{"_id":"69490d61123e02fc030a5336","slug":"nitin-gadkari-indian-institute-of-technology-bombay-knowledge-five-trillion-dollar-economy-modi-government-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nitin Gadkari: 'पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए ज्ञान सबसे बड़ा हथियार', IIT बॉम्बे में बोले गडकरी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nitin Gadkari: 'पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए ज्ञान सबसे बड़ा हथियार', IIT बॉम्बे में बोले गडकरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: अमन तिवारी
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आईआईटी बॉम्बे में कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ज्ञान सबसे शक्तिशाली हथियार है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसकी भविष्य की तकनीकों पर निर्भर करता है।
नितिन गडकरी
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को आईआईटी बॉम्बे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के लिए ज्ञान ही सबसे शक्तिशाली हथियार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसकी भविष्य की टेक्नोलॉजी पर निर्भर करता है।
Trending Videos
विश्वसनीयता के कारण IIT बड़े पैमाने पर स्वीकार
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आईआईटी और उनके छात्रों का देश के विकास और प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है। सरकार में काम करते समय अगर हमें कोई चुनौती आती है, तो हम सबसे पहले आईआईटी से संपर्क करते हैं। आईआईटी की विश्वसनीयता इतनी अच्छी है कि हमें जो समाधान मिलता है, उसे बड़े पैमाने पर स्वीकार किया जाता है। उन्होंने छात्रों की सराहना करते हुए कहा आप 'ज्ञान की पूंजी' हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sindhudurg Politics: कणकवली नगर परिषद चुनाव में 'राणे बनाम राणे' की जंग, भाजपा को लगा झटका
देश का भविष्य टेक्नोलॉजी पर निर्भरउन्होंने आगे कहा, 'देश की प्रगति, संसाधन, टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण भविष्य की टेक्नोलॉजी और ज्ञान है। किसी भी देश का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि उसके पास किस तरह की भविष्य की टेक्नोलॉजी है।'
संचित ज्ञान को 'धन' में परिवर्तित करना ही भारत का भविष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साझा करते हुए गडकरी ने कहा कि भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का मिशन ज्ञान के आधार पर ही पूरा होगा। उन्होंने ज्ञान को परिभाषित करते हुए कहा कि उद्यमिता, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, रिसर्च और कौशल का सामूहिक मिश्रण ही वास्तविक ज्ञान है। उन्होंने कहा इस संचित ज्ञान को 'धन' में परिवर्तित करना ही भारत का भविष्य है और यही देश की प्रगति की असली कुंजी साबित होगा।
अन्य वीडियो-