सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   bmc election raj thackeray complained about ink corporation rejects claim

BMC: बीएमसी चुनाव में स्याही विवाद का साया, राज ठाकरे ने लगाए धांधली के आरोप तो नगर निगम ने भी दिया जवाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 15 Jan 2026 02:04 PM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है, लेकिन इस मतदान पर विवाद का साया पड़ा है। दरअसल मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि वोट के बाद ऐसी स्याही इस्तेमाल की जा रही है, जो हाथ धुलने पर ही मिट रही है। एनसीपी-एसपी नेता रोहित पवार ने भी धांधली के आरोप लगाए। 

bmc election raj thackeray complained about ink corporation rejects claim
राज ठाकरे - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीएमसी चुनाव के लिए मतदान जारी है, लेकिन विपक्ष द्वारा धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं। मनसे नेता राज ठाकरे ने मतदान में इस्तेमाल की जा रही स्याही पर सवाल उठाए हैं। राज ठाकरे ने कहा कि जो स्याही पहले इस्तेमाल की जा रही थी, उसे नए पेन से बदल दिया गया है और इस पेन को लेकर कई शिकायतें मिली हैं। 
Trending Videos


राज ठाकरे ने क्या आरोप लगाए हैं?
  • राज ठाकरे ने दावा किया कि अगर आप हैंड सैनेटाइजर इस्तेमाल करते हैं तो उससे स्याही मिट सकती है। इससे ये होगा कि लोग वोट करेंगे और बाहर जाकर हाथ धोकर फिर से वोट करने आ जाएंगे। चुनाव प्रचार के लिए भी नया नियम बना दिया गया है। ये दिखाता है कि ये सरकार सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर सकती है। 
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • राज ठाकरे ने कहा, 'हम इसे चुनाव नहीं कह सकते, जहां कोई सत्ता में रहने के लिए इस तरह की धांधली कर रहा हो। मैं लोगों और शिवसेना के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इसे लेकर चौकन्ने रहें। एक व्यक्ति दो बार वोट करते हुए पकड़ा गया है।' 
उद्धव ठाकरे ने की निर्वाचन आयुक्त के इस्तीफे की मांग
  • उद्धव ठाकरे ने भी धांधली के आरोप लगाए और इसे लोकतंत्र की हत्या की कोशिश बताया। पूर्व सीएम ने कथित गड़बड़ियों के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमरे के इस्तीफे की भी मांग की।
  • उद्धव ठाकरे ने राज्य निर्वाचन आयोग को संविधान विरोध निकाय कहकर तंज कसा। उद्धव ठाकरे ने चुनाव निकाय और सरकार के बीच सांठ-गांठ के भी आरोप लगाए। 

बीएमसी ने आरोपों को क्या कहकर खारिज किया?
  • बीएमसी ने स्याही को लेकर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है। बीएमसी ने बयान जारी कर कहा कि स्याही मिटने वाली मीडिया की रिपोर्ट्स तथ्यात्मक रूप से गलत थीं। बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है। 
  • बयान में कहा गया है कि प्रक्रिया के तहत पोलिंग स्टाफ मतदाताओं की ऊंगली पर न मिटने वाली स्याही लगाते हैं और ये बाएं हाथ की ऊंगली पर लगाई जाती है। बीएमसी चुनाव के लिए 10,231 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। पूरे मुंबई में 64,375 अधिकारी और कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया में लगे हुए हैं। 
एनसीपी-एसपी नेता रोहित पवार ने भी लगाए धांधली के आरोप
महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में एनसीपी-एसपी नेता रोहित पवार ने धांधली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'नाम जिस बूथ पर होना चाहिए उस बूथ पर ना रखते हुए बहुत दूर लेकर गए हैं ताकि लोग मतदान ना कर सकें। मुंबई में एक मंत्री का ही नाम बूथ पर नहीं है। उनके घर के लोगों के नाम अलग-अलग बूथ पर दिए हैं। ईवीएम मशीन पर समय 15 मिनट आगे का है। मशीनों का अनुक्रम गलत है। बूथ के 100 मीटर के दायरे में भाजपा के कार्यकर्ता हैं।

ये भी पढ़ें- BMC Election Voting Live : रोहित पवार ने लगाए गड़बड़ी के आरोप; मंत्री भी अपने बूथ पर नहीं डाल पाए वोट

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री भी हुए परेशान
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गणेश नाइक भी नवी मुंबई निगम चुनाव में मतदान के लिए परेशान हुए। दरअसल जिस बूथ पर वे वोट करते आए हैं, उस बूथ से मंत्री गणेश नाइक का नाम मतदाता सूची से गायब था। इसे लेकर नाइक ने कहा कि वे बीते कई वर्षों से नवी मुंबई स्कूल नंबर 94 में मतदान करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें बताया गया कि उनका वोट सेंट मैरी हाई स्कूल केंद्र पर है। इसके बाद गणेश नाइक सेंट मैरी स्कूल अपना वोट डालने पहुंचे। नाइक ने बताया कि इस बार उनके परिवार के वोट तीन अलग-अलग केंद्रों पर डाले गए। जब नाइक से पूछा गया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है तो उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग इसके लिए जिम्मेदार है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed