सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NIA attach properties of Dawood gang operative Gujarat Bharuch Mohammad Yunus alias Manjro double murder case

Gujrat: दाऊद इब्राहिम गैंग के गुर्गों के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, यूएपीए के तहत जब्त की संपत्तियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 01 Aug 2025 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार

एनआईए ने गुजरात के भरूच में दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े मोहम्मद यूनुस उर्फ मंजरो की दो संपत्तियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई 2015 के दोहरे हत्याकांड मामले में हुई है, जिसमें दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी। संपत्तियां UAPA कानून के तहत जब्त की गईं।

NIA attach properties of Dawood gang operative Gujarat Bharuch Mohammad Yunus alias Manjro double murder case
NIA court - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान में छिपे आतंकी दाऊद इब्राहिम के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। गुजरात के भरूच में उसके एक गुर्गे की दो संपत्तियों को जब्त कर ली गई हैं। यह कार्रवाई 2015 में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले से जुड़ी हैं, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी।
loader
Trending Videos


एनआईए ने मोहम्मद यूनुस उर्फ मंजरो नाम के आरोपी की दो अचल संपत्तियों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत जब्त किया है। ये संपत्तियां भरूच शहर के वार्ड नंबर 3 में हैं। पहली संपत्ति का कुल क्षेत्रफल 143.96 वर्ग मीटर है, जबकि दूसरी संपत्ति 29.59 वर्ग मीटर की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बीजेपी नेताओं की हत्या में था शामिल
जांच एजेंसी के अनुसार मोहम्मद यूनुस उर्फ मंजरो को साल 2015 में भरूच में बीजेपी कार्यकर्ताओं शिरीष बंगाली और प्रग्नेश मिस्त्री की हत्या की साजिश और उसे अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह मामला एनआईए ने अपने हाथ में लिया था क्योंकि इसमें अंतरराष्ट्रीय आतंक नेटवर्क के लिंक सामने आए थे।

ये भी पढ़ें- संजय वात्सायन बने भारतीन नौसेना के 47वें उपप्रमुख, रणनीति और मिसाइल सिस्टम में हासिल है बादशाहत

दाऊद के टेरर नेटवर्क पर बड़ी चोट
एनआईए ने कहा है कि यह संपत्तियां जब्त करना पाकिस्तान से संचालित हो रहे 'डी कंपनी' के आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक अहम कदम है। एजेंसी का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से भारत में दाऊद के नेटवर्क की आर्थिक रीढ़ तोड़ने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- सीएम रेवंत रेड्डी बोले- मीडिया संस्थान शुरू कर पत्रकारिता को नुकसान पहुंचा रहे राजनीतिक दल

एनआईए कोर्ट से मिली अनुमति
एनआईए की यह कार्रवाई अहमदाबाद स्थित विशेष अदालत के आदेश के बाद की गई है। इससे पहले मोहम्मद यूनुस की गिरफ्तारी हो चुकी थी और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। एजेंसी अब इस केस में अन्य आरोपियों और सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed