सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   More than 15 lakh students will give NEET Exam today

15.15 लाख छात्र आज देंगे नीट, फैनी के कारण ओडिशा में परीक्षा स्थगित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: गौरव द्विवेदी Updated Sun, 05 May 2019 05:53 AM IST
विज्ञापन
सार

  • परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी, 40 छात्रों पर एक जैमर
  • सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से मुन्ना भाइयों पर नकेल कसेगी

More than 15 lakh students will give NEET Exam today
नीट परीक्षा (सांकेतिक)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम में दाखिले के लिए नीट रविवार को होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ओडिशा को छोड़कर देशभर के अन्य राज्यों में परीक्षा तय समयानुसार आयोजित करेगी। एनटीए की पहली पेपर और पेन आधारित परीक्षा में 15.15 लाख छात्र भाग ले रहे हैं। परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी, लेकिन केंद्र में दोपहर डेढ़ बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। पांच बजे तक परीक्षा चलेगी। खास बात यह है कि पहली बार नीट परीक्षा में 40 छात्रों पर एक जैमर लगेगा। इसके अलावा सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से मुन्ना भाइयों पर नकेल कसी जाएगी।

loader
Trending Videos


फैनी तूफान के चलते मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए रविवार को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा ओडिशा में नहीं होगी। केंद्र सरकार ने ओडिशा सरकार की मांग पर  प्रदेश के केंद्रों में नीट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। हालांकि देशभर के अन्य राज्यों में रविवार को नीट परीक्षा तय समयानुसार आयोजित होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्र सरकार के उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रह्मण्यम के मुताबिक, ओडिशा सरकार ने केंद्र सरकार से फैनी तूफान के चलते नीट परीक्षा को आगे स्थगित करने की मांग की थी। क्योंकि तूफान के बाद राज्य सरकार राहत व बचाव कार्य में व्यस्त है। इसके अलावा तूफान के चलते ओडिशा के कई नीट परीक्षा केंद्र भी प्रभावित हुए हैं। इसीलिए राज्य सरकार ने रविवार को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग रखी थी, जिसे मान लिया गया है। 

ओडिशा राज्य के नीट परीक्षा केंद्रों में ही रविवार की परीक्षा स्थगित रहेगी। हालांकि ओडिशा के किसी छात्र ने अन्य राज्य में परीक्षा केंद्र लिया होगा तो वहां कोई बदलाव नहीं किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ओडिशा राज्य में नीट परीक्षा दोबारा आयोजित करने के लिए बाद में तिथि की घोषणा करेगी। 

छात्र को एडमिट कार्ड के साथ सरकारी फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। इस पहचान पत्र में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड भी शामिल हैं। इसके अलावा छात्रों को पासपोर्ट साइज फोटो भी लाना होगा, जोकि निरीक्षक द्वारा एडमिट कार्ड, परीक्षा में उपस्थित छात्र की पहचान करने के बाद आंसर शीट पर चिपकाया जाएगा।

डायबिटीज पीड़ित छात्र शुगर टेबलेट, फ्रूट (सिर्फ केला, संतरा व सेब) ही ले जा सकते हैं। पानी की बोतल पारदर्शी होनी चाहिए। छात्रों को चाय, काफी, कोल्ड ड्रिंक, स्नैक्स, चॉकलेट, कैंडी, सैंडविच या अन्य प्रकार की बोतल आदि लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।

दो बार हस्ताक्षर करने होंगे

छात्र को परीक्षा के दौरान दो बार हस्ताक्षर करने होंगे। एक बार अटेंडेंस शीट मिलने के बाद निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करना होगा। दूसरी बार आंसर शीट निरीक्षक को देने के बाद करना होगा। छात्रों को हस्ताक्षर करने के साथ-साथ अटेंडेंस शीट पर अपना फिंगर इंप्रेशन (नीली स्याही से अंगूठा लगाना ) भी देना अनिवार्य है। टेस्ट बुकलेट मिलने के बाद उसके कुल पेज की संख्या व भाषा अवश्य जांच लें। यदि कोई पेज कम लगे तो तुरंत निरीक्षक से दूसरी बुकलेट की मांग करें। परीक्षा शुरू करने के लिए केंद्र में सिग्नल दिया जाएगा। उसके बाद आधा समय बीतने के बाद छात्रों को समय की सूचना मिलेगी। इसके बाद तीसरा सिग्नल परीक्षा समय खत्म होने पर दिया जाएगा।

बुर्का, हिजाब, पगड़ी और कृपाण पहनने वाले छात्र साढ़े 12 बजे करें रिपोर्ट

बुर्का, हिजाब, पगड़ी, कृपाण और गाउन (परंपरागत ड्रेस) पहनने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में 12.30 बजे पहुंचना अनिवार्य है। परंपरागत ड्रेस पहनने वाले छात्रों की जांच के मकसद से उन्हें परीक्षा केंद्र में पहले बुलाया जा रहा है। छात्र परंपरागत ड्रेस भी एमसीआई के नियमों के तहत ही पहन सकते हैं। परीक्षा केंद्र में सुप्रीम कोर्ट व मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें। यदि कोई छात्र परीक्षा नियमों को तोड़ता है तो उसका दाखिला रद्द हो जाएगा। छात्र मोबाइल फोन, ब्लूटूथ आदि लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं आ सकते हैं।

रफ कार्य टेस्ट बुकलेट पर ही करें

कुल 720 अंकों की परीक्षा में 180 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रयोग करने के लिए बॉल पेन और स्पेशली डिजाइन मशीन ग्रेडेबल शीट भी मुहैया करवाई जाएंगी। नीट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रति सवाल सही उत्तर देने पर चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक कुल अंकों से कट जाएगा। छात्रों को परीक्षा के दौरान रफ कार्य टेस्ट बुकलेट पर ही करना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed