{"_id":"62a01a4b2fdcc74961146ab3","slug":"nupur-sharma-case-swamy-again-targeted-the-center-said-government-cannot-stand-against-arab-countries","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nupur Sharma Case: सुब्रमण्यम स्वामी का फिर केंद्र पर निशाना, बोले-अरब देशों के खिलाफ खड़ी नहीं हो सकती सरकार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nupur Sharma Case: सुब्रमण्यम स्वामी का फिर केंद्र पर निशाना, बोले-अरब देशों के खिलाफ खड़ी नहीं हो सकती सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 08 Jun 2022 09:27 AM IST
सार
सुब्रमण्यम स्वामी पहले भी नुपुर शर्मा को भाजपा से छह साल के लिए निलंबित किए जाने पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने मोदी सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए थे।
विज्ञापन
सुब्रमण्यम स्वामी
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने नुपुर शर्मा मामले को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार अरब देशों के खिलाफ खड़ी नहीं हो सकती है।
Trending Videos
पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद स्वदेश से लेकर अरब देशों तक गरमाया हुआ है। कई अरब देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब कर अपनी आपत्ति प्रकट की है। यहां तक कि ओआईसी, पाकिस्तान व अफगानिस्तान जैसे कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले देशों ने भी इसे मुस्लिम वर्ल्ड से जोड़ते हुए भुनाने और भारत को नीचा दिखाने की कोशिश की। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन सभी को माकूल जवाब दे दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुब्रमण्यम स्वामी पहले भी नुपुर शर्मा को भाजपा से छह साल के लिए निलंबित किए जाने पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने मोदी सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए थे। बुधवार को किए ताजा ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार अरब देशों के खिलाफ खड़ी नहीं हो सकती। भारत सरकार ने इस्राइल के खिलाफ और आतंकी संगठन हमास के पक्ष में वोट दिया। अफगान संकट के दौरान भारत सरकार कतर के चक्कर लगाती रही, ताकि वह तालिबान से रिश्ते बना सके। दुबई की पहचान एक मनी लॉन्ड्रर के रूप में है और वह बीसीसीआई को कंट्रोल करता है। और सुनना चाहते हैं?'
नुपुर शर्मा व परिवार को सुरक्षा
बता दें, विवादित बयान को लेकर नुपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में केस दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें तलब किया है। इधर, बयान के बाद लगातार दी जा रही जान से मारने की धमकियों के बाद दिल्ली पुलिस ने नुपुर व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है।
ओवैसी ने की गिरफ्तारी की मांग
उधर, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने विवाद को फिर हवा दी है। महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, पीएम मोदी ने भारत के मुसलमानों की बात न सुनकर मुस्लिम देशों की बात को ज्यादा तवज्जो दी। उन्होंने नुपुर शर्मा या नवीन जिंदल का नाम लिए बगैर कहा, पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी के लिए दोनों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, जब हमारे देश के मुसलमान इस मुद्दे को उठा रहे थे, तब कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनकी बात पर ध्यान ही नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नेताओं को छह या आठ महीने बाद निलंबन समाप्त नहीं होना चाहिए।