सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   National News Updates 23 Jan North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

Updates: गोवा अग्निकांड मामले में आरोपी लूथरा ब्रदर्स के ठिकानों पर ईडी का छापा; रैगिंग के लिए छात्रों पर FIR

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Fri, 23 Jan 2026 01:17 PM IST
विज्ञापन
National News Updates 23 Jan North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में एक केमिकल फैक्ट्री/पेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि भीषण लपेटें उठ रही थी। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचा दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस हादसे में फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। वहीं आग से गोदाम में कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।  
Trending Videos

 

कर्नाटक: हुबली के मेट्रो मॉल में भीषण आग, कोई हताहत नहीं
कर्नाटक के हुबली के मराठा गली में सुखासागर मेट्रो मॉल में भीषण आग लग गई, जिससे काफी संपत्ति का नुकसान हुआ, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हुबली-धारवाड़ के पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने कहा, 'मराठा गली इलाके में, सुखासागर मॉल लगभग पांच मंजिला एक छोटा मॉल है। आग चौथी मंजिल पर लगी और बाद में पांचवीं मंजिल तक फैल गई, जिससे हर मंजिल पर लगभग 4,000-5,000 वर्ग फुट का इलाका जल गया।'


स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने का कारण पूरी तरह से निश्चित नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आईं, और आग बुझाने की कोशिश की। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने या मरने की कोई रिपोर्ट नहीं है। 

ओडिशा: दो किशोर बहुदा नदी में नहाते समय डूब गए
ओडिशा के गंजाम जिले में बहुदा नदी में नहाते समय दो किशोर डूब गए। यह घटना गुरुवार दोपहर को के नुगांव पुलिस थाना क्षेत्र के सुंदरदा गांव में घटी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान कक्षा 7 के छात्र सस्वत पात्रा (13) और कक्षा 6 में पढ़ने वाले बिस्वास प्रधान (12) के रूप में हुई है।

मृतक अपने कुछ दोस्तों के साथ दोपहर बहुदा नदी गए थे। प्रधान पहले नदी में नहाने गया और डूबने लगा, जिसके बाद पात्रा ने उसे बचाने की कोशिश की और वह भी बह गया। उनके अन्य मित्र तुरंत पास की सड़क पर पहुंचे और राहगीरों और ग्रामीणों से मदद मांगी। उन्होंने अग्निशमन अधिकारियों को भी सूचना दे दी है। कुछ घंटों की खोजबीन के बाद उन्होंने दोनों को बचाया और बोमाकाई स्थित पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद उन्हें यहां के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 



 

मणिपुर हत्याकांड का मामला एनआईए को सौंपा गया: राज्यपाल
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने गुरुवार को कहा कि चुराचंदपुर में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों द्वारा एक मैतेई व्यक्ति की हत्या का मामला गहन जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया है। लोक भवन के एक बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने मयंगलांबम ऋषिकांत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया है। राज्यपाल ने आगे कहा कि दोषियों को पकड़ने के लिए बुधवार रात से गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है, जिसमें राज्य और केंद्रीय बलों के समन्वित प्रयास शामिल हैं और युद्धस्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री संग्रहालय में आईएनएस विक्रांत के स्केल मॉडल की प्रदर्शनी का उद्घाटन
भारत के पहले स्वदेशी रूप से निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के स्केल मॉडल वाली एक प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री संग्रहालय में किया गया। संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि इसका उद्घाटन पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार (सेवानिवृत्त) ने प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) के निदेशक अश्वनी लोहानी की उपस्थिति में किया।

एक बयान में कहा गया है कि विमानवाहक पोत का यह स्केल मॉडल इससे पहले एडमिरल कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया गया था। मंत्रालय ने कहा, "प्रधानमंत्री संग्रहालय ने आज एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें भारत के पहले स्वदेशी रूप से निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के रणनीतिक महत्व और राष्ट्र की रक्षा क्षमताओं और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया है।"

कर्नाटक में दोहरे हत्याकांड के मामले में 29 साल बाद एक व्यक्ति गिरफ्तार
कर्नाटक के मंगलूरू शहर पुलिस ने कुख्यात दंडुपल्या गिरोह से जुड़े एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो 1997 के दोहरे हत्याकांड और डकैती के मामले में लगभग 29 वर्षों से फरार था। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे तालुक के दंडुपाल्या गांव के मूल निवासी चिक्का हनुमा उर्फ चिक्का हनुमंथप्पा (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उसे उरवा पुलिस की एक विशेष टीम ने आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के मदनपल्ले से गिरफ्तार किया, जहां वह फर्जी पहचान के साथ रह रहा था।

पुलिस के अनुसार, 11 अक्टूबर, 1997 की रात को डंडुपल्या गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर उरवा में मारिगुडी क्रॉस के पास एक घर में सेंध लगाई और दो निवासियों - लुई डी'मेलो (80) और रंजीत वेगास (19) - की हत्या कर दी और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए।

आंध्र प्रदेश शराब घोटाले के मामले में ईडी के सामने पेश हुए पूर्व सांसद विजय साई रेड्डी
पूर्व वाईएसआरसीपी सांसद विजयसाई रेड्डी से गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आंध्र प्रदेश में 3,500 करोड़ रुपये के शराब "घोटाले" से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की, जो कथित तौर पर पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान हुआ था।

कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विजयासाई रेड्डी ने कहा कि उनसे पूछा गया था कि क्या शराब से संबंधित कोई "घोटाला" हुआ है, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी होती, तो वे इसे होने ही नहीं देते। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने शराब "घोटाले" के संबंध में जगन मोहन रेड्डी और अन्य लोगों के साथ कभी कोई बैठक की थी, तो विजयासाई रेड्डी ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से इस बारे में कभी बात नहीं की।

विजयासाई रेड्डी ने कहा, "जब उन्होंने (ईडी) मुझसे पूछा कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को इस घोटाले के बारे में जानकारी थी, तो मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि उन्हें ऐसे किसी घोटाले की जानकारी नहीं है।" विजयासाई रेड्डी ने आगे कहा कि वह इसमें (शराब घोटाले में) शामिल नहीं हैं और जहां तक उन्हें पता है, जगन मोहन रेड्डी भी कथित घोटाले से अनजान थे।

बंगलूरू हवाई अड्डे पर 38.60 करोड़ रुपये मूल्य की 7.72 किलो कोकीन जब्त की

कर्नाटक के बंगलूरू में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बेंगलुरु सीमा शुल्क अधिकारियों ने 38.60 करोड़ रुपये मूल्य की 7.72 किलोग्राम कोकीन जब्त की। इस संबंध में एक यात्री को भी गिरफ्तार किया गया है। बेंगलुरु सीमा शुल्क ने आधिकारिक पोस्ट के माध्यम से कहा, "21-01-2026 को, बेंगलुरु सीमा शुल्क अधिकारियों ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टी2) पर साओ पाउलो से आ रहे एक यात्री को रोका और 38.60 करोड़ रुपये मूल्य की 7.72 किलोग्राम कोकीन जब्त की। यात्री को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है।  गिरफ्तार यात्री ब्राजील के साओ पाउलो से आया था और उसे मादक द्रव्यों और मनोविकृत पदार्थों (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया था।

मिजोरम: असम राइफल्स ने चम्फाई से 2.057 किलोग्राम हेरोइन जब्त की
चम्फाई जिले के दिलतालांग इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर असम राइफल्स ने एक मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) स्थापित की।इस अभियान के दौरान सतर्क जवानों ने एक संदिग्ध दोपहिया वाहन को रोका। मंगलवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, चुनौती देने पर चालक और पीछे बैठा व्यक्ति फरार हो गए। विज्ञप्ति के अनुसार, वाहन की गहन जांच करने पर लगभग 15.42 करोड़ रुपये मूल्य की 2.057 किलोग्राम हेरोइन नंबर 4 और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद नशीले पदार्थ और मोबाइल फोन को आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए चम्फाई पुलिस विभाग को सौंप दिया गया।

धर्मांतरण कराने के शक में पादरी को जूतों की माला पहनाकर घुमाया
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में धर्म परिवर्तन कराने के शक में एक पादरी पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। दावा है कि आरोपियों ने पादरी के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके गले में जूतों की माला डालकर घुमाया भी।

एक अधिकारी ने बताया कि पादरी बिपिन नाइक की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया है। परजंग पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपी अभिनव सोनकर ने बताया कि घायल पादरी का चिकित्सा परीक्षण किया जा चुका है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। जांच जारी है। 


बंगलूरू: चेकिंग के बहाने विदेशी पर्यटक से हवाईअड्डे पर छेड़छाड़, कर्मचारी गिरफ्तार
भारत घूमने आईं दक्षिण कोरिया की एक महिला के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि केम्पेगौड़ा हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान ग्राउंड स्टाफ के सदस्य ने महिला पर्यटक से छेड़खानी की। घटना 19 जनवरी की बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अफ्फान अहमद (25) को गिरफ्तार कर लिया है। वह एक निजी एयरलाइन का संविदा कर्मचारी है। पुलिस ने बताया कि घटना टर्मिनल 2 पर उस समय हुई, जब महिला दक्षिण कोरिया जाने वाली उड़ान में सवार होने से पहले अपनी आव्रजन औपचारिकताएं पूरी कर रही थीं। महिला का आरोप है कि कर्मचारी नियमित जांच के नाम पर उसे पुरुषों के शौचालय के पास एक सुनसान जगह ले गया और तलाशी के बहाने आरोपी ने उन्हें कई बार गलत तरीके से छुआ और गले लगाया। जब महिला ने कड़ा विरोध किया तो आरोपी मौके से फरार हो गया।

मणिपुर : मैतेई युवक की गोली मारकर हत्या, तनाव  
मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच तनाव फिर बढ़ गया है। चुराचांदपुर जिले में कुकी उग्रवादियों ने एक मैतेई व्यक्ति, मयंगलाम्बम ऋषिकांत सिंह की अपहरण के बाद हत्या कर दी। ऋषिकांत अपनी कुकी पत्नी के साथ रहने के लिए हाल ही में नेपाल से लौटा था। बुधवार शाम हथियारबंद लोगों ने उसे उसकी पत्नी के साथ अगवा किया था, लेकिन बाद में पत्नी को छोड़ दिया गया।

पुलिस के अनुसार, हत्या का संदेह उग्रवादी समूह यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी पर है। घटना का एक विचलित करने वाला वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें ऋषिकांत हाथ जोड़कर जीवन की भीख मांगते दिख रहा है। इस हत्या के विरोध में काकचिंग और इंफाल में टायर जलाकर प्रदर्शन किए गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि, मई 2023 से जारी इस हिंसा में अब तक 260 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। 

प्रेमी के साथ रहने के लिए 18 माह के बेटे की हत्यारिन मां को उम्रकैद
केरल के कन्नूर जिले की एक अदालत ने अपने 18 महीने के बेटे की हत्या मामले में एक महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। महिला ने 17 फरवरी 2020 को यहां थायिल बीच के पास समुद्र के किनारे बनी  दीवार पर अपने बच्चे को पटककर मार दिया था।

थलीपरम्बा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के जज प्रशांत केएन ने बृहस्पतिवार को शरण्या वलसराज (28) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। शरण्या को अपने बेटे वियान की हत्या का दोषी पाया गया था। उस पर आरोप था कि वह सोते हुए बच्चे को घर से ले गई और उसे समुद्र की दीवार पर फेंक दिया। बच्चे का शव बाद में समुद्र तट पर चट्टानों के बीच मिला। अभियोजन पक्ष के अनुसार, शरण्या ने अपने प्रेमी निधिन पी के साथ संबंध बनाए रखने के लिए यह अपराध किया। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के समय वह प्रणव से विवाहित थी। हालांकि, मुकदमे के बाद अदालत ने निधिन को सभी आरोपों से बरी कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर आपराधिक साजिश, उकसाना और हत्या के तहत आरोप लगाए थे। अदालत ने शरण्या को साजिश और उकसाने से संबंधित आरोपों से बरी    कर दिया लेकिन उसे हत्या का दोषी पाया। साथ ही, जुर्माने की राशि प्रणव को देने का आदेश दिया।

लश्कर भर्ती मॉड्यूल केस में कर्नाटक के युवक को दस साल की सजा
पश्चिम बंगाल में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए युवाओं को भर्ती करने और उन्हें कट्टरपंथी बनाने की साजिश के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने एक व्यक्ति को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के निवासी सैयद एम इदरीस को आईपीसी और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया गया है। अदालत ने उस पर 70,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। एनआईए ने अप्रैल 2020 में पश्चिम बंगाल पुलिस से इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। इदरीस को एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया गया था।


केरल : पूर्व विधायक थमरकशन और उनका गुट एनडीए में शामिल
तिरुवनंतपुरम। केरल के पूर्व विधायक एवी थमरकशन और उनका गुट आधिकारिक तौर पर एनडीए (एनडीए) में शामिल हो गया है। थमरकशन को पिछले साल अगस्त में जनाधिपत्य संरक्षण समिति (जेएसएस) से पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया गया था। उन्होंने अपने गुट का विलय एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) में किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने अन्य सहयोगी दलों के नेताओं की उपस्थिति में उनका स्वागत किया। थमरकशन ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) से की थी और 2009 में वे जेएसएस में शामिल हुए थे। पिछले महीने कोच्चि में हुए एक सम्मेलन में इस विलय की औपचारिक घोषणा की गई थी।

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड का आरोपी पूर्व सरपंच रेडकर  का आत्मसमर्पण
गोवा के एक नाइटक्लब में आग लगने की घटना से जुड़े मामले में अरपोरा-नागोवा के पूर्व सरपंच रोशन रेडकर ने बृहस्पतिवार को स्थानीय कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा पीठ ने बुधवार को रेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पिछले महीने दिसंबर में गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाम के एक नाइटक्लब में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में पूर्व सरपंच रेडकर के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

मिजोरम : असम राइफल्स ने जब्त की 15.42 करोड़ की हेरोइन, तस्कर फरार
आइजोल। मिजोरम के चम्फाई जिले में म्यांमार सीमा के पास असम राइफल्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15.42 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर दिलतलांग गांव में मंगलवार को मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया था। जांच के दौरान एक संदिग्ध दोपहिया वाहन को रोका गया, जिसमें से 2 किलो हेरोइन बरामद हुई। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों तस्कर भागने में सफल रहे। जवानों ने उनका एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। बरामद नशीले पदार्थ और फोन को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।

टीएमसी विधायक इस्लाम पर एफआईआर दर्ज करने के ईसी ने दिए निर्देश
भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पश्चिम बंगाल के अधिकारियों को फरक्का (मुर्शिदाबाद) के ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के मामले में तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी) विधायक मनीरुल इस्लाम के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने का निर्देश दिया है।

चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ईसी ने मुर्शिदाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और जिलाधिकारी को विधायक इस्लाम के खिलाफ बृहस्पतिवार शाम 5 बजे तक एफआईआर दर्ज कर अनुपालन रिपोर्ट सौंपने को कहा था। इससे पहले स्थानीय प्रशासन की दर्ज की गई एफआईआर में विधायक का नाम शामिल नहीं था। आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए अब विशेष रूप से विधायक का नाम शामिल कर नई एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।

केरल विधानसभा में सबरीमला सोना चोरी मुद्दे पर हंगामा
केरल विधानसभा में बृहस्पतिवार को सबरीमला मंदिर से सोना गायब होने के मुद्दे पर सत्ताधारी एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ के बीच जमकर जुबानी जंग हुई। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने देवस्वोम मंत्री वीएन वसावन के इस्तीफे की मांग करते हुए सदन की कार्यवाही बाधित की। विपक्ष ने सीपीआई-एम पर मंदिर में लूट का आरोप लगाया।

जवाब में, एलडीएफ मंत्रियों एमबी राजेश और वी शिवनकुट्टी ने आरोप लगाया कि इस मामले के तार सोनिया गांधी से जुड़े हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की थी। शिवनकुट्टी ने सोनिया गांधी की गिरफ्तारी और पूछताछ की भी मांग की। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के सुझाव पर विपक्ष के निरंतर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 27 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने एलडीएफ के आरोपों को मानसिक संतुलन खोने जैसा बताया।

यूआईडीएआई बायोमेट्रिक लॉक वाला नया आधार एप 28 जनवरी को करेगा लॉन्च
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) अपना नया आधार एप 28 जनवरी को लॉन्च करेगा। इस एप के जरिए हर नागरिक को अपना आधार संबंधित संस्था को दिखाने, प्रमाणित करने व शेयर करने की सुविधा दी गई है। इसके जरिये कोई भी अपने आधार की पूरी जानकारी के बजाय संक्षिप्त जानकारी भी दे सकता है। इसके अलावा बायोमेट्रिक लॉक व अनलॉक व ऑनलाइन ही मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

यूआईडीएआई सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का स्थापना दिवस समारोह है। समारोह के मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे। खास बात यह कि एप में ऑफलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा भी होगी। कोई भी नागरिक अब घर बैठे ही आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकेगा। एप का उपयोग कर ओटीपी व फेस ऑथेंटिकेशन के जरिएये मोबाइल नंबर में बदलाव कर सकता है। निकट भविष्य में नाम व ईमेल में संशोधन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साइबर ठगी से बचने के लिए मास्क्ड आधार की सुविधा भी एप में हैं। 

कर्नाटक : मूडा मामले में ईडी ने 20 करोड़ की नई संपत्तियां कीं अटैच
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक में मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मूडा) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत 20 करोड़ से अधिक की नई संपत्तियां अटैच की हैं। इसके साथ ही ईडी अब तक मामले में 460 करोड़ की संपत्तियां अटैच कर चुका है। ईडी अधिकारियों ने बताया कि अटैच की गईं नई संपत्तियों में 10 अचल संपत्तियां शामिल हैं, जिनमें मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण की छह अवैध रूप से आवंटित जमीनें भी शामिल हैं। ईडी ने मूडा की जमीनों के अवैध आवंटन के आरोप में सितंबर 2025 में मूडा के पूर्व आयुक्त जीटी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया था। वह वर्तमान में जेल में बंद हैं। 

 

पश्चिम बंगाल की सीएम ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और केंद्र सरकार से उनसे जुड़े सभी बाकी दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की अपील की। एक्स पर साझा एक पोस्ट में, बनर्जी ने इस बात पर भी दुख जताया कि दशकों बाद भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के गायब होने का रहस्य अनसुलझा है।

ममता बनर्जी ने लिखा, 'देशनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर, मैं उन्हें दिल से सम्मान और सलाम करती हूं। यह हमारा सामूहिक दुर्भाग्य है कि नेताजी के गायब होने का रहस्य आज भी सुलझ नहीं पाया है। हमें नहीं पता कि 1945 के बाद उनके साथ क्या हुआ। यह सबके लिए बहुत दुख की बात है।' बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बोस से जुड़ी सभी राज्य फाइलों को बहुत पहले ही सार्वजनिक कर दिया था। उन्होंने कहा, 'मैं एक बार फिर भारत सरकार से नेताजी से जुड़ी सभी जानकारी को सार्वजनिक करने की अपील करती हूं।'

पीएम मोदी ने नेताजी बोस को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे निडर नेतृत्व और अटूट देशभक्ति की मिसाल थे। एक्स पर साझा कई पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर, जिसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है, हम उनके अदम्य साहस, संकल्प और राष्ट्र के प्रति अद्वितीय योगदान को याद करते हैं। वे निडर नेतृत्व और अटूट देशभक्ति की मिसाल थे। उनके आदर्श एक मजबूत भारत बनाने के लिए पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि बोस ने उन्हें हमेशा बहुत प्रेरित किया है, और नेताजी को सम्मानित करने के लिए उन्होंने 23 जनवरी, 2009 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में ई-ग्राम विश्वग्राम योजना शुरू की थी। प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह गुजरात के आईटी परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से एक अग्रणी योजना थी। यह योजना हरिपुरा से शुरू की गई थी, जिसका नेताजी बोस के जीवन में एक विशेष स्थान था। मैं कभी नहीं भूलूंगा कि हरिपुरा के लोगों ने मेरा कैसे स्वागत किया और उसी सड़क पर जुलूस निकाला जिस पर नेताजी बोस चले थे।'

मोदी ने कहा कि 2012 में, अहमदाबाद में आजाद हिंद फौज दिवस मनाने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बोस से प्रेरित लोग शामिल हुए थे, जिसमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा भी शामिल थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बोस के शानदार योगदान को याद करना उन लोगों के एजेंडे में फिट नहीं बैठता था जिन्होंने दशकों तक देश पर शासन किया। इसलिए, उन्हें भुलाने की कोशिश की गई। लेकिन हमारी मान्यताएं अलग हैं। हर संभव मौके पर, हमने उनके जीवन और आदर्शों को लोकप्रिय बनाया है।'

मोदी ने कहा कि उनसे संबंधित फाइलों और दस्तावेजों को सार्वजनिक करना एक ऐतिहासिक कदम था। उन्होंने कहा कि 2018 दो कारणों से एक ऐतिहासिक साल था: लाल किले पर आजाद हिंद सरकार की स्थापना की 75वीं सालगिरह मनाना, जहां उनकी INA के वेटरन ललती राम के साथ उनकी एक यादगार बातचीत हुई, और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में श्रीविजयपुरम (तब पोर्ट ब्लेयर) में बोस द्वारा तिरंगा फहराने की 75वीं सालगिरह मनाना।

मोदी ने कहा, 'तीन प्रमुख द्वीपों का नाम भी बदला गया, जिसमें रॉस द्वीप भी शामिल है, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप बन गया।' पीएम मोदी ने कहा, '2021 में, मैंने कोलकाता में नेताजी भवन का दौरा किया, जहां से नेताजी ने अपनी महान यात्रा शुरू की थी।' प्रधानमंत्री ने कहा कि औपनिवेशिक मानसिकता को खत्म करने और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति सम्मान दिखाने के लिए उनकी सरकार के प्रयासों का एक शानदार उदाहरण राष्ट्रीय राजधानी के दिल में, इंडिया गेट के पास उनकी भव्य प्रतिमा लगाने के फैसले में देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भव्य प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे की 100वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासाहेब ठाकरे की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे को प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में याद किया, जिन्होंने महाराष्ट्र के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को आकार दिया। 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में मराठी भाषा में लिखा, महाराष्ट्र के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को गहराई से आकार देने वाले महान बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। अपनी तीक्ष्ण बुद्धि, प्रभावशाली भाषण कला और अडिग दृढ़ विश्वासों के लिए जाने जाने वाले बालासाहेब का जनता के साथ एक अनूठा जुड़ाव था। राजनीति के अलावा, बालासाहेब संस्कृति, साहित्य और पत्रकारिता में गहरी रुचि रखते थे। कार्टूनिस्ट के रूप में उनका करियर समाज के प्रति उनके गहन अवलोकन और विभिन्न मुद्दों पर उनकी निडर टिप्पणी को दर्शाता है।

बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे में हुआ था। उन्होंने 19 जून 1966 को शिवसेना की स्थापना की। शिवसेना की शुरुआत मराठी मानुष के अधिकारों की वकालत करने के लिए हुई थी। बाद में बाल ठाकरे हिंदुत्व के बड़े नेता के रूप में उभरे। 17 नवंबर 2012 को मुंबई में उनका निधन हुआ। 

गोवा अग्निकांड मामले में आरोपी लूथरा ब्रदर्स के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

गोवा अग्निकांड में मुख्य आरोपी और नाइट क्लब के प्रमोटर्स लूथरा ब्रदर्स के दिल्ली और गोवा के ठिकानों पर आज ईडी ने छापेमारी की। बीते दिसंबर में गोवा के नाइट क्लब बिर्च बाय रोमियो लेन में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। ईडी ने लूथरा ब्रदर्स, सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा से जुड़े आठ ठिकानों पर छापा मारा। ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के प्रावधानों के तहत की गई। नाइट क्लब में आग लगने के बाद दोनों भाई देश छोड़कर भाग गए, बाद में दोनों को थाईलैंड से गिरफ्तार कर भारत लाया गया। 
 

रैगिंग करने के लिए 22 छात्रों पर एफआईआर

बंगलूरू के एक कॉलेज में जूनियर छात्रों से रैगिंग करने और कॉलेज स्टाफ पर हमले के आरोप में कॉलेज के 22 छात्रों और एक बाहरी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर 16 जनवरी को मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि कॉलेज के वरिष्ठ छात्र अपने जूनियर छात्रों की रैगिंग कर रहे थे, जब जूनियर छात्रों ने इसकी शिकायत कॉलेज के एडमिशन विभाग के प्रमुख से की तो वरिष्ठ छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ ही कॉलेज स्टाफ के साथ कथित तौर पर मारपीट की। पुलिस ने कर्नाटक एजुकेशन एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed