मन की बात: देश के 12 मराठा किलों को UNESCO की सूची में शामिल होने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, जानें क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में खुशी जताई कि देश के 12 मराठा किलों को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया गया है। उन्होंने इसे भारत की सांस्कृतिक विरासत की वैश्विक पहचान की दिशा में बड़ा कदम बताया। साथ ही लोगों से धरोहरों को समझने व संरक्षित करने की अपील की।

विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के ताजा एपिसोड में एक अहम उपलब्धि पर देशवासियों के साथ खुशी साझा की। इस दौरान उन्होंने देश की 12 मराठा किलों को यूनेस्को (UNESCO) की सूची में शामिल करने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि देश के 12 सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को यूनेस्को की 'वर्ल्ड हेरिटेज टेंटेटिव लिस्ट' में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री ने भारत की समृद्ध विरासत और संस्कृति की वैश्विक पहचान की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

ये भी पढ़ें:- Khudiram Bose: 'लोगों की आंखों में आंसू... दिलों में ज्वाला थी'; बिहार के बलिदानी सपूत को नमन कर बोले PM मोदी
'महाराष्ट्र की ही नहीं, देश की शान है ये धरोहरें'
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये धरोहरें न केवल महाराष्ट्र की, बल्कि पूरे देश की शान हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपनी सांस्कृतिक विरासत को जानें, समझें और उसे संरक्षित करने में योगदान दें। मोदी जी ने यह भी बताया कि इन धरोहर स्थलों को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने की उम्मीद है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर महाराष्ट्र की जनता को विशेष रूप से बधाई दी। यह घोषणा न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है, क्योंकि इससे हमारी ऐतिहासिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर पहचान मिल रही है।
बता दें कि पीएम मोदी जिन किलों की बात कर रहें हैं ये किले 17वीं से 19वीं शताब्दी के बीच बनाए गए थे और इनकी कुल संख्या 12 है। इसमें 11 किले महाराष्ट्र में हैं, जिनमें साल्हेर, शिवनेरी, रायगढ़, राजगढ़, लोहगढ़, खंडेरी, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला, विजय दुर्ग और सिंधुदुर्ग और एक किला तमिलनाडु में है, जिसका नाम जिंजी है।
ये भी पढ़ें:- Mann ki Baat: शुभांशु शुक्ला और चंद्रयान मिशन के बाद देश में विज्ञान का माहौल बना, मन की बात में बोले PM मोदी