सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Meta, Google officials fail to depose before ED; called again on Jul 28 News In Hindi

ED: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के सामने पेश नहीं हुए गूगल और मेटा के अधिकारी, अब 28 जुलाई को बुलाया गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 21 Jul 2025 04:05 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के अवैध प्रचार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गूगल और मेटा के अधिकारी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए। दोनों कंपनियों ने जरूरी दस्तावेज जुटाने के लिए समय मांगा, जिसके बाद ईडी ने उन्हें 28 जुलाई को दोबारा तलब किया है।

Meta, Google officials fail to depose before ED; called again on Jul 28 News In Hindi
ED - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के प्लेटफॉर्म को प्रमोट करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को गूगल और मेटा (फेसबुक) कंपनियों के अधिकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए। अब उन्हें 28 जुलाई को फिर से समन भेजा गया है। मामले में ईडी इन कंपनियों से यह जानना चाहती है कि अवैध सट्टा और जुए के प्लेटफॉर्म उनके सोशल मीडिया और ऐप्स पर कैसे विज्ञापन चला पा रहे हैं। इन विज्ञापनों के जरिए लोगों से ठगी की जा रही है और इसके जरिए कई करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी भी हो रही है।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें:- Monsoon Session: पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री मौजूद
विज्ञापन
विज्ञापन


कंपनियों ने मांगा और समय
मामले में सूत्रों के मुताबिक, गूगल और मेटा के प्रतिनिधियों ने पेश होने के लिए अधिक समय मांगा। कंपनियों की ओर से जारी बयान में बताया गया कि उन्हें जरूरी दस्तावेज और जानकारी जुटाने में समय लगेगा। इसके बाद ईडी ने उन्हें एक हफ्ते की मोहलत दी है। बता दें कि ईडी पूरे देश में दर्जनों ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के मामलों की जांच कर रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ से जुड़े महादेव ऑनलाइन बुक एप का मामला भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:- Vice President: 'लोकतंत्र लगातार कटुता बर्दाश्त नहीं कर सकता', उपराष्ट्रपति बोले- राजनीतिक तनाव घटाने की जरूरत

सेलेब्रिटी भी जांच के घेरे में
सूत्रों ने यह भी बताया कि कुछ एक्टर, सेलिब्रिटी और स्पोर्ट्स पर्सन भी इन प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट करने के मामले में ईडी के रडार पर हैं और उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। गौरतलब है कि मामले में ईडी अब इन टेक कंपनियों से यह साफ करना चाहती है कि ऐसे अवैध प्लेटफॉर्म को उनके माध्यम से प्रमोशन कैसे मिला। साथ ही क्या इस प्रक्रिया में कोई नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed