सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NCP MP Supriya Sule, BJP MP Nishikant Dubey, Neeraj Shekhar and TMC MP Saugata Rai are foodie junkie of baba ka dhaba at Jantar Mantar

जायका: जो स्वाद फुटपाथ पर है वह संसद कैंटीन में कहां, सुप्रिया सुले अपनी टीम संग आ जाती हैं जंतर-मंतर का स्वाद चखने

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 17 Dec 2021 12:40 PM IST
सार

अमर उजाला से चर्चा में सौगत राय ने कहा कि उन्हें यहां जंतर-मंतर पर ढाबे के खाने का स्वाद काफी स्वादिष्ट लगता है। राय ने कहा, सस्ता होने के बावजूद यहां के खाने का स्वाद उन्हें खींच लाता है। बताते हैं बाबा का ढाबा के खाने में साफ सफाई भी रहती है। यही स्वाद सुप्रिया सुले को भी खींच लाता है...

विज्ञापन
NCP MP Supriya Sule, BJP MP Nishikant Dubey, Neeraj Shekhar and TMC MP Saugata Rai are foodie junkie of baba ka dhaba at Jantar Mantar
जंतर मंतर पर सांसद भोज - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद कैंटीन में सांसदों को अशोका होटल का स्वाद उपलब्ध कराया है। लेकिन पांच सितारा होटल का लजीज खाना भी सांसदों को अपनी तरफ बहुत नहीं खींच पा रहा है। जब जाइए, कैंटीन में सांसदों की संख्या बहुत कम मिलती है। वहीं कुछ सांसद हैं, जो अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इनमें एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले का कोई जवाब नहीं है। दोपहर के लंच के समय अकसर सुप्रिया का साथ गोड्डा (झारखंड) से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे तो सपा छोड़कर भाजपा में आए नीरज शेखर देते हैं। गुरुवार को जंतर-मंतर पर टीएमसी के सौगत राय भी थे। सभी ने जंतर-मंतर पर खाने का स्वाद लिया।

Trending Videos


अमर उजाला से चर्चा में सौगत राय ने कहा कि उन्हें यहां जंतर-मंतर पर ढाबे के खाने का स्वाद काफी स्वादिष्ट लगता है। राय ने कहा, सस्ता होने के बावजूद यहां के खाने का स्वाद उन्हें खींच लाता है। बताते हैं बाबा का ढाबा के खाने में साफ सफाई भी रहती है। यही स्वाद सुप्रिया सुले को भी खींच लाता है। सुप्रिया कहती हैं कि वे अकसर यहां चली आती हैं। खाना खाते समय की फोटो लेने के सवाल पर कहती हैं कि उन्हें और दादा को आपत्ति नहीं है, लेकिन आप निशिकांत और नीरज जी से पूछ लीजिए। जब परोसकर आई थाली में सरसों का साग देखकर साथी सांसद नीरज शेखर नाक-भौं सिकोड़ते हैं, तो बड़ी सहजता से सुप्रिया कहती हैं कि रहने दीजिए। उसे हम अपनी थाली में ले लेंगे। दरअसल नीरज शेखर को साग कम अच्छा लगता है। इसी तरह से निशिकांत दुबे को भी मसालेदार छोले-राजमा जरा कम पसंद हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

जनप्रतिनिधि, जनता का भोजनालय और फुटपाथ पर खाने का आनंद

सौगत दादा का सफेद कुर्ता, धोती में बंगाली स्टाइल भी निराला है। सुप्रिया सुले माहौल को हल्का बनाते हुए दादा की टिपिकल बंगाली स्टाइल पर टिप्पणी भी करती हैं। उन्होंने बताया कि वह लोग अक्सर लंच के लिए यहां आ जाते हैं। वहीं नीरज शेखर अपनी गंभीर फिलॉस्फर वाली मुद्रा में मुस्करा कर रह जाते हैं। मजे की बात है, पांचों सांसद जनता के प्रतिनिधि हैं। जंतर-मंतर लोकतंत्र में जनता की आवाज उठाने का स्थान है। यहां सांसदों का आकर फुटपाथ पर भोजन करने का आनंद ही कुछ और है। इसी जंतर-मंतर पर जनता दल का वह एतिहासिक कार्यालय और सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन भी है, जहां जेपी आंदोलन के बाद देश में चुनी गई सरकार के प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई राजनीतिक गतिविधियों को धार देने के लिए रोज बैठा करते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed