{"_id":"695fa98be760054f5e0372cb","slug":"nitesh-rane-attack-on-opposition-saying-that-development-is-for-people-of-mumbai-not-for-illegal-bangladeshi-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"BMC Election: नितेश राणे का विपक्ष पर हमला, कहा- जिहादियों का काम कर रहे विपक्षी, लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BMC Election: नितेश राणे का विपक्ष पर हमला, कहा- जिहादियों का काम कर रहे विपक्षी, लगाए गंभीर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अमन तिवारी
Updated Thu, 08 Jan 2026 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार
बीजेपी नेता नितेश राणे ने बीएमसी चुनाव को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विकास का हक सिर्फ करदाताओं और मुंबईकरों को है। अवैध बांग्लादेशियों को नहीं। इसके साथ ही राणे ने एमएनएस-शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन पर हिंदू वोटों को बांटने का आरोप लगाया।
नितेश राणे, भाजपा नेता
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई में आगामी 2026 के नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नितेश राणे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर का विकास केवल करदाताओं और मुंबई के निवासियों के लिए होगा, न कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए।
राणे बोले भाजपा के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं
राणे ने राष्ट्रीय सुरक्षा और घुसपैठ के मुद्दे पर पार्टी का रुख साफ करते हुए कहा कि जो लोग देश को बुरी नजर से देखते हैं, उन्हें यहां रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा हमारी पार्टी की विचारधारा और सोच में कोई बदलाव नहीं आया है। राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर भरोसा जताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जनता जानती है कि शहरों के विकास के लिए महायुति और भाजपा के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में जीत उसी की होगी जो 'आई लव महादेव' की विचारधारा रखता हो, और इसी सोच वाला व्यक्ति महापौर की कुर्सी पर बैठेगा।
ये भी पढ़ें: Maharashtra: नारायण राणे ने राजनीति से संन्यास की अटकलों को किया खारिज, कहा- मेरे बयान को गलत समझा गया
भाजपा नेता विपक्ष पर साधा निशाना
मनसे और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन पर तंज कसते हुए राणे ने कहा, क्या वे मराठी वोट को मजबूत करना चाहते हैं या हिंदू वोटों का बंटवारा करना चाहते हैं? उन्होंने पूछा, "क्या मराठी हिंदू नहीं हैं?" राणे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष ने हिंदुओं को बांटने के लिए सुपारी ले रखी है और वे जिहादियों का काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष का असली मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई 'बुर्काधारी' महिला महापौर बने।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
राणे बोले भाजपा के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं
राणे ने राष्ट्रीय सुरक्षा और घुसपैठ के मुद्दे पर पार्टी का रुख साफ करते हुए कहा कि जो लोग देश को बुरी नजर से देखते हैं, उन्हें यहां रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा हमारी पार्टी की विचारधारा और सोच में कोई बदलाव नहीं आया है। राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर भरोसा जताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जनता जानती है कि शहरों के विकास के लिए महायुति और भाजपा के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में जीत उसी की होगी जो 'आई लव महादेव' की विचारधारा रखता हो, और इसी सोच वाला व्यक्ति महापौर की कुर्सी पर बैठेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Maharashtra: नारायण राणे ने राजनीति से संन्यास की अटकलों को किया खारिज, कहा- मेरे बयान को गलत समझा गया
भाजपा नेता विपक्ष पर साधा निशाना
मनसे और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन पर तंज कसते हुए राणे ने कहा, क्या वे मराठी वोट को मजबूत करना चाहते हैं या हिंदू वोटों का बंटवारा करना चाहते हैं? उन्होंने पूछा, "क्या मराठी हिंदू नहीं हैं?" राणे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष ने हिंदुओं को बांटने के लिए सुपारी ले रखी है और वे जिहादियों का काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष का असली मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई 'बुर्काधारी' महिला महापौर बने।
अन्य वीडियो-