{"_id":"6945d71792b245587f04f9f9","slug":"news-updates-20-dec-north-east-west-south-india-politics-crime-latest-national-hindi-news-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"News Updates: आज बंगाल और असम दौरे पर पीएम मोदी; तेलंगाना में 41 माओवादियों का आत्मसमर्पण","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
News Updates: आज बंगाल और असम दौरे पर पीएम मोदी; तेलंगाना में 41 माओवादियों का आत्मसमर्पण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:23 AM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
प्रधानमंत्री मोदी आज 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम कई परियोजाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी बंगाल में 3200 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं दोपहर में राणाघाट में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी सुबह लगभग 11.15 बजे नादिया जिले के राणाघाट पहुंचेंगे , जहां वे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी असम के लिए रवाना होंगे। दोनों ही राज्यों में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा दोनों राज्यों के लिए खास माना जा रहा है।
तेलंगाना में 41 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
तेलंगाना में 41 माओवादियों ने पुलिस के सामने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया और मुख्यधारा में लौट आए। इन नक्सलियों ने पुलिस को 24 हथियार सौंपे। जिनमें एक इनसास एलएमजी, तीन एके-47 राइफलें और पांच एलएलआर राइफलें शामिल थीं। साथ ही 733 कारतूत भी सौंपे।
Trending Videos
तेलंगाना में 41 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
तेलंगाना में 41 माओवादियों ने पुलिस के सामने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया और मुख्यधारा में लौट आए। इन नक्सलियों ने पुलिस को 24 हथियार सौंपे। जिनमें एक इनसास एलएमजी, तीन एके-47 राइफलें और पांच एलएलआर राइफलें शामिल थीं। साथ ही 733 कारतूत भी सौंपे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेसी मामला : गिरफ्तार मुख्य आयोजक के घर पहुंची एसआईटी
सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था और तोड़फोड़ की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार मुख्य आयोजक शतद्रु दत्ता के हुगली जिले के रिशड़ा स्थित आवास पर जाकर विभिन्न दस्तावेजों और अन्य सामग्रियों की जांच की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जांच के सिलसिले में की गई। इसी बीच, स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में शुक्रवार को कोलकाता और आसपास के इलाकों से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया।
छत्तीसगढ़ : पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया। पुलिस के अनुसार, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीम के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के आडवाड़ा-कोटमेटा के जंगलों में हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से फागनू मडवी (35) का शव बरामद हुआ। वह नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सदस्य था। पुलिस ने मौके से एक .303 राइफल, एक 9एमएम पिस्टल, विस्फोटक, रेडियो और अन्य सामान जब्त किया है।
सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था और तोड़फोड़ की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार मुख्य आयोजक शतद्रु दत्ता के हुगली जिले के रिशड़ा स्थित आवास पर जाकर विभिन्न दस्तावेजों और अन्य सामग्रियों की जांच की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जांच के सिलसिले में की गई। इसी बीच, स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में शुक्रवार को कोलकाता और आसपास के इलाकों से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया।
छत्तीसगढ़ : पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया। पुलिस के अनुसार, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीम के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के आडवाड़ा-कोटमेटा के जंगलों में हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से फागनू मडवी (35) का शव बरामद हुआ। वह नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सदस्य था। पुलिस ने मौके से एक .303 राइफल, एक 9एमएम पिस्टल, विस्फोटक, रेडियो और अन्य सामान जब्त किया है।
रवींद्रनाथ टैगोर की पेंटिंग 10.73 करोड़ रुपये में बिकी
रवींद्रनाथ टैगोर की 1937 की उत्कृष्ट पेंटिंग फ्रॉम अक्रॉस द डार्क ने अष्टगुरु की हिस्टोरिक मास्टरपीसेज नीलामी में 10.73 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत में बिकी। यह टैगोर की किसी भी कृति के लिए अब तक की सबसे अधिक राशि है। 14 से 17 दिसंबर तक चली इस नीलामी में सभी 87 लॉट बिक गए, जिससे कुल 163.65 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई। नीलामी में सबसे महंगी कृति तैयब मेहता की अनटाइटल्ड (जेस्चर) रही, जो लगभग 53.54 करोड़ रुपये में बिकी। टैगोर ने यह पेंटिंग जून 1937 में अल्मोड़ा प्रवास के दौरान बनाई थी। पेंटिंग उनके जीवन के अंतिम दौर की मनोवैज्ञानिक गहराई और एकांत को दर्शाती है।
नीलामी में कई अन्य कलाकारों ने भी नए रिकॉर्ड बनाए। कृष्ण खन्ना की पेंटिंग द लास्ट सपर 10.22 करोड़ रुपये से अधिक में बिकी। वहीं, सदानंद के बाकरे की कृति मोनालिसा ने 2.30 करोड़ रुपये का विश्व रिकॉर्ड बनाया। वॉल्टर लैंगहैमर की पुरानी बंबई के तटीय दृश्य को दर्शाती पेंटिंग 56.96 लाख रुपये में बिकी।
गोवा अग्निकांड : मुख्य आरोपी सुरिंदर भागा विदेश
अर्पोरा स्थित बिर्च बाय रोमियो लेन क्लब में हुए भीषण अग्निकांड मामले में नया मोड़ आ गया है। जमीन के मूल मालिक प्रदीप घड़ी अमोनकर ने आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी और ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला ब्रिटेन भाग गया है। अमोनकर के अनुसार, खोसला को गोवा के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई।
बता दें, 6 दिसंबर को हुई इस त्रासदी में 25 लोगों की जान चली गई थी। अमोनकर ने दावा किया कि पंचायत के सभी नोटिस और कानूनी शिकायतें खोसला के ही नाम थीं, फिर भी उसे देश छोड़ने दिया गया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जमीन के मालिकाना हक पर विवाद होने के बावजूद क्लब को अनुमति दी गई। फिलहाल, बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा पीठ इस मामले की सुनवाई जनहित याचिका के रूप में कर रही है। एजेंसी
रवींद्रनाथ टैगोर की 1937 की उत्कृष्ट पेंटिंग फ्रॉम अक्रॉस द डार्क ने अष्टगुरु की हिस्टोरिक मास्टरपीसेज नीलामी में 10.73 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत में बिकी। यह टैगोर की किसी भी कृति के लिए अब तक की सबसे अधिक राशि है। 14 से 17 दिसंबर तक चली इस नीलामी में सभी 87 लॉट बिक गए, जिससे कुल 163.65 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई। नीलामी में सबसे महंगी कृति तैयब मेहता की अनटाइटल्ड (जेस्चर) रही, जो लगभग 53.54 करोड़ रुपये में बिकी। टैगोर ने यह पेंटिंग जून 1937 में अल्मोड़ा प्रवास के दौरान बनाई थी। पेंटिंग उनके जीवन के अंतिम दौर की मनोवैज्ञानिक गहराई और एकांत को दर्शाती है।
नीलामी में कई अन्य कलाकारों ने भी नए रिकॉर्ड बनाए। कृष्ण खन्ना की पेंटिंग द लास्ट सपर 10.22 करोड़ रुपये से अधिक में बिकी। वहीं, सदानंद के बाकरे की कृति मोनालिसा ने 2.30 करोड़ रुपये का विश्व रिकॉर्ड बनाया। वॉल्टर लैंगहैमर की पुरानी बंबई के तटीय दृश्य को दर्शाती पेंटिंग 56.96 लाख रुपये में बिकी।
गोवा अग्निकांड : मुख्य आरोपी सुरिंदर भागा विदेश
अर्पोरा स्थित बिर्च बाय रोमियो लेन क्लब में हुए भीषण अग्निकांड मामले में नया मोड़ आ गया है। जमीन के मूल मालिक प्रदीप घड़ी अमोनकर ने आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी और ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला ब्रिटेन भाग गया है। अमोनकर के अनुसार, खोसला को गोवा के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई।
बता दें, 6 दिसंबर को हुई इस त्रासदी में 25 लोगों की जान चली गई थी। अमोनकर ने दावा किया कि पंचायत के सभी नोटिस और कानूनी शिकायतें खोसला के ही नाम थीं, फिर भी उसे देश छोड़ने दिया गया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जमीन के मालिकाना हक पर विवाद होने के बावजूद क्लब को अनुमति दी गई। फिलहाल, बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा पीठ इस मामले की सुनवाई जनहित याचिका के रूप में कर रही है। एजेंसी
पूर्व सीजेआई बी आर गवई नालसर विधि विवि में प्रोफेसर बने
हैदराबाद स्थित नालसर विधि विश्वविद्यालय ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस बी आर गवई को सांविधानिक कानून और सामाजिक समावेश पर बीआर आंबेडकर चेयर प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया है।
शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस भूमिका में, जस्टिस गवई सांविधानिक कानून, न्याय तक पहुंच और सामाजिक समावेश के क्षेत्रों में अनुसंधान, शिक्षण और अकादमिक पहलों सहित अध्यक्ष की गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे।
नालसर यानी नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक विधि विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 1998 में हुई थी और इसे भारत के शीर्ष लॉ स्कूलों में गिना जाता है। डॉ. बीआर अंबेडकर सांविधानिक कानून और सामाजिक समावेशन चेयर की स्थापना तेलंगाना सरकार के वित्तीय सहयोग से की गई है।
हैदराबाद स्थित नालसर विधि विश्वविद्यालय ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस बी आर गवई को सांविधानिक कानून और सामाजिक समावेश पर बीआर आंबेडकर चेयर प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया है।
शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस भूमिका में, जस्टिस गवई सांविधानिक कानून, न्याय तक पहुंच और सामाजिक समावेश के क्षेत्रों में अनुसंधान, शिक्षण और अकादमिक पहलों सहित अध्यक्ष की गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे।
नालसर यानी नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक विधि विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 1998 में हुई थी और इसे भारत के शीर्ष लॉ स्कूलों में गिना जाता है। डॉ. बीआर अंबेडकर सांविधानिक कानून और सामाजिक समावेशन चेयर की स्थापना तेलंगाना सरकार के वित्तीय सहयोग से की गई है।