{"_id":"691c00ed2971df80870cce68","slug":"mumbai-transport-crisis-cng-crisis-persists-in-mumbai-refueling-queues-stretch-for-hours-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai Crisis: मुंबई में CNG का संकट, गैस स्टेशनों पर लंबी कतार; मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो, कैब की किल्लत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai Crisis: मुंबई में CNG का संकट, गैस स्टेशनों पर लंबी कतार; मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो, कैब की किल्लत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 18 Nov 2025 10:45 AM IST
सार
मुंबई में सीएनजी पाइपलाइन टूटने से पूरे शहर में गैस सप्लाई गड़बड़ा गई। इसकी वजह से सीएनजी स्टेशनों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी है। वहीं इस दौरान ऑटो और टैक्सी वाले मनमाना किराया भी वसूल रहे हैं। कई इलाकों में कैब सुविधाओं की भारी किल्लत का सामना यात्रियों का करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई और आसपास के इलाकों में सीएनजी आपूर्ति का संकट मंगलवार को भी जारी रहा। शहर के ज्यादातर सीएनजी गैस स्टेशनों पर सुबह से ही वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं। कई ऑटो और टैक्सी चालकों को अपनी गाड़ी में गैस भरवाने के लिए तीन से चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जबकि आम दिनों में यह काम 15 मिनट या आधे घंटे में हो जाता है।
सीएनजी संकट क्यों आया?
महाराष्ट्र गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने बताया कि रविवार को गेल की एक मुख्य गैस पाइपलाइन को 'थर्ड पार्टी' से हुए नुकसान के कारण गैस सप्लाई बाधित हो गई। यह पाइपलाइन राष्ट्र्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) के परिसर में क्षतिग्रस्त हुई। इसी पाइपलाइन से एमजीएल के वडाला में मौजूद सिटी गेट स्टेशन को गैस मिलती है, जो मुंबई में सीएनजी की आपूर्ति का महत्वपूर्ण केंद्र है।
यह भी पढ़ें - EC: फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एआई का इस्तेमाल करेगा चुनाव आयोग, बंगाल से होगी शुरुआत
मुंबई में कितने गैस स्टेशन चालू हैं?
एमजीएल के मुताबिक सोमवार शाम तक मुंबई महानगर क्षेत्र के कुल 389 में से करीब 225 पंप (लगभग 60%) ही काम कर रहे थे। कंपनी ने कहा था कि मरम्मत का काम तेजी से जारी है और मंगलवार दोपहर तक सप्लाई पूरी तरह बहाल होने की उम्मीद है।
वाहन चालकों की बढ़ी दिक्कत
ताड़देव सीएनजी पंप पर लाइन में खड़े टैक्सी ड्राइवर सिताराम राजक ने बताया, 'मैं सुबह चार बजे से लाइन में हूं। न जाने कब तक गैस मिलेगी। इतनी लंबी कतार कभी नहीं देखी।' कई ड्राइवरों ने कहा कि कम सीएनजी उपलब्ध होने की वजह से वे सुबह जल्दी गैस भरवाकर ज्यादा कमाई करना चाहते थे, क्योंकि सड़क पर कम टैक्सियां चल रही थीं।
बसें और एप कैब सेवाएं भी प्रभावित
कुछ बेस्ट बसें गैस न मिलने से देरी से निकलीं या उन्हें कम रूट चलाना पड़ा। कुछ एप-आधारित कैब सेवाओं ने अस्थायी तौर पर पेट्रोल मोड का उपयोग किया। लेकिन काली-पीली टैक्सी और ऑटो यानी उन वाहन मालिकों की दिक्कत ज्यादा बढ़ गई, जिन्होंने मेंटेनेंस कम करने के लिए पेट्रोल टैंक हटवा दिया था। उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा।
कई पंप बंद या कई पर गैस का दबाव कम
इस परेशानी के बीच कम गैस दबाव (लो प्रेशर) के कारण कई पंपों को गैस कम मात्रा में देना पड़ा, जबकि कुछ को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि मुंबई के लगभग 150 पंपों में से कई सोमवार सुबह से ही बंद पड़े थे।
सीएनजी संकट से कब तक मिलेगी राहत?
एमजीएल का कहना है कि जैसे ही क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत पूरी होकर वडाला सिटी गेट स्टेशन पर सप्लाई बहाल होगी, पूरे नेटवर्क में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
यह भी पढ़ें - चिंता: दिल्ली-NCR और सिंधु-गंगा सबसे प्रदूषित, हर व्यक्ति रोज 18-20 सिगरेट के बराबर जहरीली हवा में सांस ले रहा
घरों की गैस सप्लाई सुरक्षित होने से राहत
वहीं एमजीएल ने साफ किया कि घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) को प्राथमिकता दी गई है, इसलिए घरों की गैस सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। उद्योग और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को फिलहाल वैकल्पिक ईंधन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
Trending Videos
सीएनजी संकट क्यों आया?
महाराष्ट्र गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने बताया कि रविवार को गेल की एक मुख्य गैस पाइपलाइन को 'थर्ड पार्टी' से हुए नुकसान के कारण गैस सप्लाई बाधित हो गई। यह पाइपलाइन राष्ट्र्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) के परिसर में क्षतिग्रस्त हुई। इसी पाइपलाइन से एमजीएल के वडाला में मौजूद सिटी गेट स्टेशन को गैस मिलती है, जो मुंबई में सीएनजी की आपूर्ति का महत्वपूर्ण केंद्र है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - EC: फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एआई का इस्तेमाल करेगा चुनाव आयोग, बंगाल से होगी शुरुआत
मुंबई में कितने गैस स्टेशन चालू हैं?
एमजीएल के मुताबिक सोमवार शाम तक मुंबई महानगर क्षेत्र के कुल 389 में से करीब 225 पंप (लगभग 60%) ही काम कर रहे थे। कंपनी ने कहा था कि मरम्मत का काम तेजी से जारी है और मंगलवार दोपहर तक सप्लाई पूरी तरह बहाल होने की उम्मीद है।
वाहन चालकों की बढ़ी दिक्कत
ताड़देव सीएनजी पंप पर लाइन में खड़े टैक्सी ड्राइवर सिताराम राजक ने बताया, 'मैं सुबह चार बजे से लाइन में हूं। न जाने कब तक गैस मिलेगी। इतनी लंबी कतार कभी नहीं देखी।' कई ड्राइवरों ने कहा कि कम सीएनजी उपलब्ध होने की वजह से वे सुबह जल्दी गैस भरवाकर ज्यादा कमाई करना चाहते थे, क्योंकि सड़क पर कम टैक्सियां चल रही थीं।
बसें और एप कैब सेवाएं भी प्रभावित
कुछ बेस्ट बसें गैस न मिलने से देरी से निकलीं या उन्हें कम रूट चलाना पड़ा। कुछ एप-आधारित कैब सेवाओं ने अस्थायी तौर पर पेट्रोल मोड का उपयोग किया। लेकिन काली-पीली टैक्सी और ऑटो यानी उन वाहन मालिकों की दिक्कत ज्यादा बढ़ गई, जिन्होंने मेंटेनेंस कम करने के लिए पेट्रोल टैंक हटवा दिया था। उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा।
कई पंप बंद या कई पर गैस का दबाव कम
इस परेशानी के बीच कम गैस दबाव (लो प्रेशर) के कारण कई पंपों को गैस कम मात्रा में देना पड़ा, जबकि कुछ को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि मुंबई के लगभग 150 पंपों में से कई सोमवार सुबह से ही बंद पड़े थे।
सीएनजी संकट से कब तक मिलेगी राहत?
एमजीएल का कहना है कि जैसे ही क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत पूरी होकर वडाला सिटी गेट स्टेशन पर सप्लाई बहाल होगी, पूरे नेटवर्क में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
यह भी पढ़ें - चिंता: दिल्ली-NCR और सिंधु-गंगा सबसे प्रदूषित, हर व्यक्ति रोज 18-20 सिगरेट के बराबर जहरीली हवा में सांस ले रहा
घरों की गैस सप्लाई सुरक्षित होने से राहत
वहीं एमजीएल ने साफ किया कि घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) को प्राथमिकता दी गई है, इसलिए घरों की गैस सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। उद्योग और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को फिलहाल वैकल्पिक ईंधन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।