News Updates: उत्तराखंड में जंगल की आग बुझाने उतरी वायुसेना; कारगिल में ईरान के समर्थन में निकाली गई रैली
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शालीमार जीआरपी के पास एक टायर मरम्मत दुकान में आग लग गई। आग तेजी से फैलने के कारण आसपास की चार-पांच दुकानें और एक छोटा ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
मणिपुर: इंफाल घाटी में 5 उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर की इंफाल घाटी के जिलों में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, इंफाल ईस्ट जिले के मणिपुखरी लामलोंगेई मानिंग लेइकाई इलाके से प्रतिबंधित कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (नॉयन) के तीन सदस्यों को पकड़ा गया है। इन पर स्थानीय कारोबारियों से जबरन वसूली करने का आरोप है।
वहीं, इंफाल वेस्ट जिले के सेक्माई खुन्नौ इलाके से प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लुप के एक कैडर को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान शागोलसेम लोकेश्वर सिंह (35) के रूप में हुई है, जो मंतोप युम्फाम स्थित एक राहत शिविर में रह रहा था। इसके अलावा, उरिपोक अचोम लेइकाई इलाके से KYKL (SOREPA) संगठन के एक सदस्य को बुधवार को पकड़ा गया। उसकी पहचान शामुलाईलतपाम अर्बिन शर्मा (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
उत्तराखंड में जंगल की आग बुझाने उतरी वायुसेना
भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक बार फिर आपदा के समय अपनी तत्परता दिखाई है। केंद्रीय वायु कमान ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व क्षेत्र में लगी जंगल की आग को बुझाने के लिए वायुसेना ने तुरंत कार्रवाई की। राज्य सरकार के अनुरोध पर Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर को जोशीमठ में आग बुझाने के कार्य में लगाया गया। इस अभियान ने एक बार फिर साबित किया कि भारतीय वायुसेना देश की रक्षा के साथ-साथ आपदा प्रबंधन में भी अहम भूमिका निभाती है।
कारगिल में ईरान के समर्थन में निकाली गई रैली
लद्दाख के कारगिल में बुधवार को ईरान के समर्थन में एक रैली आयोजित की गई। यह रैली इमाम खुमैनी मेमोरियल ट्रस्ट, कारगिल के बैनर तले निकाली गई, जिसमें ईरान और उसके सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह सैयद अली खामेनेई के प्रति समर्थन जताया गया।
रैली शहर के अलग-अलग हिस्सों से शुरू हुई। एक जुलूस ज़ैनाबिया चौक से निकलकर फातिमा चौक और इसना आशरिया चौक से होता हुआ आगे बढ़ा, जबकि दूसरा जुलूस जामिया मस्जिद से शुरू होकर लाल चौक और खुमैनी चौक से गुज़रा। सभी जुलूस ओल्ड टैक्सी स्टैंड, कारगिल में एकत्र हुए, जहां मुख्य सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो इमाम खुमैनी मेमोरियल ट्रस्ट के मीडिया सेल द्वारा जारी किया गया है।
हैदराबाद के पास 813 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक वाहन को रोककर 813 किलो गांजा जब्त किया है। गांजा वाहन में टैंक जैसी दिखने वाली खास सिलेंडरनुमा जगह में छिपाया गया था। इस कार्रवाई में कर्नाटक के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी मामले की गहन जांच कर रही है।
कर्नाटक में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
कर्नाटक के बिदर जिले में मकर संक्रांति के मौके पर चाइनीज मांझे से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तालमडगी गांव के पास हुआ, जहां 48 वर्षीय संजूकुमार गुंडप्पा होसामणि बाइक चलाते समय मांझे में फंस गए। गंभीर रूप से घायल संजूकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मन्नाखेली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
भारत-जापान कोस्ट गार्ड की बैठक, समुद्री सहयोग को मिलेगी नई मजबूती
भारत और जापान के कोस्ट गार्ड के बीच समुद्री सहयोग को और मजबूत करने को लेकर बुधवार को नई दिल्ली में अहम बैठक हुई। 22वीं उच्चस्तरीय बैठक में समुद्री खोज एवं बचाव, समुद्री कानून प्रवर्तन, प्रदूषण नियंत्रण और क्षमता निर्माण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। भारतीय कोस्ट गार्ड के महानिदेशक परमेश शिवमणि और जापान कोस्ट गार्ड के कमांडेंट एडमिरल योशियो सगुची ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। बैठक में दोनों पक्षों ने सूचना साझा करने, संयुक्त प्रशिक्षण, तकनीक के इस्तेमाल और कर्मियों के आदान-प्रदान पर जोर दिया। जापान कोस्ट गार्ड की नेशनल स्ट्राइक टीम मुंबई में भारतीय टीम के साथ समुद्री प्रदूषण से निपटने का संयुक्त अभ्यास करेगी। दोनों देशों ने बहुपक्षीय समुद्री मंचों पर भी सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
आईटीबीपी को नया प्रमुख, बीएसएफ की कमान प्रवीण कुमार को
पूर्व हरियाणा पुलिस प्रमुख शत्रुजीत सिंह कपूर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह चीन सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक कपूर अक्तूबर 2026 तक इस पद पर रहेंगे। मौजूदा आईटीबीपी प्रमुख प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक बनाया गया है। 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार सितंबर 2030 तक इस पद पर रहेंगे। बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा संभालता है।
केंद्र सरकार ने तेलंगाना में आईएएस कैडर की संख्या बढ़ाकर 218 की
केंद्र सरकार ने तेलंगाना के आईएएस कैडर की कुल स्वीकृत संख्या 208 से बढ़ाकर 218 कर दी है। यह बदलाव भारतीय प्रशासनिक सेवा (कैडर शक्ति निर्धारण) संशोधन विनियम, 2026 के तहत तेलंगाना सरकार से परामर्श के बाद किया गया। नए प्रावधानों के अनुसार, राज्य सरकार में वरिष्ठ दायित्व के 119 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा, केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति रिजर्व में 47 पद, राज्य प्रतिनियुक्ति रिजर्व में 29 पद, प्रशिक्षण रिजर्व में चार पद तथा अवकाश व कनिष्ठ पद रिजर्व में 19 पद शामिल हैं।
जस्टिस पॉल बने कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
केंद्र ने जस्टिस सुजॉय पॉल को कलकत्ता हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। वे अक्तूबर 2025 से इस हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 9 जनवरी को उनकी नियुक्ति की सिफारिश की थी। जस्टिस पॉल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से हैं। उन्हें मई 2011 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। जस्टिस पॉल 20 जून, 2026 को सेवानिवृत्त होंगे।
भोगी पर्व: फूंके गए कचरे के धुएं से आठ उड़ानें रद्द, 10 में देरी
तमिलनाडु में भोगी त्योहार पर कचरा और पुराने सामान जलाने से हुए धुएं के कारण दृश्यता काफी कम हो गई। इसका सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ा। चेन्नई एयरपोर्ट पर बुधवार को 8 उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं, 10 से अधिक उड़ानों में एक से तीन घंटे तक की देरी हुई। पोंगल से एक दिन पूर्व भोगी पर्व के दौरान पुरानी चीजें जलाने की प्रथा है। चेन्नई में एहतियातन सुबह 30 उड़ानों का समय बदल दिया गया।
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपा परिचय पत्र, व्यापारिक समझौते पर जोर
भारत में अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत सर्जियो गोर ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना परिचय पत्र (क्रेडेंशियल) सौंपा। 38 वर्षीय गोर ने पिछले साल नवंबर में राजदूत के रूप में शपथ ली थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त 2025 में उनके नाम की घोषणा की थी, तब वे व्हाइट हाउस के कार्मिक निदेशक के पद पर कार्यरत थे। सर्जियो गोर ने संबंधों में आई कड़वाहट को दूर करने के संकेत देते हुए भारत को अमेरिका के लिए सबसे अनिवार्य देश बताया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक व्यापारिक समझौते को अंतिम रूप देने में सक्रियता से जुटे हैं। गौरतलब है कि रूसी तेल की खरीद और अतिरिक्त टैरिफ के मुद्दों पर हाल में अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों में तनाव है। गोर के अलावा त्रिनिदाद और टोबैगो के उच्चायुक्त चंद्रदाथ सिंह और ऑस्ट्रिया के राजदूत डॉ रॉबर्ट जिशग ने भी राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र सौंपे।
गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद के श्रीजगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, फिर जमकर की पतंगबाजी
गृह मंत्री ने उत्तरायण के मौके पर अहमदाबाद के श्रीजगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद परिवार और नारनपुरा क्षेत्र के निवासियों के साथ पतंगबाजी का आनंद लिया। शाह ने अपनी पत्नी सोनलबेन और बेटे जय शाह के साथ मंदिर में एक गाय को चारा भी खिलाया। शाह और परिवार के सदस्यों ने अर्जुन ग्रीन अपार्टमेंट की छत पर पतंगबाजी का आनंद लिया।
असम के जोरहाट में संवेदनशील भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक सैन्य शिविर के सामने प्रस्तावित मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में गरमा गया है। सेना ने ड्रोन की आवाजाही और लंबी दूरी की स्नाइपर राइफलों के इस्तेमाल की आशंका जताते हुए इसके निर्माण पर आपत्ति जताई है। सेना ने पहले जोरहाट विकास प्राधिकरण की ओर से निजी कंपनी को अस्पताल निर्माण के लिए दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र पर आपत्ति जताई थी। अब उसने कहा है कि अगर अस्पताल के निर्माण की अनुमति दी भी जाती है, तो उसकी चाहरदीवारी 15 फुट से अधिक ऊंची होनी चाहिए और उसमें विभाजक लगे होने चाहिए। साथ ही, बहुमंजिला इमारत की कोई भी खिड़की सेना शिविर की ओर नहीं होनी चाहिए। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने 8 जनवरी को सेना के अधिकारियों और केंद्र सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल विक्रमजीत बनर्जी की दलीलें सुनीं। पीठ ने कहा कि एक तरफ जन स्वास्थ्य है तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा।
भारत और इस्राइल ने मत्स्य पालन और जलीय कृषि के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता बुधवार को इस्राइल के दक्षिणी तटीय शहर एइलात में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन ‘ब्लू फूड सिक्योरिटी: सी द फ्यूचर 2026’ के दौरान हुआ। समझौते पर भारत की ओर से केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह और इस्राइल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री आवी डिक्टर ने हस्ताक्षर किए। इस पहल का उद्देश्य दोनों देशों के बीच ज्ञान, तकनीक और अनुसंधान के आदान-प्रदान को मजबूत करना है। सम्मेलन के इतर, सिंह के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने एइलात स्थित नेशनल सेंटर फॉर मैरिकल्चर (एनसीएम) का दौरा किया, जो समुद्री जलीय कृषि नवाचार का प्रमुख अनुसंधान केंद्र है। यहां प्रतिनिधिमंडल को ब्रूडस्टॉक विकास, हैचरी तकनीक, रोग प्रबंधन और उत्पादन दक्षता बढ़ाने से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। दोनों पक्षों ने भारत की परिस्थितियों के अनुरूप उन्नत मैरिकल्चर समाधान अपनाने और संयुक्त अनुसंधान की संभावनाओं पर चर्चा की।
जन नायकन फिल्म निर्माता की याचिका पर सुप्रीम सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट विजय-अभिनीत तमिल फिल्म ‘जन नायकन’ के निर्माता की मद्रास हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा। मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी देने के एकल-जज के निर्देश पर रोक लगाई थी। जस्टिस दीपांकर दत्ता व जस्टिस एजी मसीह की पीठ इस मामले को सुनेगी।
ऑरोविल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया पोंगल और मार्गजी महोत्सव
आध्यात्मिक शहर ऑरोविले में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पोंगल त्योहार और मार्गजी महीने के समापन का उत्सव मनाया गया। भारत निवास में आयोजित कार्यक्रमों में जुटे 400 से अधिक लोगों ने परंपरा और एकता की भावना से सराबोर होकर उत्सव मनाया, जिनमें ऑरोविले में रहने वाले भारतीय और विदेशी निवासी, बच्चे, ऑरोविले फाउंडेशन के कर्मचारी और पर्यटक सहित विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग शामिल हुए और तमिल विरासत का जीवंत प्रदर्शन किया। समारोह की शुरुआत इसाई अंबलम स्कूल के छात्रों के पारंपरिक तमिल मार्शल आर्ट सिलंबम के शानदार प्रदर्शन से हुई। कवयित्री-संत अंडाल के वेश में ऑरोविले की बच्ची डालिया ने मार्गजी उत्सव के अंतिम दिन के उपलक्ष्य में गाए जाने वाले तिरुप्पवई गीत पर नृत्य करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक पारंपरिक गाय और बछड़े के साथ खड़ी अंडाल के वेश में डालिया की मनमोहक छवि आध्यात्मिक शांति का गहरा अहसास लेकर आई, जिसने पूरे दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। महीने भर चलने वाले उत्सवों के आध्यात्मिक समापन पर कार्यक्रमों ने लोगों को पोंगल की खुशी में लीन कर दिया।
दंपती ने नवजात को 35 हजार रुपये में बेचा
ओडिशा के भद्रक जिले में आर्थिक तंगी से परेशान दंपती अपनी एक माह की बेटी को 35 हजार रुपये में बेच दिया। जब दादी को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दे दी। पुलिस ने केस दर्ज कर नवजात को मुक्त कराया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची को अब बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा।
मत्स्य पालन और जलकृषि में भारत-इस्राइल सहयोग को नई मजबूती
भारत और इस्राइल ने मत्स्य पालन और जलीय कृषि के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता बुधवार को इस्राइल के दक्षिणी तटीय शहर एइलात में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन ‘ब्लू फूड सिक्योरिटी: सी द फ्यूचर 2026’ के दौरान हुआ। समझौते पर भारत की ओर से केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह और इस्राइल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री आवी डिक्टर ने हस्ताक्षर किए। इस पहल का उद्देश्य दोनों देशों के बीच ज्ञान, तकनीक और अनुसंधान के आदान-प्रदान को मजबूत करना है। सम्मेलन के इतर, सिंह के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने एइलात स्थित नेशनल सेंटर फॉर मैरिकल्चर (एनसीएम) का दौरा किया, जो समुद्री जलीय कृषि नवाचार का प्रमुख अनुसंधान केंद्र है। यहां प्रतिनिधिमंडल को ब्रूडस्टॉक विकास, हैचरी तकनीक, रोग प्रबंधन और उत्पादन दक्षता बढ़ाने से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। दोनों पक्षों ने भारत की परिस्थितियों के अनुरूप उन्नत मैरिकल्चर समाधान अपनाने और संयुक्त अनुसंधान की संभावनाओं पर चर्चा की।
जन नायकन फिल्म निर्माता की याचिका पर सुप्रीम सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट विजय-अभिनीत तमिल फिल्म ‘जन नायकन’ के निर्माता की मद्रास हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा। मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी देने के एकल-जज के निर्देश पर रोक लगाई थी। जस्टिस दीपांकर दत्ता व जस्टिस एजी मसीह की पीठ इस मामले को सुनेगी।
ऑरोविल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया पोंगल और मार्गजी महोत्सव
आध्यात्मिक शहर ऑरोविले में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पोंगल त्योहार और मार्गजी महीने के समापन का उत्सव मनाया गया। भारत निवास में आयोजित कार्यक्रमों में जुटे 400 से अधिक लोगों ने परंपरा और एकता की भावना से सराबोर होकर उत्सव मनाया, जिनमें ऑरोविले में रहने वाले भारतीय और विदेशी निवासी, बच्चे, ऑरोविले फाउंडेशन के कर्मचारी और पर्यटक सहित विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग शामिल हुए और तमिल विरासत का जीवंत प्रदर्शन किया। समारोह की शुरुआत इसाई अंबलम स्कूल के छात्रों के पारंपरिक तमिल मार्शल आर्ट सिलंबम के शानदार प्रदर्शन से हुई। कवयित्री-संत अंडाल के वेश में ऑरोविले की बच्ची डालिया ने मार्गजी उत्सव के अंतिम दिन के उपलक्ष्य में गाए जाने वाले तिरुप्पवई गीत पर नृत्य करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक पारंपरिक गाय और बछड़े के साथ खड़ी अंडाल के वेश में डालिया की मनमोहक छवि आध्यात्मिक शांति का गहरा अहसास लेकर आई, जिसने पूरे दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। महीने भर चलने वाले उत्सवों के आध्यात्मिक समापन पर कार्यक्रमों ने लोगों को पोंगल की खुशी में लीन कर दिया।