सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NCRB: Crimes have declined under the Modi government, with major crimes down 29% in 10 years; new technology a

NCRB: मोदी सरकार में आपराधिक वारदातों में कमी, 10 साल में 29% घटे बड़े अपराध; नई तकनीक और कड़े कानून से लगाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 03 Oct 2025 11:17 PM IST
सार

एनसीआरबी रिपोर्ट बताती है कि मोदी सरकार में 2014 से 2023 तक बड़ी वारदातें घटी हैं। बलात्कार के मामलों में 19%, दहेज हत्या में 27% और दंगों में 40% की कमी दर्ज हुई। हत्या के मामले भी 18% घटे। कुल अपराधों में 29% गिरावट आई है।

विज्ञापन
NCRB: Crimes have declined under the Modi government, with major crimes down 29% in 10 years; new technology a
अपराध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में 2014 के बाद से बड़ी आपराधिक वारदातों में गिरावट दर्ज हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या और दंगे जैसी गंभीर वारदातें पिछले दस साल में कम हुई हैं। वहीं, 2004 से 2014 के बीच, जब यूपीए सत्ता में थी, इन मामलों में लगातार वृद्धि देखी गई थी।
Trending Videos


एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2004 से 2014 के बीच बलात्कार के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी हुई। 2004 में जहां 18,233 मामले दर्ज हुए, वहीं 2014 तक यह संख्या बढ़कर 36,735 हो गई। यह लगभग दोगुनी बढ़ोतरी थी। इसी तरह दहेज हत्याओं और दंगों में भी उस दौर में बढ़ोतरी दर्ज हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यकाल में स्थिति बदली
सूत्रों ने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में स्थिति बदली है। 2023 तक बलात्कार के मामले घटकर 29,670 रह गए, जो 2014 की तुलना में 19 प्रतिशत कम है। दहेज हत्या के मामलों में भी 27 प्रतिशत की कमी आई और 2023 में यह संख्या 6,156 दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें- 'दो दिन मातोश्री में रखा गया था बाल ठाकरे का शव, उद्धव ने लिया अंगूठे का निशान'; रामदास कदम का दावा

दंगों और हत्याओं के मामले
एनसीआरबी के अनुसार यूपीए सरकार के समय दंगे भी बढ़े थे। 2004 में 59,971 दंगे दर्ज हुए थे, जबकि 2014 तक यह संख्या 66,042 तक पहुंच गई। लेकिन 2023 तक दंगे घटकर 39,260 रह गए, यानी 40 प्रतिशत की कमी आई। हत्या के मामलों में भी गिरावट देखी गई। 2014 में 33,981 मामले दर्ज थे, जो 2023 तक घटकर 27,721 रह गए।

कुल अपराध में गिरावट
आंकड़ों से पता चलता है कि 2004 से 2014 के बीच बड़े अपराधों में 22 प्रतिशत वृद्धि हुई थी और यह 1.45 लाख मामलों तक पहुंच गए थे। लेकिन मोदी सरकार में 2023 तक ये मामले 1.02 लाख रह गए, यानी कुल 29 प्रतिशत की कमी आई। यह 2004 के आंकड़ों से भी कम है।

ये भी पढ़ें- 'राफेल वायुसेना के लिए आसान विकल्प', 114 फाइटर जेट खरीद पर बोले एयर चीफ मार्शल एपी सिंह

पुलिस सुधार और नई तकनीक
सूत्रों ने बताया कि मोदी सरकार ने अपराध रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) को दोबारा सक्रिय किया गया, जिसमें अब 17,712 थाने और 35.24 करोड़ अपराध रिकॉर्ड जुड़े हैं। इसके अलावा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 2021 से 4,846 करोड़ रुपये की सहायता दी गई।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed