{"_id":"691e2181afc5754dde0632ee","slug":"myanmar-repatriation-125-indians-freed-from-scam-centres-return-from-thailand-total-reaches-1500-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Myanmar: म्यांमार के स्कैम सेंटरों से रिहा 125 भारतीय नागरिक थाईलैंड से भारत लौटे; अब तक 1500 की घर वापसी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Myanmar: म्यांमार के स्कैम सेंटरों से रिहा 125 भारतीय नागरिक थाईलैंड से भारत लौटे; अब तक 1500 की घर वापसी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवम गर्ग
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:35 AM IST
सार
Indians Repatriated from Thailand: भारत ने थाईलैंड के मै सॉट से 125 भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट कर वापस लाया। ये सभी म्यांमार के मायावाडी स्थित स्कैम सेंटरों से रिहा हुए थे। मार्च 2024 से अब तक 1,500 भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी हो चुकी है।
विज्ञापन
म्यांमार के स्कैम सेंटरों से 125 भारतीय नागरिक रिहा
- फोटो : X (@AIRNewsHindi)
विज्ञापन
विस्तार
म्यांमार के मायावाडी में स्थित कुख्यात स्कैम सेंटरों में फंसे भारतीय नागरिकों की घर वापसी लगातार जारी है। बुधवार को भारत ने थाईलैंड के मै सॉट से 125 भारतीयों को एक विशेष सैन्य विमान के जरिए सुरक्षित वापस लाया। यह जानकारी भारतीय दूतावास, बैंकॉक ने दी।
Trending Videos
अब तक कुल 1,500 भारतीयों की घर वापसी
दूतावास के अनुसार, मार्च 2024 से अब तक कुल 1,500 भारतीयों को स्कैम सेंटरों से रिहा कर थाईलैंड के रास्ते भारत भेजा गया है। बुधवार को लौटे भारतीय भी उसी अभियान का हिस्सा थे। उन्हें भारतीय वायुसेना (IAF) के विशेष विमान द्वारा वापस लाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- Karnataka: कुत्तों के हमलों पर राज्य सरकार का बड़ा फैसला, मौत पर मिलेंगे पांच लाख रुपये; चोट पर भी मुआवजा तय
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा आज मायावाडी (म्यांमार) के स्कैम सेंटरों से रिहा 125 भारतीयों को मै सॉट, थाईलैंड से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा भारत भेजा गया। इसी के साथ मार्च 2024 से कुल 1,500 भारतीयों की घर वापसी पूरी हुई।
दूतावास ने बताया कि भारत सरकार के प्रयासों के तहत, @IndiainThailand और @COIChiangmai ने थाई सरकार की विभिन्न एजेंसियों और तख प्रांत प्रशासन के साथ मिलकर इन नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की।
क्यों फंस जाते हैं भारतीय इन स्कैम सेंटरों में?
अक्सर युवा बेहतर नौकरी के लालच में एजेंटों के बहकावे में आकर दक्षिण-पूर्व एशिया पहुंच जाते हैं, जहां उनसे साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी और अवैध गतिविधियों में काम करवाया जाता है। कई बार पासपोर्ट भी जब्त कर लिया जाता है।
ये भी पढ़ें:- 'लोकतंत्र के लिए खतरा': राहुल गांधी और कांग्रेस पर बरसे देश के पूर्व जज-अधिकारी, EC की छवि खराब करने का आरोप
दूतावास की सख्त चेतावनी
दूतावास ने भारतीयों को सलाह दी है कि विदेश में नौकरी का प्रस्ताव मिलने पर नियोक्ता की पूरी जांच-पड़ताल करें। किसी भी फर्जी एजेंट या संदिग्ध कंपनी पर भरोसा न करें। थाईलैंड में वीजा-फ्री एंट्री सिर्फ पर्यटन और छोटी बिजनेस ट्रिप के लिए है, इसे रोजगार के लिए इस्तेमाल न करें।
6 नवंबर को भी भारत ने दो सैन्य विमान भेजकर थाईलैंड से 270 भारतीयों को वापस लाया था। ये सभी मायावाडी के कुख्यात KK Park साइबरक्राइम हब पर हुई छापेमारी के बाद जान बचाकर थाईलैंड भागे थे। रिपोर्टों के अनुसार, उस समय 28 देशों के कुल 1,500 लोग थाईलैंड पहुंचे थे, जिनमें लगभग 500 भारतीय शामिल थे। भारत सरकार लगातार इन नागरिकों को सुरक्षित घर लाने के लिए काम कर रही है।