सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Nagaland Chief Minister Neiphiu Rio elected leader of NPF legislature party

नगालैंड: मुख्यमंत्री रियो बने विधायक दल के नेता, दो एमएलए वाली एनपीएफ में अब 34 विधायक

अमर उजाला ब्यूरो, कोहिमा Published by: लव गौर Updated Mon, 20 Oct 2025 06:02 AM IST
सार

Nagaland Neiphiu Rio: नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो को एनपीएफ विधायक दल का नेता चुना गया है। यह फैसला शनिवार को रियो की पार्टी ‘नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी’ (एनडीपीपी) की ओर से ‘नगा पीपुल्स फ्रंट’ (एनपीएफ) में विलय संबंधी एक प्रस्ताव पारित करने के बाद लिया गया।

विज्ञापन
Nagaland Chief Minister Neiphiu Rio elected leader of NPF legislature party
नेफ्यू रियो - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो को एनपीएफ विधायक दल (एनपीएफएलपी) का नेता चुना गया है। यह फैसला शनिवार को रियो की नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) में विलय के प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने के बाद लिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में एनपीएफ विधायक दल की बैठक हुई।

रियो ने एनपीएफएलपी नेता चुने जाने पर सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, एनपीएफ विधायक दल का नेता चुने जाने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, एनपीएफएलपी के साथ मैंने अध्यक्ष शारिंगैन लोंगकुमेर से मुलाकात की और अपने दस्तावेज सौंपे। एनपीएफ के अध्यक्ष अपोंग पोंगेनर और महासचिव अचुमबेमो किकोन ने भी विलय को स्वीकार करने वाले दस्तावेज विधानसभा अध्यक्ष लोंगकुमेर को सौंप दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस विलय के साथ, 60 सदस्यीय विधानसभा में केवल दो सदस्यों वाली एनपीएफ अब 34 विधायकों के साथ मजबूत हो गई है।

2002 में रखी थी रियो ने एनपीएफ की नींव

रियो ने 2002 में एससी जामिर की कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देकर नगालैंड पीपुल्स काउंसिल (एनपीसी) की स्थापना की थी। बाद में इसे नगालैंड से परे मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश तक विस्तारित करने के मकसद से नगालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) का नाम दिया गया।


रियो के नेतृत्व में एनपीएफ ने 2003, 2008 और 2013 के लगातार तीन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की। उन्होंने 2014 में सांसद बनने पर अपनी विधानसभा सीट छोड़ दी। हालांकि, बाद में आंतरिक मतभेदों की वजह से रियो ने 2017 में एनपीएफ छोड़ दी और एनडीपीपी के गठन में अहम भूमिका निभाई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed