{"_id":"62d44517b31a1a5b0f1adc25","slug":"manipur-governor-la-ganesan-given-additional-charge-of-west-bengal-by-president-spokesperson-president-ram-nath-kovind-accepts-the-resignation-of-jagdeep-dhankhar","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagdeep Dhankhar: राष्ट्रपति कोविंद ने बंगाल के राज्यपाल का इस्तीफा मंजूर किया, मणिपुर के गवर्नर को अतिरिक्त प्रभार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jagdeep Dhankhar: राष्ट्रपति कोविंद ने बंगाल के राज्यपाल का इस्तीफा मंजूर किया, मणिपुर के गवर्नर को अतिरिक्त प्रभार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 17 Jul 2022 10:51 PM IST
सार
मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नियमित व्यवस्था होने तक अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया।
विज्ञापन
Jagdeep Dhankhar
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वहीं, मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नियमित व्यवस्था होने तक अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया।
Trending Videos
इससे पहले उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार धनखड़ ने उनसे उपराष्ट्रपति निवास में राज्यपालों और उपराज्यपालों के लिए आयोजित भोज में मिले। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस आयोजन में मौजूद रहे। विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा की है। राजग का चुनाव में पलड़ा भारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों के मुताबिक राज्यपाल और उपराज्यपाल राष्ट्रीय राजधानी में आधिकारिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। उपराष्ट्रपति ने उन्हें दिन के भोजन पर आमंत्रित करने का निर्णय लिया। उपराष्ट्रपति नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। नये उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होने हैं।