{"_id":"684ed85dd4e49798a90ea8e4","slug":"murdered-beed-sarpanch-s-daughter-vaibhavi-deshmukh-clears-neet-2025-06-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीड: पूर्व सरपंच की बेटी वैभवी ने पास की NEET परीक्षा, पिता संतोष देशमुख की पिछले साल कर दी गई थी हत्या","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बीड: पूर्व सरपंच की बेटी वैभवी ने पास की NEET परीक्षा, पिता संतोष देशमुख की पिछले साल कर दी गई थी हत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: राहुल कुमार
Updated Sun, 15 Jun 2025 07:57 PM IST
सार
बीड जिले की रहने वाली वैभवी देशमुख ने नीट की परीक्षा पास कर ली है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उन्हें बधाई दी है। वैभवी देशमुख के पिता और बीड जिले के पूर्व सरपंच संतोष देशमुख की बीते वर्ष दिसंबर में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में काफी बवाल देखने को मिला था।
विज्ञापन
बीड के पूर्व सरपंच संतोष देशमुख की बेटी वैभवी देशमुख
- फोटो : एक्स- अजित पवार
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के बीड के पूर्व सरपंच संतोष देशमुख की बेटी वैभवी देशमुख ने मेडिकल परीक्षा नीट में सफलता हासिल की है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से वैभवी देशमुख की सफलता की सराहना की है। बता दें, संतोष देशमुख की पिछले साल नौ दिसंबर को नृशंस हत्या कर दी गयी थी ।
Trending Videos
अजित पवार ने एक्स लिखा कि वैभवी की उपलब्धि केवल शैक्षणिक सफलता नहीं है, बल्कि यह चुनौतियों का डटकर सामना करने का एक सबक है। उन्होंने कहा, उनका सफर विपरीत परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का है और यह निश्चित रूप से पूरी पीढ़ी को प्रेरित करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजित पवार ने दी बधाई
उपमुख्यमंत्री ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, वैभवी की सफलता को केवल अंकों से नहीं आंका जा सकता। उसने व्यक्तिगत दुख झेलने और बेहद कठिन परिस्थितियों से जूझने के बावजूद कभी हिम्मत नहीं हारी और न ही अपना ध्यान भटकने दिया। उसने अपने दुःख को अपनी दृढ़ता में बदलते हुए अनुशासन, समर्पण और स्पष्ट लक्ष्य के साथ चिकित्सा क्षेत्र में करियर के अपने सपने को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास किया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पवार ने कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद वैभवी ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को रोकने की कोशिश करने पर संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई।
एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को रोकने पर वैभवी के पिता संतोष देशमुख की अपहरण के बाद बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अजित पवार की राकांपा से जुड़े धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को कई अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं, मुंडे को देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।
इससे पहले मई में 12 वीं की परीक्षा में वैभवी देशमुख ने 85% अंकों के साथ उत्तीर्ण कर अपने पिता का सपना पूरा किया था। वैभवी ने कुल 600 अंकों में से कुल 512 अंक हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें: चार दिन में पांच बड़े हादसे: अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर क्रैश; पुणे में पुल ढहा