{"_id":"688ca9a2e7ffa152ee0f70e9","slug":"national-investigation-agency-chargesheeted-three-hizb-ut-tahrir-hut-terror-operatives-2025-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"NIA: हज यात्रियों के जरिए पाकिस्तानी सेना से मदद का प्रयास; भारत में लगाई कई इस्लामी देशों की सैन्य प्रदर्शनी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
NIA: हज यात्रियों के जरिए पाकिस्तानी सेना से मदद का प्रयास; भारत में लगाई कई इस्लामी देशों की सैन्य प्रदर्शनी
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Fri, 01 Aug 2025 05:18 PM IST
विज्ञापन
सार
एनआईए ने हिज्ब-उत-तहरीर के तीन आतंकवादी गुर्गों के खिलाफ प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की विचारधारा का प्रचार करने और उसकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विदेशी व अन्य स्रोतों से धन जुटाने की साजिश रचने का आरोप पत्र दायर किया है।

NIA
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के तीन आतंकवादी गुर्गों के खिलाफ प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की विचारधारा का प्रचार करने और उसकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विदेशी व अन्य स्रोतों से धन जुटाने की साजिश रचने का आरोप पत्र दायर किया है। इसमें खुलासा हुआ है कि आरोपी व्यक्ति भारत में तोड़फोड़ की साजिश रच रहे थे। वे हज यात्रियों के जरिए पाकिस्तानी सेना से मदद पाने का प्रयास कर रहे थे। इतना ही नहीं, आरोपियों ने भारत में ईरान, तुर्की, मिस्र और पाकिस्तान जैसे इस्लामी देशों की सैन्य प्रदर्शनी भी लगाई थी।

Trending Videos
एनआईए के मुताबिक, कबीर अहमद अलियार उर्फ कबीर अहमद, अज़ीज़ अहमद उर्फ अज़ीज़ अहमद उर्फ जलील अज़ीज़ अहमद और बावा बहरुदीन उर्फ मन्नई बावा पर भारतीय दंड संहिता और यूए(पी) अधिनियम, 1967 की संबंधित धाराओं के तहत मामला आरसी-01/2024/एनआईए/सीएचई में आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपियों ने भारत विरोधी ताकतों से सैन्य सहायता प्राप्त करके और एचयूटी के संस्थापक तकी अल-दीन अल-नभानी द्वारा लिखित संविधान को लागू करके भारत में इस्लामी खिलाफत स्थापित करने के लिए एचयूटी के मेंबर के साथ एक आपराधिक साजिश रची थी। हालांकि उससे पहले ये जाँच एजेंसी के हाथ लग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच से पता चला है कि हिज्ब-उत-तहरीर संगठन से जुड़े इन तीनों आरोपियों ने हज और उमराह यात्रियों के माध्यम से पाकिस्तानी सेना से सहायता प्राप्त करने की भी योजना बनाई थी। ये आरोपी, एचयूटी के गुप्त बयान कक्षाओं में कमज़ोर युवाओं की भर्ती में लगे हुए थे। उन्हें एचयूटी की विचारधारा के माध्यम से कट्टरपंथी बनाया गया था।
ये भी पढ़ें: MEA: भारत-रूस संबंधों पर चिढ़े ट्रंप को विदेश मंत्रालय की दो टूक, कहा- हमारे संबंध योग्यता पर आधारित हैं
पिछले साल अक्टूबर में भारत सरकार ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था। आरोप-पत्र में शामिल आरोपियों ने ईरान, तुर्की, मिस्र और पाकिस्तान जैसे इस्लामी देशों की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करने वाली एक प्रदर्शनी भी आयोजित की थी। इसका उद्देश्य उन्हें हिंसक जिहाद और युद्ध के माध्यम से भारत की वैध रूप से स्थापित सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आमंत्रित करना था। एनआईए द्वारा मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी।