{"_id":"68ab512321c1e6581001971b","slug":"nitin-gadkari-says-size-of-automobile-industry-reached-22-lakh-crore-rupees-leaving-japan-behind-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री बोले- 22 लाख करोड़ रुपये का हुआ ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार, जापान को पीछे छोड़ा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री बोले- 22 लाख करोड़ रुपये का हुआ ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार, जापान को पीछे छोड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागपुर
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sun, 24 Aug 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार महज 12 वर्षों में 12 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है। हमने छह महीने पहले ही जापान को पीछे छोड़कर दुनिया में तीसरा स्थान हासिल किया है। हमारा मिशन और लक्ष्य उद्योग को दुनिया में नंबर एक बनाने का है।

नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार अब 22 लाख करोड़ रुपये का है। सिर्फ छह महीने पहले ही उद्योग ने जापान को पीछे छोड़ा है। हमारा मिशन और लक्ष्य इसे दुनिया में नंबर है।

Trending Videos
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने द इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमैन की 74वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग की सफलता की कहानी ही सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब 2014 में मैंने मंत्री पद संभाला था, तब उद्योग का आकार 12 लाख करोड़ रुपये का था, और अब यह 22 लाख करोड़ रुपये का है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: अमित शाह के सुदर्शन रेड्डी वाले बयान पर स्टालिन हमलावर, बोले- नक्सलवाद पर असफल रही केंद्र सरकार
VIDEO | Nagpur: Union Minister Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) addressed 74th Annual General Meeting of The Institute of Indian Foundrymen. He said, "Only success story of the automobile industry is very important. When in 2014 I took charge as a minister, the size of the industry… pic.twitter.com/Ru8sgM9Mjm
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2025
22 लाख करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर भारत
नितिन गडकरी ने आगे कहा, सिर्फ छह महीने पहले ही ऑटोमोबाइल उद्योग ने जापान को पीछे छोड़ा था, और अब हम दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं। पहला स्थान पर अमेरिका है, जिसका आकार 78 लाख करोड़ रुपये है, दूसरे स्थान पर चीन है, जिसका आकार 49 लाख करोड़ रुपये है, और अब भारत 22 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें: India 2047: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया बोले- भारत 2047 तक दुनिया की टॉप-5 खेल राष्ट्र बनने की राह पर
उद्योग को दुनिया में नंबर एक बनाना मिशन और लक्ष्य
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, मैं हमेशा ऑटोमोबाइल उद्योग से कहता हूं कि हमारा मिशन और लक्ष्य इसे दुनिया में नंबर एक बनाना होना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है, क्योंकि दुनिया के अधिकांश प्रतिष्ठित ब्रांड पहले से ही भारत में मौजूद हैं, और हम ऑटोमोबाइल उद्योग में विभिन्न प्रकार की तकनीक विकसित कर रहे हैं।