साबले ने शिकायत दी थी कि सैयद ने उन्हें और उनके साथियों को गश्त के दौरान रोका। उस समय जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए धारा 144 के तहत सख्त आदेश जारी किए थे।
अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता के साथ मौजूद अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज नहीं किए गए और न ही सीसीटीवी फुटेज या दस्तावेजी सबूत पेश किए गए। अदालत ने माना कि बिना स्वतंत्र गवाह और पुख्ता सबूत के केवल एक गवाही पर भरोसा करना सुरक्षित नहीं है। इसी आधार पर अदालत ने कहा कि संदेह से परे अपराध साबित नहीं हुआ और अनवर मीर सैयद को सभी आरोपों से बरी कर दिया।
ठाणे की एक अदालत ने 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दर्ज मामले में एक व्यक्ति को बरी कर दिया। अदालत ने कहा कि केवल
शिकायतकर्ता की गवाही के आधार पर सजा नहीं दी जा सकती। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी. जी. मोहिटे ने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने के लिए पुख्ता सबूत पेश नहीं कर सका। आदेश की प्रति 3 सितंबर को जारी हुई और रविवार को उपलब्ध कराई गई।
मामला मुम्ब्रा निवासी अनवर मीर सैयद के खिलाफ था। 9 और 10 अप्रैल, 2020 को ठाणे नगर निगम के क्लर्क जितेंद्र साबले ने शिकायत दी थी कि सैयद ने उन्हें और उनके साथियों को गश्त के दौरान रोका। उस समय जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए धारा 144 के तहत सख्त आदेश जारी किए थे।
अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता के साथ मौजूद अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज नहीं किए गए और न ही सीसीटीवी फुटेज या दस्तावेजी सबूत पेश किए गए। अदालत ने माना कि बिना स्वतंत्र गवाह और पुख्ता सबूत के केवल एक गवाही पर भरोसा करना सुरक्षित नहीं है। इसी आधार पर अदालत ने कहा कि संदेह से परे अपराध साबित नहीं हुआ और अनवर मीर सैयद को सभी आरोपों से बरी कर दिया।
संदिग्ध फूड प्वाइजनिंग के बाद बच्ची की मौत, परिवार के चार लोग बीमार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में संदिग्ध फूड प्वाइजनिंग के बाद तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई और उसके परिवार के चार सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार रात भायंदर इलाके में हुई। मामले में भायंदर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र कांबले ने बताया कि बच्ची के पिता ने चिकन खरीदा था, जिसे परिवार ने उबले अंडे, चावल और वड़ा पाव समेत अन्य खाद्य पदार्थों के साथ पकाया और खाया।
उन्होंने बताया कि भोजन के बाद, व्यक्ति की पत्नी, तीन, छह और आठ साल की तीन बेटियों और उसके साले ने मतली, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की। खाना खाने के कुछ समय बाद उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का संदिग्ध कारण फूड प्वाइजनिंग बताया गया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के घर से खाने के नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं। कांबले ने कहा, 'हमने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रहे हैं। फिलहाल, हमें बाजार से लाए गए चिकन से जहर होने का संदेह नहीं है। इसका कारण किसी अन्य स्रोत से जुड़ा हो सकता है, लेकिन रासायनिक विश्लेषण रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक कारण की पुष्टि हो पाएगी।'
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में संदिग्ध फूड प्वाइजनिंग के बाद तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई और उसके परिवार के चार सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार रात भायंदर इलाके में हुई। मामले में भायंदर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र कांबले ने बताया कि बच्ची के पिता ने चिकन खरीदा था, जिसे परिवार ने उबले अंडे, चावल और वड़ा पाव समेत अन्य खाद्य पदार्थों के साथ पकाया और खाया।
उन्होंने बताया कि भोजन के बाद, व्यक्ति की पत्नी, तीन, छह और आठ साल की तीन बेटियों और उसके साले ने मतली, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की। खाना खाने के कुछ समय बाद उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का संदिग्ध कारण फूड प्वाइजनिंग बताया गया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के घर से खाने के नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं। कांबले ने कहा, 'हमने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रहे हैं। फिलहाल, हमें बाजार से लाए गए चिकन से जहर होने का संदेह नहीं है। इसका कारण किसी अन्य स्रोत से जुड़ा हो सकता है, लेकिन रासायनिक विश्लेषण रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक कारण की पुष्टि हो पाएगी।'