सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 26 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

Updates: आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में चार की मौत; कर्नाटक में पेड़ से टकराई कार, दो की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 26 Dec 2025 12:49 PM IST
विज्ञापन
News Updates 26 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
न्यूज अपडेट - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
कर्नाटक के मैसूर में गुरुवार को हीलियम गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
Trending Videos


यह घटना शहर के मैसूर पैलेस के जयमर्तंडा गेट के सामने शाम करीब साढ़े आठ बजे हुई। गुब्बारे बेचने वाले सलीम की उम्र 40 साल थी, वह खमरुद्दीन के बेटे थे और उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के टोफिया गांव के रहने वाले थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, घटना स्थल के पास मौजूद पांच अन्य लोग भी घायल हुए। घायलों की पहचान शहनाज शब्बीर (54 वर्षीय), लक्ष्मी (45 वर्षीय), कोत्रेश गुट्टे (54 वर्षीय), मंजुला नांजंगुड (29), और रंजीता (30) के रूप में हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उपचार चल रहा है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

गुजरात के कच्छ में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके
गुजरात के कच्छ इलाके में शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई और भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने यह जानकारी दी। हालांकि, अधिकारियों ने फिलहाल किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


असम : भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 18 विदेशियों को वापस भेजा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 18 विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। इन सभी घुसपैठियों को वापस उनके देश भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस कार्रवाई की जानकारी दी। सरमा ने अपने पोस्ट में कि असम विकास की राह पर है और घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क और निर्णायक है। हालांकि, उन्होंने पकड़े गए लोगों की जातीयता या वे कहां से आए थे इसका विवरण साझा नहीं किया। गौरतलब है कि, असम के करीमगंज, कछार, धुबरी और दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.5 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं। बांग्लादेश में पिछले साल हुए राजनीतिक उलटफेर के बाद से ही असम पुलिस और बीएसएफ अवैध घुसपैठ रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं।

असम के स्कूल में क्रिसमस से पहले तोड़फोड़ के मामले में चार गिरफ्तार
असम के नलबाड़ी जिले में क्रिसमस की सजावट को नुकसान पहुंचाने और दुकानों में त्योहार के सामान को जलाने के आरोप में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल से जुड़े चार लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

घटना बुधवार को हुई जब आरोपी कथित तौर पर पनीगांव में बेलसोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सेंट मैरी स्कूल में घुसे और क्रिसमस समारोह की सजावट को जला दिया और नुकसान पहुंचाया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, स्कूल में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने परिसर में बिना अनुमति घुसकर तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने स्कूल की बाहरी सजावट, लाइट्स, पौधे, अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया और कुछ वस्तुओं में आग भी लगा दी, जिससे संपत्ति का नुकसान हुआ। अधिकारी ने कहा, बेलसोर थाना में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। हम कुछ और लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं जो इसमें शामिल थे।
 

कर्नाटक में सड़क हादसे में चार की मौत
कर्नाटक के चिकबल्लापुर के अज्जवारा गेट के पास गुरुवार रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। 
 
घटना तब हुई जब चार लोगों को ले जा रही मोटरसाइकिल एक भारी वाहन से टकरा गई। मृतक मजदूर बताए जा रहे हैं, जो चिकबल्लापुर से अज्जवारा की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है।

अरावली में खनन पर पूर्ण रोक लगने से कांग्रेस परेशान : भूपेंद्र  
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि पहाड़ियों की नई परिभाषा के तहत अरावली के 90 प्रतिशत से अधिक हिस्से को संरक्षित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसलिए घबराई हुई है, क्योंकि मोदी सरकार ने अरावली में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री  ने कहा, एफएसआई की ओर से किए गए किसी भी अध्ययन में आपकी कही गई बातों का कोई प्रमाण नहीं है। लेकिन मुझे पता है कि एफएसआई की ओर से स्पष्ट खंडन  के बावजूद आप ये झूठ क्यों फैला रहे हैं। शायद आपकी पर्यावरणविद् वाली छवि तब विश्वसनीय साबित होती जब आप अपने पार्टी सहयोगी अशोक गहलोत से पूछते कि अरावली पर्वतमाला को किसने नष्ट किया। पर्यावरण मंत्री ने कहा, आप (जयराम) और आपके गुट के लोग इसलिए घबराए हुए हैं, क्योंकि हमने गुजरात से दिल्ली तक अरावली पर्वतमाला में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। हम आपको, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को या आपकी पार्टी के किसी भी सदस्य को पवित्र अरावली पर्वतमाला को फिर कभी लूटने नहीं देंगे। आपकी पार्टी ने जो कुछ भी नष्ट किया है, उसके पुनर्निर्माण के लिए हम काम करते रहेंगे। 

सिंगापुर में नौकरी का झांसा दे 500 लोगों से करोड़ों ठगे, गिरफ्तार
बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले जालसाज को ओडिशा की गंजम जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सुब्रत कुमार पालो ने 500 लोगों को सिंगापुर में नौकरी का सपना दिखाकर हर युवक से 30 हजार रुपये ठगे।

आरोपी ने भवानीपुर में एक जॉब कंसल्टेंसी और ट्रेनिंग सेंटर खोल रखा था। वह पोस्टर और बैनर के जरिये प्रचार कर युवाओं को झांसे में लेता था। ठगी को असली रूप देने के लिए वह बकायदा इंटरव्यू आयोजित करता और फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर, वर्क परमिट और हवाई टिकट तक थमा देता था।

गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठाभाई भरवाड़ ने दिया इस्तीफा
गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठाभाई भरवाड़ ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है। 75 वर्षीय वरिष्ठ भाजपा नेता जेठाभाई भरवाड़ पंचमहल जिले की शेहरा विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को गांधीनगर स्थित विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के सरकारी आवास पर अपना त्यागपत्र सौंपा।

बंगाल : निर्माणाधीन मकान में बम धमाका बच्चा गंभीर घायल
पश्चिम बंगाल के बसंती इलाके में बुधवार शाम निर्माणाधीन इमारत के आंगन में पड़ा कच्चा बम (क्रूड बम) फटने से सात वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, बच्चा खेलते हुए वहां पहुंचा और उसने गेंद जैसी दिखने वाली वस्तु को छू लिया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने राज्य में सियासी पारा बढ़ा दिया है।

बीजेपी ने इसे कानून-व्यवस्था की विफलता बताते हुए आरोप लगाया कि इमारत का मालिक सत्ताधारी दल से जुड़ा है। वहीं, टीएमसी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वहां बम किसने और किस मकसद से रखा था।

छत्तीसगढ़ : पुलिस जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर दी जान
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एक पुलिस जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बृहस्पतिवार सुबह कोड़नार पुलिस कैंप में हुई। पुलिस ने बताया कि अबूझमाड़ के कोड़नार कैंप में तैनात जवान पिंगल कुमार जुर्री को सिर में गोली लगी। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में स्वास्थ्य संबंधी कारणों से आत्महत्या की आशंका जताई गई है।  हालांकि, वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, पिछले सात वर्षों में राज्य में लगभग 190 सुरक्षाकर्मियों ने आत्महत्या की है।

हंगामा करने पर मलयाली टीवी अभिनेता हिरासत में
क्रिसमस की रात केरल के कोट्टायम में हंगामे के बाद पुलिस ने मलयाली टेलीविजन अभिनेता को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि अभिनेता सिद्धार्थ प्रभु ने नट्टाकोम सरकारी कॉलेज के पास एमसी रोड पर तेज रफ्तार में कार चलाई और उस पर नियंत्रण खो दिया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर जा रहे लॉटरी टिकट बेचने वाले को टक्कर मार दी। उसे कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद वहां मदद के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों के साथ प्रभु ने बदसलूकी की। उन्हें गाली देने के साथ ही उनमें से कुछ पर हमला करने की कोशिश की। इससे दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। मामला शांत कराने पहुंचे चिंगावनम पुलिस अधिकारियों के साथ भी अभिनेता ने बुरा बर्ताव किया। आखिरकार स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मेडिकल जांच के बाद अभिनेता के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। अभिनेता के खिलाफ हादसा करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने और उन्हें अपना फर्ज निभाने से रोकने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस मोटर वाहन विभाग से अभिनेता का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश करेगी। 

आंध्र प्रदेश में कार और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नंदीयाल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 40 पर एक कार और एक निजी बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना गुरुवार देर रात उस समय हुई जब कार तेज गति से नंदीयाल की ओर जा रही थी। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद सामने से आ रही लेन में अरुणाचलम जा रही एक निजी बस से जा टकराई। अल्लागड्डा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के प्रमोद कुमार ने पीटीआई को बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को नंदीयाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

आंध्र प्रदेश: अमरावती में आंध्र हाईकोर्ट का कामकाज शुरू
आंध्र प्रदेश के नगर पालिका मंत्री पी नारायण ने अमरावती में नए हाईकोर्ट के भवन के लिए नींव के कार्यों का उद्घाटन किया। यह राजधानी शहर में 'प्रतिष्ठित संरचनाओं' के विकास में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हाई कोर्ट की इमारत को विश्व प्रसिद्ध आर्किटेक्चरल फर्म नॉर्मन फोस्टर एंड पार्टनर्स ने डिजाइन किया है।

गुरुवार को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि हाई कोर्ट का निर्माण 21 लाख वर्ग फुट के कुल निर्मित क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित बी+जी+7 मंजिला संरचना के रूप में किया जाएगा, जिसमें 52 अदालती हॉल होंगे। मंत्री ने बताया कि अमरावती में निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और हाईकोर्ट उन सात इमारतों में से एक है जिन्हें राजधानी के क्षितिज को परिभाषित करने वाली प्रतिष्ठित संरचनाओं के रूप में विकसित किया जा रहा है।

वायनाड के जंगल में एक बुजुर्ग महिला मृत पाई गई, हाथी के हमले से मौत का शक
केरल के वायनाड जिले के पनावली में शुक्रवार को जंगल के अंदर एक 65 वर्षीय महिला मृत पाई गई, अधिकारियों को शक है कि उसकी मौत हाथी के हमले में हुई है। मृतका की पहचान अप्पापारा के पास चेरामथुर आदिवासी बस्ती की चांदनी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब वन अधिकारियों ने पनावल्ली क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड की उपस्थिति देखी। पशुओं के झुंड का पीछा करते समय उन्हें जंगल में झाड़ियों के बीच चांदनी का शव मिला।

पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर पर चोटें पाई गईं, जिनके बारे में संदेह है कि वे हाथी के हमले की वजह से हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो पाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि चांदनी मानसिक रूप से अस्थिर थी। थिरुनेल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया जाएगा।

कर्नाटक में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत
बंगलूरू पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि शहर के बाहरी इलाके में एक पेड़ से कार टकराने के बाद एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हरीश शास्त्री (39) और उनके पिता वीरभद्र (80) के तौर पर हुई है।

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना 25 दिसंबर की शाम लगभग 6 बजे बेंगलुरु ग्रामीण जिले के नेलमंगला तालुक के थोतागेरे क्रॉस पर हुई, जब परिवार अपने गांव से लौट रहा था। शुरुआती जांच से पता चला है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और पेड़ से टकरा गया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में घायल लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed