{"_id":"629d3d38df7703189f54138f","slug":"nupur-sharma-and-navin-kumar-jindal-suspended-from-bjp-india-image-deteriorating-abroad-hence-the-action","type":"story","status":"publish","title_hn":"नूपुर-जिंदल पर गाज: विदेशों में बिगड़ रही थी छवि, इसलिए हुई कार्रवाई, अल्पसंख्यक उत्पीड़न में बढ़ोतरी का लग रहा था आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
नूपुर-जिंदल पर गाज: विदेशों में बिगड़ रही थी छवि, इसलिए हुई कार्रवाई, अल्पसंख्यक उत्पीड़न में बढ़ोतरी का लग रहा था आरोप
हिमांशु मिश्र, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 06 Jun 2022 05:03 AM IST
विज्ञापन
सार
यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की अल्पसंख्यक विरोधी छवि बनाने की कोशिश को नाकाम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश के बाद इन दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया गया। गौरतलब है कि इस्लामिक देशों के समूह (ओआईसी), अमेरिका, यूरोपीय संघ सहित कुछ मुस्लिम देश अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के मामले बढ़ने का आरोप लगाकर लगातार हमलावर हैं।

नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी और धर्म विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाने के मामले में रविवार को भाजपा ने अचानक पार्टी के दो नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। इसकी वजह विदेशों में खराब हो रही छवि थी जिसे दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया गया।

Trending Videos
दरअसल यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की अल्पसंख्यक विरोधी छवि बनाने की कोशिश को नाकाम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश के बाद इन दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया गया। गौरतलब है कि इस्लामिक देशों के समूह (ओआईसी), अमेरिका, यूरोपीय संघ सहित कुछ मुस्लिम देश अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के मामले बढ़ने का आरोप लगाकर लगातार हमलावर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी सूत्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद वैश्विक स्तर पर आर्थिक, कूटनीति और दूसरे मामालों में बड़ा उथल पुथल हुआ है। इस उथलपुथल के बीच सरकार चाहती है कि भारत निवेश के मामले में दुनिया के देशों के लिए एक मजबूत केंद्र बने। हालांकि इन नेताओं की बयानबाजी के तूल पकड़ने के कारण सरकार की रणनीति और योजना की राह में बाधा आ रही थी।
भविष्य के लिए खींची लकीर
दो नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर भाजपा नेतृत्व ने भविष्य के लिए एक लकीर खींच दी है। कार्रवाई का संदेश साफ है। नेताओं को दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने से परहेज बतरना होगा। ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करनी होगी, जिससे दूसरे धर्म की आस्था, सम्मान और विश्वास को ठेस पहुंचता हो।
खाड़ी देशों ने भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की दी थी धमकी
दो सप्ताह पूर्व जब भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी शो में पैगंबर मोहम्मद के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की तो इसका असर सीमा पर खाड़ी और अरब देशों में देखा गया। ओमान के मुख्य मुफ्ती अहमद अल खलीली ने मुस्लिम देशों के साथ पूरी दुनिया के मुसलमानों से इसका प्रतिकार करने के लिए उठ खड़ा होने की अपील की। खाड़ी देशों में इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की अपील की गई। इसी बीच गेहूं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मची मारा मारी के बीच जब तुर्की के बाद मिस्र ने भारतीय गेहूं को दूसरा कारण गिनाते हुए स्वीकार करने से मना कर लिया तब सरकार हरकत में आई।