{"_id":"687b844c5d76e619ef0e33e6","slug":"mumbai-efta-will-come-into-effect-from-1st-october-says-piyush-goyal-2025-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-US Trade: 'सरकार कभी भी देश के हित से नहीं करेगी समझौता', अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता पर पीयूष गोयल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India-US Trade: 'सरकार कभी भी देश के हित से नहीं करेगी समझौता', अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता पर पीयूष गोयल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 19 Jul 2025 05:32 PM IST
सार
अमेरिका से व्यापार वार्ता को लेकर किए गए सवाल पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत की हर व्यापार वार्ता राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर की जाती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नरेंद्र मोदी सरकार कभी भी देश के हित से समझौता नहीं करेगी।
विज्ञापन
1 अक्तूबर से लागू होगा ईएफटीए समझौता- पीयूष गोयल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के साथ टैरिफ वार्ता पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'हमारी वार्ता रणनीति राष्ट्रीय हित पर आधारित है। नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी समय राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं होने देगी।' मंत्री ने आगे कहा कि दुनिया आज भारत की ताकत को पहचान रही है, और उन्होंने आगे कहा कि 'दुनिया यह मान रही है कि प्रतिभा और कौशल भारत में हैं'। और यही हमें बातचीत में बढ़त देता है।यह कहते हुए कि भारत उन्नत या विकसित देशों के साथ बातचीत कर रहा है, उन्होंने कहा, 'हम व्यापारिक सौदे करने या केवल प्रतिस्पर्धियों के बिना व्यापारिक सौदों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम पूरक अर्थव्यवस्थाओं पर विचार कर रहे हैं।'
सप्लाई चेन पर भी बोले पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा, 'जो देश अपनी सप्लाई चेन की सुरक्षा नहीं करते, उन्हें भविष्य में संकट झेलना पड़ेगा। भारत के पास बड़ी घरेलू मांग है और हम कई वस्तुओं का आयात बंद कर, उन्हें देश में ही बना सकते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी और कुछ हालिया निर्यात प्रतिबंध (जैसे खाद और मैगनेट्स) से यह सीख मिली है कि आत्मनिर्भरता जरूरी है।
यह भी पढ़ें - Khabaron Ke Khiladi: मानसून सत्र होगा कितना हंगामेदार, विश्लेषकों ने बताया पक्ष-विपक्ष के पास कौन से मुद्दे
'एक अक्तूबर से ईएफटीए समझौता होगा लागू'
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत और यूरोप के चार देशों के बीच हुआ यूरोपीय मुक्त व्यापार संगठन (ईएफटीए) समझौता अब 1 अक्तूबर 2025 से लागू हो जाएगा। पीयूष गोयल मुंबई में 'विकसित भारत की ओर वैश्विक प्रभाव निर्माण' विषय पर एक सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक खुशखबरी है, और मैं यह पहली बार इसी मंच से साझा कर रहा हूं। सभी चारों देशों ने अब इस समझौते की पुष्टि कर दी है। उन्होंने अपने दस्तावेज नॉर्वे के पास जमा कर दिए हैं, जो इस समझौते के लिए आधिकारिक संग्रहकर्ता है।'
क्या है ईएफटीए?
ईएफटीए यानी यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ एक व्यापार संगठन है जिसमें स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन शामिल हैं। इस संगठन का मकसद अपने सदस्य देशों के साथ व्यापार को आसान और लाभदायक बनाना है। भारत और ईएफटीए के बीच हुए इस मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत, दोनों पक्षों के बीच सामान और सेवाओं का व्यापार आसान होगा। इसके साथ ही निवेश बढ़ेगा और नई नौकरियों के अवसर बनेंगे। इससे भारत में मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर को फायदा मिलेगा।
Trending Videos
सप्लाई चेन पर भी बोले पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा, 'जो देश अपनी सप्लाई चेन की सुरक्षा नहीं करते, उन्हें भविष्य में संकट झेलना पड़ेगा। भारत के पास बड़ी घरेलू मांग है और हम कई वस्तुओं का आयात बंद कर, उन्हें देश में ही बना सकते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी और कुछ हालिया निर्यात प्रतिबंध (जैसे खाद और मैगनेट्स) से यह सीख मिली है कि आत्मनिर्भरता जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Khabaron Ke Khiladi: मानसून सत्र होगा कितना हंगामेदार, विश्लेषकों ने बताया पक्ष-विपक्ष के पास कौन से मुद्दे
'एक अक्तूबर से ईएफटीए समझौता होगा लागू'
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत और यूरोप के चार देशों के बीच हुआ यूरोपीय मुक्त व्यापार संगठन (ईएफटीए) समझौता अब 1 अक्तूबर 2025 से लागू हो जाएगा। पीयूष गोयल मुंबई में 'विकसित भारत की ओर वैश्विक प्रभाव निर्माण' विषय पर एक सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक खुशखबरी है, और मैं यह पहली बार इसी मंच से साझा कर रहा हूं। सभी चारों देशों ने अब इस समझौते की पुष्टि कर दी है। उन्होंने अपने दस्तावेज नॉर्वे के पास जमा कर दिए हैं, जो इस समझौते के लिए आधिकारिक संग्रहकर्ता है।'
#WATCH | Mumbai: "I have some good news. This is the first forum from which I am sharing this news. All four countries have now ratified the FTA, lodged their document with the repository, which was Norway, and from 1st October, EFTA will come into effect..." says Union Commerce… pic.twitter.com/5FQeFvQgii
— ANI (@ANI) July 19, 2025
क्या है ईएफटीए?
ईएफटीए यानी यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ एक व्यापार संगठन है जिसमें स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन शामिल हैं। इस संगठन का मकसद अपने सदस्य देशों के साथ व्यापार को आसान और लाभदायक बनाना है। भारत और ईएफटीए के बीच हुए इस मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत, दोनों पक्षों के बीच सामान और सेवाओं का व्यापार आसान होगा। इसके साथ ही निवेश बढ़ेगा और नई नौकरियों के अवसर बनेंगे। इससे भारत में मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर को फायदा मिलेगा।