सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NIA reveals 40 members of Lawrence gang were planning to flee abroad

NIA: विदेश भागने की फिराक में थे लॉरेंस के 40 गुर्गे; फर्जी पासपोर्ट का नेटवर्क चलाता था उत्तराखंड का राहुल

विशाल पाठक Published by: शिव शुक्ला Updated Thu, 12 Jun 2025 05:18 AM IST
सार

विदेश भागने की तैयारी कर रहे गैंगस्टरों में मनदीप सिंह व जतिंदर सिंह भी शामिल हैं। मनदीप ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटरों और 2017 में गैंगस्टर दीपक टीनू को विदेश भगाने में भी मदद की थी। मनदीप पर चंडीगढ़ व हरियाणा में हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं।

विज्ञापन
NIA reveals 40 members of Lawrence gang were planning to flee abroad
लॉरेंस बिश्नोई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खुलासा किया है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में फैले लॉरेंस गैंग के करीब 40 गैंगस्टर विदेश भागने की फिराक में थे। ये सभी लॉरेंस के करीबी उत्तराखंड निवासी राहुल सरकार के संपर्क में थे। एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और चंडीगढ़ में बड़ी वारदात को अंजाम दिलवाने के बाद आरोपी राहुल सरकार को मैसेज भेजकर उसके शूटरों या गैंगस्टरों को विदेश भेजने का बंदोबस्त कराता था।

Trending Videos


एनआईए ने जांच में अंदेशा जताया है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और महाराष्ट्र के एनसीपी अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल शूटरों को भी विदेश भगाने के लिए राहुल सरकार के फर्जी पासपोर्ट के नेटवर्क का इस्तेमाल हुआ है। एनआईए ने 23 मई को लॉरेंस गैंग के फर्जी पासपोर्ट के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहे आरोपी राहुल सरकार को दबोचा था। 22 गैंगस्टर पंजाब के  एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि इन 40 गैंगस्टरों में से 22 सिर्फ पंजाब के हैं, जो आरोपी राहुल सरकार के संपर्क में थे। 2022 में हुए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी सचिन थापन को भी विदेश भागने में राहुल सरकार ने मदद की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


भागने की फिराक में थे ये बदमाश
विदेश भागने की तैयारी कर रहे गैंगस्टरों में मनदीप सिंह व जतिंदर सिंह भी शामिल हैं। मनदीप ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटरों और 2017 में गैंगस्टर दीपक टीनू को विदेश भगाने में भी मदद की थी। मनदीप पर चंडीगढ़ व हरियाणा में हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं। गैंगस्टर अंकित, अजय सिंह उर्फ अजयपाल, लखविंदर, हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी, सुबीर सिंह उर्फ सुबी, अर्शदीप सिंह, शुभम कुमार, महफूज उर्फ विशाल खान भी भागने की तैयारी में थे।

इसे भी पढ़ें- Bangladesh: उग्र भीड़ ने रवींद्रनाथ टैगोर के पुश्तैनी घर में की तोड़फोड़, तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

लॉरेंस के कई लोगों को विदेश भेज चुका है राहुल

एनआईए ने बताया आरोपी राहुल सरकार अब तक लॉरेंस गैंग के 50 से ज्यादा गैंगस्टरों को फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भेज चुका है। इसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई नामी गैंगस्टर शामिल हैं। अब एनआई इन सबका रिकॉर्ड खंगाल रही है। इन्हें डिपोर्ट कराने की कोशिश जारी है।

इसे भी पढ़ें- गाजा में युद्ध से भयंकर तबाही: अबतक कुल 55,000 से ज्यादा मौतें; इस्राइल ने दो बंधकों के शव किए बरामद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed