सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   MP Samwad 2025 Amogh Leela Das Misuse of Social Media menace Internet Addiction of Youth big crisis

Social Media Menace: युवाओं को लगी इंटरनेट की लत कितनी खतरनाक? 'संवाद' के मंच से अमोघ लीला दास ने किया आगाह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल / नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 26 Jun 2025 07:03 PM IST
सार

सोशल मीडिया और इंटरनेट क्रांति के इस दौर में युवाओं को लगी इंटरनेट की लत कितनी खतरनाक है? इस सवाल पर अमर उजाला 'संवाद' के मंच से अमोघ लीला दास ने अपनी राय रखी। उन्होंने इंटरनेट के दुरुपयोग को लेकर आगाह किया और कहा कि 89 फीसदी भारतीय डाटा का इस्तेमाल पो*र्न कंटेंट देखने में इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। जानिए उन्होंने इस पहलू पर और क्या कहा?

विज्ञापन
MP Samwad 2025 Amogh Leela Das Misuse of Social Media menace Internet Addiction of Youth big crisis
अमर उजाला संवाद के मंच पर अमोघ लीला दास - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अमर उजाला 'संवाद' के मंच से अमोघ लीला दास ने युवाओं को लगी इंटरनेट की लत्त के मुद्दे पर भी बात की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, दुनिया में गुरु का काम केवल एक ही देश कर सकता है, वह भारत है। उन्होंने कहा, भा का अर्थ भगवतगीता का दिव्य ज्ञान है। रत का मतलब इसमें लीन रहना। हालांकि, दुर्भाग्य से भारत पो*र्न कंटेंट देखने में आज दुनिया में सबसे आगे है। यहां 89 फीसदी डाटा पो*र्नोग्राफी में यूज होता है। अमेरिका 85 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि ब्राजील 81-82 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है। ऐसे में हमें गंभीरता से सोचना होगा।

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत दुनिया में 127वें नंबर पर
उन्होंने कहा, गूगल आज भारतीय लोगों पर हंस रहा है। हम अपना मजाक खुद बना रहे हैं। पहले लोग ऋषिकेश में अध्यात्मिक चेतना विकसित करने आते थे, लेकिन अब रिवर राफ्टिंग और शराब पीने के वाले लोग यहां जाते हैं। हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत दुनिया में 127वें नंबर पर है। भारतीय संस्कृति पर गर्व नहीं करना इसका बड़ा कारण है। हमारी सोच ऐसी हो गई है। हम अमेरिका और पश्चिमी देशों की तरह बनना चाहते हैं, लेकिन कुछ भी कर लें, उनकी तरह बनना संभव नहीं है। हम बीच में फंस चुके हैं।

ये भी पढ़ें- MP Samwad 2025: 'अध्यात्म के लिए बुढ़ापे का इंतजार न करें, सफलता का मतलब खुशी'; 'संवाद' में बोले अमोघ लीला दास

हमें पूरी दुनिया की अगुवाई करनी चाहिए, लेकिन...
हमारी हालत 'धोबी का कुत्ता, न घर का न घाट का' वाले मुहावरे जैसी हो गई है। यही कारण है कि हम खुश नहीं है। हमें पूरी दुनिया की अगुवाई करनी चाहिए थी, हमें अध्यात्मिक गुरु होना चाहिए, लेकिन हम नहीं कर पा रहे हैं। कितने ही लोगों को यह भी नहीं पता है कि भगवद्गीता में 700 श्लोक में हैं।

ये भी पढ़ें- Samwad 2025: स्वस्तिवाचन से 'संवाद' का आगाज सराहनीय; अमोघ लीला दास ने अमर उजाला की सराहना कर कही यह बात

जब एक मुस्लिम लड़की ने जीती भगवद्गीता से जुड़ी प्रतियोगिता
उन्होंने एक अनुभव का जिक्र किया और बताया कि गीता सार से जुड़ी प्रतियोगिता में एक मुस्लिम लड़की ने जीता। उसे इस्कॉन के मंच पर सम्मानित किया गया। उसने कहा कि मुस्लिम होने के नाते वह कुरान की प्रति हमेशा साथ लेकर चलती है, लेकिन हिंदू साथियों के पास वे गीता नहीं देखतीं। उन्हें भी ऐसा करना चाहिए। उस बच्ची की राय से वे खुद भी सहमत हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed