सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   My political career made and unmade by Gandhis: Mani Shankar Aiyar, News in hindi

Politics: 'मेरा राजनीतिक करियर गांधी परिवार ने बनाया और बिगाड़ा', वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का दावा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 15 Dec 2024 07:21 PM IST
सार

दिग्गज कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने गांधी परिवार पर अपने राजनीतिक करियर को बनाने और बिगाड़ने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि 10 साल तक उन्हें कांग्रेस के मुख्य नेता रहे राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलने और बातचीत करने का मौका तक नहीं मिला।

विज्ञापन
My political career made and unmade by Gandhis: Mani Shankar Aiyar, News in hindi
मणिशंकर अय्यर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि उनके जीवन की विडंबना यह है कि उनका राजनीतिक करियर 'गांधी परिवार ने बनाया और बिगाड़ा'। मणिशंकर अय्यर ने आगे यह भी कहा कि 10 साल तक उन्हें सोनिया गांधी से आमने-सामने मिलने या राहुल गांधी के साथ कोई भी बातचीत का मौका नहीं मिला, सिवाय एक बार के।
Trending Videos


मैं भाजपा में नहीं जाऊंगा- मणिशंकर अय्यर
जगरनॉट प्रकाशक की तरफ से प्रकाशित अपनी आगामी पुस्तक 'ए मेवरिक इन पॉलिटिक्स' पर बातचीत करते हुए मणिशंकर अय्यर ने कहा कि उनके पास 'सब कुछ था' लेकिन, आखिरकार, वह 'पार्टी में पूरी तरह से अलग-थलग' हो गए थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अभी भी पार्टी के सदस्य हैं और उन्होंने जोर देकर कहा, 'मैं कभी नहीं बदलूंगा, और निश्चित रूप से भाजपा में नहीं जाऊंगा'।
विज्ञापन
विज्ञापन


'मेरे पास राजनीति में संरक्षण के अलावा कुछ नहीं था'
वहीं गांधी परिवार से संरक्षण के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, 'यदि आप एक व्यक्ति के रूप में राजनीति में सफल होना चाहते हैं, तो आपके पास एक बहुत मजबूत आधार होना चाहिए। या तो आपके पास एक निर्वाचन क्षेत्र हो जहां आप पराजित न हुए हों या आप अपराजित न हों, या आपके पास एक जातिगत आधार हो या आपके पास एक धार्मिक आधार हो। मेरे पास इनमें से कुछ भी नहीं था।'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पास केवल संरक्षण था। मुझे (पूर्व) प्रधानमंत्री राजीव गांधी का समर्थन प्राप्त था। फिर मुझे सोनिया गांधी का समर्थन प्राप्त था। लेकिन राजनीति में रहने का यह बहुत ही अनिश्चित आधार है। इसलिए जब 2010 में सोनिया गांधी मुझसे नाराज हुईं, तो वह संरक्षण वापस ले लिया गया। और फिर भी पूरी तरह से वापस नहीं लिया गया। मणिशंकर अय्यर ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर, उनके लिए उनका कुछ स्नेह बना हुआ था।

'आज मैं पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया हूं'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इसलिए यह बहुत धीमी गिरावट थी। लेकिन यह गिरावट करीब 15 साल की अवधि में हुई... और फिर, जब राहुल गांधी आए, तो मुझे लगा कि यह ऊपर जाएगा। क्योंकि उन्होंने मुझसे कहा कि जहां वे मुझसे 75 प्रतिशत सहमत थे, वहीं उन्होंने कहा 'अब मैं आपसे 100 प्रतिशत सहमत हूं'।' 'और फिर उन्होंने अपनी मां से मुझे कांग्रेस में एकमात्र पद से हटाने के लिए कहकर यह साबित कर दिया कि वे मुझसे 100 प्रतिशत सहमत हैं, जो कि राजीव गांधी के नाम पर पार्टी के पंचायती राज संगठन का राष्ट्रीय संयोजक था। और फिर मुझसे मिलने से इनकार कर दिया, या ज्यादातर समय मुझसे मिलने से इनकार कर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि आज मैं पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया हूं।' 

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि जिस परिवार ने उन्हें अवसर दिया, उसी ने उनसे वह अवसर छीन लिया। उन्होंने कहा, 'इसका कारण यह है कि मेरे पास सब कुछ है। मैं सत्ता पक्ष में संसद सदस्य रहा हूं। मैं विपक्ष में भी संसद सदस्य रहा हूं। मैं मंत्री रहा हूं। मैं मंत्रालय से बाहर रहा हूं और अभी भी सांसद हूं। इसलिए मेरे पास सब कुछ है। लेकिन आखिरकार, मैं पार्टी में पूरी तरह से अलग-थलग हूं।' 

मेरे जीवन की अजीब विडंबना- मणिशंकर अय्यर
वरिष्ठ नेता ने कहा कि 10 साल तक उन्हें सोनिया गांधी से आमने-सामने की मुलाकात या राहुल गांधी के साथ कोई सार्थक बातचीत करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'मैंने प्रियंका के साथ दो मौकों को छोड़कर कभी बात नहीं की। और वह मुझसे फोन पर बात करती हैं, इसलिए मैं उनके संपर्क में हूं। इसलिए मेरे जीवन की विडंबना यह है कि मेरा राजनीतिक करियर गांधी परिवार की तरफ से बनाया गया और गांधी परिवार की तरफ से ही बर्बाद किया गया।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed