सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ministry of Home Affairs CAPF Offices leaves space resolves public complains news and updates

MHA: गृह मंत्रालय-CAPF के कार्यालयों में 79,774 वर्ग फुट स्थान खाली हुआ, निपटाई 40,880 जन शिकायतें

डिजिटल ब्यूरो Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Tue, 07 Oct 2025 02:57 PM IST
सार

गृह मंत्रालय के अनुसार, एमएचए ने क्षेत्रीय/बाहरी कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर 2405 स्वच्छता अभियान आयोजित किए। सांसदों के 493 संदर्भों, मंत्रिमंडल के 2 प्रस्तावों, राज्य सरकारों के 104 संदर्भों और प्रधानमंत्री कार्यालय के 30 संदर्भों का निपटारा किया गया।

विज्ञापन
Ministry of Home Affairs CAPF Offices leaves space resolves public complains news and updates
केंद्रीय गृह मंत्रालय - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता को संस्थागत करने और सरकार में लंबित मामलों को कम करने के विजन से प्रेरित होकर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय सक्रिय भागीदार के तौर पर विशेष अभियान चला रहा है। गृह मंत्रालय और इसके संगठनों ने नवंबर 2024 से अगस्त 2025 तक मासिक आधार पर लंबित मामलों को कम करने में सक्रिय रूप से कार्य किया है। इस दौरान, गृह मंत्रालय/केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कार्यालयों में 79774 वर्ग फुट स्थान खाली किया गया है। इसके अलावा गृह मंत्रालय में आयोजित विशेष अभियान, टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल कार्यस्थलों पर केन्द्रित है, साथ ही लंबित संदर्भों के निपटारे पर भी ध्यान दिया जा रहा है। 
Trending Videos


गृह मंत्रालय के अनुसार, एमएचए ने क्षेत्रीय/बाहरी कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर 2405 स्वच्छता अभियान आयोजित किए। सांसदों के 493 संदर्भों, मंत्रिमंडल के 2 प्रस्तावों, राज्य सरकारों के 104 संदर्भों और प्रधानमंत्री कार्यालय के 30 संदर्भों का निपटारा किया गया। नवंबर 2024 से अगस्त 2025 के दौरान प्राप्त 40880 जन शिकायतों और 1864 जन शिकायत अपीलों का गृह मंत्रालय द्वारा निपटारा किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


डाटा संकलन को सुचारू बनाने और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय एक अंतर-मंत्रालय पोर्टल का उपयोग कर रहा है, जिसमें मंत्रालय के सभी प्रभागों के साथ-साथ केन्द्रशासित प्रदेशों/दिल्ली पुलिस द्वारा अभियान से संबंधित डेटा अपलोड किया जाता है। इससे प्रभागों/कार्यालयों के साथ कुशलतापूर्वक समन्वय स्थापित करने में मदद मिली है, जिससे बिना किसी देरी के सही डेटा प्राप्त करने में सुविधा हुई है।

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा आयोजित विशेष अभियान 5.0 के लिए गृह मंत्रालय सक्रिय रूप से विशेष अभियान संचालित कर रहा है। इसमें टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल कार्यस्थलों पर ध्यान देने के साथ-साथ सांसदों से प्राप्त लंबित संदर्भों, राज्य सरकारों से प्राप्त संदर्भों, संसदीय आश्वासनों, अंतर-मंत्रालयी परामर्शों, लोक शिकायतों/अपीलों का निपटारा और बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन शामिल है। मंत्रालय में विशेष अभियान 5.0 की उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस बलों द्वारा विशेष अभियान के महत्व पर जोर दिया गया है। वे निर्धारित मानकों के अनुसार सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को तैयार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed