{"_id":"686722a687d2d322520e8ea4","slug":"octafx-forex-scam-ed-attaches-properties-worth-131-crore-rupees-in-spain-under-pmla-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"ओक्टाएफएक्स फॉरेक्स घोटाला: स्पेन में 131 करोड़ की नौका-मकान अटैच, ईडी ने पीएमएलए के तहत की कार्रवाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ओक्टाएफएक्स फॉरेक्स घोटाला: स्पेन में 131 करोड़ की नौका-मकान अटैच, ईडी ने पीएमएलए के तहत की कार्रवाई
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Fri, 04 Jul 2025 06:09 AM IST
विज्ञापन
सार
पुणे पुलिस की ओर से दर्ज एक एफआईआर के आधार पर ईडी ने अपनी जांच शुरू की है। इसमें कई लोगों पर ओक्टाएफएक्स प्लेटफॉर्म के जरिये निवेशकों को मोटे रिटर्न का वादा कर ठगी करने का आरोप है। ईडी ने बताया कि ओक्टाएफएक्स एक अनधिकृत फॉरेक्स ब्रोकर है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अवैध फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ओक्टाएफएक्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्पेन में 131.45 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की हैं। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें एक लग्जरी याट (नौका), एक मिनी जेट बोट, एक महंगी कार और दो रिहायशी मकान शामिल हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत की गई है। ईडी के अनुसार, ये संपत्तियां ओक्टाएफएक्स के मास्टरमाइंड पावेल प्रोजोरोव की हैं।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: Telangana: तेलंगाना में कांग्रेस सम्मेलन आज, 40000 हजार से अधिक पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे खरगे
विज्ञापन
विज्ञापन
पुणे पुलिस की ओर से दर्ज एक एफआईआर के आधार पर ईडी ने अपनी जांच शुरू की है। इसमें कई लोगों पर ओक्टाएफएक्स प्लेटफॉर्म के जरिये निवेशकों को मोटे रिटर्न का वादा कर ठगी करने का आरोप है। ईडी ने बताया कि ओक्टाएफएक्स एक अनधिकृत फॉरेक्स ब्रोकर है। इसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), सोशल मीडिया मशहूर हस्तियों के जरिये प्रचारित किया गया। इसने फर्जी ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम पर म्यूल (अवैध) खातों के माध्यम से निवेशकों के पैसे इकट्ठा कर धन शोधन किया।
ये भी पढ़ें: Karnataka: लोकायुक्त ने IPS अधिकारी से जुड़े जबरन वसूली रैकेट का भंडा फोड़ा, सरकारी अफसरों को करते थे ब्लैकमेल
भारत में 800 करोड़ की अपराध की आय उत्पन्न की
ईडी जांच में पता चला है कि फर्जी डायरेक्टर और फर्जी केवाइसी दस्तावेज के आधार पर ये कंपनियां वैध व्यापारियों बनकर पेमेंट गेटवे तक पहुंच बनाती थीं। ईडी का अनुमान है कि ओक्टाएफएक्स ने भारत में केवल नौ महीनों में कम से कम 800 करोड़ रुपये की अपराध की आय उत्पन्न की। प्रोजोरोव ने निवेशकों से ठगे गए पैसे को फर्जी सेवा आयात के बहाने स्पेन, एस्टोनिया, रूस, हांगकांग, सिंगापुर, यूएई और ब्रिटेन जैसे देशों में भेजा। इससे पहले, ईडी ने प्रोजोरोव की स्पेन में 19 संपत्तियों सहित 296 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं। अब तक इस मामले में ओक्टाएफएक्स और 54 अन्य संस्थाओं के खिलाफ दो चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं।