{"_id":"691e77b2569c7cea520ba87b","slug":"odisha-child-dies-after-swallowing-a-toy-from-a-chips-packet-community-health-centre-was-30-km-away-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Odisha: चिप्स के पैकेट से निकला खिलौना निगलने से बच्चे की गई जान, 30 किमी दूर था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Odisha: चिप्स के पैकेट से निकला खिलौना निगलने से बच्चे की गई जान, 30 किमी दूर था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: शुभम कुमार
Updated Thu, 20 Nov 2025 07:36 AM IST
सार
ओडिशा के कंधमाल जिले में चिप्स पैकेट से निकला छोटा खिलौना चार साल के बिगिल प्रधान की मौत का कारण बन गया। खेलते समय बच्चे ने प्लास्टिक की बंदूक जैसी खिलौना निगल लिया, जो उसकी सांस की नली में फंस गया।
विज्ञापन
पुलिस प्रशासन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जिस छोटे खिलौने के लालच में बच्चे चिप्स का पैकेट खरीदने की जिद करते हैं, वही खिलौना चार साल के मासूम की मौत का सबब बन गया। ओडिशा के कंधमाल जिले में खिलौना सांस की नली में अटकने से मासूम बिगिल प्रधान की जान चली गई।
Trending Videos
पुलिस ने बताया, बिगिल के पिता रंजीत प्रधान चिप्स का पैकेट लाए थे, जिसमें चिप्स के साथ प्लास्टिक का बंदूक जैसा खिलौना भी निकला था। मंगलवार को बच्चा खिलौने से खेलते-खेलते उसे निगल लिया। बच्चे के रोने पर माता-पिता ने खिलौना निकालने का प्रयास किया, पर नाकाम रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- SC: 'क्या सभ्य समाज में ऐसी प्रथा को इजाजत देनी चाहिए?' तलाक-ए-हसन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त; पूछे तीखे सवाल
सांस की नली में फंस गया था खिलौना
बच्चे को तुरंत गांव से 30 किलोमीटर दूर दारिंगबाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जाकेश सामंतराय ने बताया कि खिलौना सांस की नली में फंस गया था, जिससे दम घुटने के कारण बच्चे की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- Supreme Court: 'जिला जज पद पर प्रमोटी जजों के लिए विशेष कोटा नहीं', सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का बड़ा फैसला