सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   No lockdown in Maharashtra yet, Uddhav said - will take decision if the situation worsens

महाराष्ट्र में अभी लॉकडाउन नहीं, सोमवार से राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक सभाओं पर रोक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Sun, 21 Feb 2021 10:38 PM IST
विज्ञापन
No lockdown in Maharashtra yet, Uddhav said - will take decision if the situation worsens
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे - फोटो : एएनआई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य में कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में 7 हजार कोरोना मामले सामने आए हैं। यदि स्थिति और बिगड़ती है तो हमें लॉकडाउन करना पड़ेगा। इसके साथ ही ठाकरे ने एलान किया कि सोमवार से राज्य में सभी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक सभाओं और जमावड़ों पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि अब सरकार की सभी बैठकें ऑनलाइन होंगी। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


'मैं जिम्मेदार' नाम से नया अभियान
ठाकरे ने कहा कि हम एक नए अभियान 'मैं जिम्मेदार हूं' की शुरुआत कर रहे हैं।नीति आयोग की बैठक में मैंने कोरोना से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। इनमें कामकाज का अलग-अलग समय, वर्क फ्रॉम होम, सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग हमारे नए अभियान का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही उन्होंने जनता को चेताया कि जो लोग लॉकडाउन चाहते हैं, वे बगैर मास्क के घूम सकते हैं। जो यह नहीं चाहते उन्हें मास्क अवश्य पहनना चाहिए और कोरोना गाइड लाइन के सारे नियम मानना चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नागपुर में उड़ीं नियमों की धज्जियां
उधर, मुख्यमंत्री की सख्त चेतावनी के बावजूद लोग मास्क पहनने और शारीरिक दूरी जैसे नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। समाचार एजेंसी एएनआई ने नागपुर में सीताबुल्दी मेन रोड की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि लोग कोरोना वायरस महामारी को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था और शारीरिक दूरी के नियम का तो नाम मात्र का पालन होता भी नहीं दिख रहा है। 
 
 




अमरावती में एक सप्ताह का लॉकडाउन
इससे पहले रविवार को ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के अमरावती जिले में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया गया था। हालांकि, जिले के अचलपुर सिटी को लॉकडाउन से राहत दी गई है। इस दौरान जिले में केवल आवश्यक सेवाओं के संचालन की अनुमति रहेगी।

दूसरी लहर की आठ-पंद्रह दिन में पुष्टि होगी
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 महामारी महाराष्ट्र में दोबारा अपना सिर उठा रही है। उन्होंने कहा कि आठ से 15 दिन में पता चलेगा कि क्या यह दूसरी लहर है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अगले आठ दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

कोरोना वायरस : 55 मामले मिलने के बाद जालना का मंदिर बंद
महाराष्ट्र के जालना जिले के प्रशासन ने अस्थायी रूप से एक मंदिर को बंद कर दिया, क्योंकि इसके आसपास रहने वाले 55 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जयदेव वाडी के मंदिर का नाम जालीचा देव है। यह महानुभाव हिंदू पंथ के अनुयायियों के लिए अहम केंद्र है।

अधिकारी ने बताया कि मंदिर में जिले और राज्य से श्रद्धालु आते हैं और यहां ठहरते हैं। मंदिर के आसपास रहने वाले 55 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद मंदिर को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि गांववासियों और मंदिर समिति के सदस्यों की जांच करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम तैनात की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed