{"_id":"6593e0abb607b34b98097e25","slug":"mp-suspension-case-parliament-privilage-committee-called-three-congress-mp-on-12-january-2024-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Suspension: विशेषाधिकार समिति के सामने 12 जनवरी को पेश होंगे कांग्रेस सांसद, दर्ज कराएंगे बयान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
MP Suspension: विशेषाधिकार समिति के सामने 12 जनवरी को पेश होंगे कांग्रेस सांसद, दर्ज कराएंगे बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Tue, 02 Jan 2024 03:52 PM IST
सार
कांग्रेस सांसद ने कहा कि 'हम पूछना चाहते हैं कि वह किसकी गलती थी? वह (गृहमंत्री) संसद क्यों नहीं आए? हमने संसद की सुरक्षा के लिए इस मुद्दे को उठाया था और हम आगे भी उठाते रहेंगे।
विज्ञापन
संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे सांसद
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
विशेषाधिकार उल्लंघन के मामले में तीन कांग्रेस सांसद 12 जनवरी को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे। इस दौरान कांग्रेस सांसद अपने-अपने बयान दर्ज कराएंगे। कांग्रेस नेता अब्दुल खालेक ने कहा कि '146 सांसद निलंबित किए गए और हमारे मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया। अब समिति ने हमें बुलाया है तो हम जाएंगे। हमने संसद सुरक्षा में हुई चूक के मामले में गृहमंत्री के संसद आकर बयान देने की मांग की थी।'
कांग्रेस सांसद ने सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेस सांसद ने कहा कि 'हम पूछना चाहते हैं कि वह किसकी गलती थी? वह (गृहमंत्री) संसद क्यों नहीं आए? हमने संसद की सुरक्षा के लिए इस मुद्दे को उठाया था और हम आगे भी उठाते रहेंगे। सांसद प्रताप सिम्हा ने आरोपियों को पास जारी किए थे, उन्हें भी निलंबित किया जाना चाहिए था। एक सांसद को आतंकी कहने वाले रमेश बिधूड़ी के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही बृज भूषण के खिलाफ ही कोई कार्रवाई हुई।'
संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते निलंबित हुए थे सांसद
दरअसल बीती 13 दिसंबर को संसद पर हमले की बरसी के दौरान संसद की सुरक्षा में चूक हुई और दो युवक लोकसभा में घुस गए। इस दौरान दोनों आरोपियों ने कैन से रंगीन धुंआ छोड़ा और सरकार विरोधी नारे लगाए। दो अन्य आरोपी ने संसद परिसर में भी ऐसा किया। ससंद सुरक्षा में हुई इस गंभीर चूक को लेकर विपक्ष ने हंगामा कर दिया और गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर संसद में आकर जवाब देने की मांग की। इसे लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 146 विपक्षी सांसद निलंबित किए गए। इनमें से 100 सांसद लोकसभा से और 46 सांसद राज्यसभा से निलंबित किए गए।
निलंबित सांसदों में से कई के मामले विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है। इनमें कांग्रेस सांसद अब्दुल खालेक, के जयकुमार और विजय वसंत का नाम भी शामिल है। इन तीनों पर आरोप है कि ये तीनों विपक्ष के हंगामे के दौरान स्पीकर के पोडियम तक चढ़ गए थे और वहां नारेबाजी की। अब ये सांसद 12 जनवरी को विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएंगे।
Trending Videos
कांग्रेस सांसद ने सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेस सांसद ने कहा कि 'हम पूछना चाहते हैं कि वह किसकी गलती थी? वह (गृहमंत्री) संसद क्यों नहीं आए? हमने संसद की सुरक्षा के लिए इस मुद्दे को उठाया था और हम आगे भी उठाते रहेंगे। सांसद प्रताप सिम्हा ने आरोपियों को पास जारी किए थे, उन्हें भी निलंबित किया जाना चाहिए था। एक सांसद को आतंकी कहने वाले रमेश बिधूड़ी के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही बृज भूषण के खिलाफ ही कोई कार्रवाई हुई।'
विज्ञापन
विज्ञापन
संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते निलंबित हुए थे सांसद
दरअसल बीती 13 दिसंबर को संसद पर हमले की बरसी के दौरान संसद की सुरक्षा में चूक हुई और दो युवक लोकसभा में घुस गए। इस दौरान दोनों आरोपियों ने कैन से रंगीन धुंआ छोड़ा और सरकार विरोधी नारे लगाए। दो अन्य आरोपी ने संसद परिसर में भी ऐसा किया। ससंद सुरक्षा में हुई इस गंभीर चूक को लेकर विपक्ष ने हंगामा कर दिया और गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर संसद में आकर जवाब देने की मांग की। इसे लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 146 विपक्षी सांसद निलंबित किए गए। इनमें से 100 सांसद लोकसभा से और 46 सांसद राज्यसभा से निलंबित किए गए।
निलंबित सांसदों में से कई के मामले विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है। इनमें कांग्रेस सांसद अब्दुल खालेक, के जयकुमार और विजय वसंत का नाम भी शामिल है। इन तीनों पर आरोप है कि ये तीनों विपक्ष के हंगामे के दौरान स्पीकर के पोडियम तक चढ़ गए थे और वहां नारेबाजी की। अब ये सांसद 12 जनवरी को विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएंगे।