{"_id":"61853c888c9222068c504e87","slug":"man-ordered-passport-cover-from-amazon-and-recieved-someones-passport-too-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"केरल: ऑनलाइन मंगाया था पासपोर्ट का कवर, अमेजन ने पासपोर्ट भी भेज दिया, जानिए पूरा मामला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
केरल: ऑनलाइन मंगाया था पासपोर्ट का कवर, अमेजन ने पासपोर्ट भी भेज दिया, जानिए पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वायनाड
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 05 Nov 2021 07:45 PM IST
सार
केरल के एक शख्स ने ऑनलाइन पासपोर्ट का कवर ऑर्डर किया था। लेकिन जब उन्हें पैकेज मिला तो उसमें कवर के अंदर एक पासपोर्ट भी रखा हुआ था, जो किसी और के नाम पर था। जानिए क्या है पूरा मामला...
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Passport of India
विज्ञापन
विस्तार
ऑनलाइन शॉपिंग ने एक ओर जहां लोगों के खरीदारी करने का तरीका ही बदल दिया है तो दूसरी ओर इसमें धोखाधड़ी के मामले भी अक्सर सामने आते हैं। ऐसी घटनाएं आपने कई बार सुनी होंगी कि ग्राहक ने ऑर्डर कुछ किया और उसे मिला कुछ और। कभी फोन ऑर्डर करने पर साबुन मिलने का मामला सामने आया तो कभी पत्थर के टुकड़े। लेकिन, केरल में जैसा हुआ है वो हैरान कर देने वाला है।
Trending Videos
केरल के वायनाड जिले में रहने वाले मिधुन बाबू ने दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से 30 अक्तूबर को पासपोर्ट का एक कवर ऑर्डर किया था। लेकिन उनके पास जब पैकेज आया तो उसमें जो था उसे देख वो हैरत में पड़ गए। दरअसल, पैकेज में पासपोर्ट कवर के साथ-साथ एक पासपोर्ट भी रखा हुआ था। जानकारी के अनुसार यह पासपोर्ट त्रिशूर जिले के रहने वाले एक किशोर के नाम पर था।
विज्ञापन
विज्ञापन
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद मिधुन बाबू ने अमेजन के कस्टमर केयर को फोन लगाया। लेकिन, इस पासपोर्ट का क्या करना है इसे लेकर वह कोई मदद नहीं कर पाए। इसके बाद एक दोस्त की सलाह पर बाबू ने पुलिस से संपर्क किया और पासपोर्ट उनके हवाले कर दिया। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर फिलहाल अमेजन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।