सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   on birth centenary celebrations of Madhu Limaye, satyapal malik once again attacked on BJP

Satya Pal Malik: सत्यपाल मलिक की विपक्षी राजनीति में 'लॉन्चिंग', बताया कैसे हराया जाए भाजपा को?

डिजिटल ब्यूरो अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Mon, 01 May 2023 06:58 PM IST
सार
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हमारे सिस्टम में जो भी बेहतर था, उन सबको धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी देश की संवैधानिक संस्थाएं उसकी प्राण होती हैं। उन्हीं के सहारे देश की व्यवस्था को संचालित किया जाता है...
विज्ञापन
loader
on birth centenary celebrations of Madhu Limaye, satyapal malik once again attacked on BJP
Satya Pal Malik - फोटो : Agency

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार पर आजकल जमकर बरस रहे सत्यपाल मलिक की विपक्षी खेमे में नई राजनीतिक पारी की शुरुआत हो गई है। मधु लिमये के जन्मशती समारोह में विपक्षी दलों के कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। मलिक ने कहा कि 2024 का चुनाव भाजपा को सत्ता से हटाने का सबसे सटीक अवसर है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो देश को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हमारे सिस्टम में जो भी बेहतर था, उन सबको धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी देश की संवैधानिक संस्थाएं उसकी प्राण होती हैं। उन्हीं के सहारे देश की व्यवस्था को संचालित किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की 70 साल की आजादी में जो भी संवैधानिक संस्थाएं बनाई गई थीं, उन सबको एक-एक कर समाप्त किया जा रहा है।   

आरएसएस के एक नेता पर गंभीर आरोप लगाने के बाद लगातार सीबीआई से पूछताछ का सामना कर रहे सत्यपाल मलिक ने कहा कि अब तक यह माना जाता था कि इस देश के इतिहास में इमरजेंसी का समय सबसे बुरा काल था। उस दौर से गुजरने के बाद देश ने यह सीख ली थी कि इस तरह का समय दोबारा नहीं आने दिया जाएगा, लेकिन इस समय का काल उस दौर से भी ज्यादा बुरा है। उन्होंने कहा कि इस दौर से जल्द से जल्द बाहर निकलना ही देशहित में होगा।

बताया भाजपा को हराने का फॉर्मूला

सत्यपाल मलिक ने विपक्ष में अपनी भूमिका को निभाने की शुरुआत भी कर दी है। कांग्रेस के संदीप दीक्षित, जेडीयू के केसी त्यागी, माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के दीपांकर भट्टाचार्य और बसपा सांसद दानिश अली की उपस्थिति में मलिक ने कहा कि भाजपा इस समय ऐसी तस्वीर पेश करने की कोशिश करती है, जैसे कि उसे चुनाव में हराया ही नहीं जा सकता। लेकिन सच्चाई यह है कि एक बेहतर रणनीति के साथ मैदान में उतरने पर भाजपा को आसानी से हराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी राजनीतिक दलों को इसके लिए गहराई से मंथन करना होगा और अपने कुछ राजनीतिक स्वार्थों से ऊपर उठना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हर लोकसभा क्षेत्र से विपक्ष का केवल एक ही उम्मीदवार खड़ा किया जाए। उस सीट पर जो भी विपक्षी दल सबसे मजबूत स्थिति में हो, उसे अवसर दिया जाए और बाकी के लोग उसका सहयोग दें, तो भाजपा के मजबूत उम्मीदवारों को भी हराया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed