{"_id":"60c517dc8ebc3e59b5120e00","slug":"national-women-commission-summoned-rajasthan-dgp-for-indecency-with-women-in-jaipur","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्थान: जयपुर में महिलाओं से अभद्रता करने पर महिला आयोग ने डीजीपी को किया तलब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
राजस्थान: जयपुर में महिलाओं से अभद्रता करने पर महिला आयोग ने डीजीपी को किया तलब
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 13 Jun 2021 01:53 AM IST
विज्ञापन
सार
- राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि जयपुर से कुछ लोगों को जबरन हटाया गया और इस दौरान महिलाओं के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की गई। डीजीपी को अब 14 जून को आयोग के समक्ष हाजिर होना है।

राष्ट्रीय महिला आयोग
- फोटो : social media
विस्तार
राष्ट्रीय महिला आयोग ने जयपुर के इलाके से लोगों को ‘जबरन हटाए जाने’ के दौरान कुछ महिलाओं के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने से जुड़ी खबरों को लेकर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर को तलब किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
जयपुर में महिलाओं से अभद्रता का मामला
डीजीपी को राजस्थान के जयपुर में लोगों को हटाए जाने के दौरान कोरोना मानकों की अवेहलना और महिलाओं के साथ अभद्रता के मामले में 14 जून को आयोग के समक्ष हाजिर होना है। आयोग ने कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि जयपुर से कुछ लोगों को जबरन हटाया गया और इस दौरान महिलाओं के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की गई। इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि जयपुर के परशुराम सर्किल में रह रहे लोगों को जबरन हटाने के दौरान महिलाओं से अभद्रता से जुड़ी खबरों का आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने रिपोर्ट के साथ 14 जून को 12.30 बजे आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा है। डीजीपी लठार द्वारा आयोग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होने के अनुरोध को आयोग ने स्वीकार कर लिया है।