सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   on opposition PM candidate PL Punia said all are eligible, Sambit Patra take a dig

कांग्रेस ने पीएम पद के लिए सबको बताया योग्य, भाजपा ने पूछा- कुर्सी है या दरी?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक त्यागी Updated Sun, 20 Jan 2019 12:10 PM IST
विज्ञापन
on opposition PM candidate PL Punia said all are eligible, Sambit Patra take a dig
पीएल पुनिया-संबित पात्रा - फोटो : ANI
विज्ञापन

कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में शनिवार को विपक्ष की महारैली थी। जिसमें 22 पार्टियां भाजपा के खिलाफ इकट्ठा हुईं थी और सभी ने केंद्र से भाजपा को हटाने की बात कही। मगर इसी बीच किसी ने भी विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कुछ नहीं कहा। जिसपर भाजपा ने विपक्ष से पूछा था कि वह अपने पीएम उम्मीदवार का नाम बताएं। इसपर आज कांग्रेस और बसपा का बयान आया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने पूछा है कि क्या पीएम पद खाली है?

Trending Videos


पीएल पुनिया ने कहा, 'जहां तक पीएम पद के उम्मीदवार का सवाल है क्या यह पद आज खाली है?  इस मामले पर चुनाव के बाद बात की जाएगी। एक लोकतंत्र में सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है। हर कोई पीएम बनने के योग्य है। वह (भाजपा) विपक्षी पार्टियों की बढ़ती एकता को देख चुकी है इसलिए वह इस तरह के बयान दे रही है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


इस मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी के सुधींद्र भदौरिया ने कहा, 'दलित, ओबीसा, मुस्लिम और गरीब ऐसे शख्स को चाहते हैं जो उनकी रैंक का हो, विशेष रूप से मायावती जी। पार्टी के एक कार्यकर्ता के तौर पर हम सपने देखते हैं औप चाहते हैं कि मायावती जी को देश का इस मोड़ पर नेतृत्व करना चाहिए। हालांकि दूसरी पार्टियां आजाद हैं और हम सही समय पर फैसला लेंगे।'

वहीं भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों के पीएम उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा, 'विपक्ष के पास पीएम के इतने उम्मीदवार हैं कि कुर्सी हटाकर दरी बिछा देनी चाहिए। जनता इस महागठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी। मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था ने इतनी तरक्की की है कि हमने चीन को पीछे छोड़ दिया है। यह अव्यवस्था और स्पष्टता के बीच की लड़ाई है।'  उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से दो भाजपा नेताओं की हत्या हो गई है।


विपक्ष पर निशाना साधते हुए अनुपम खेर ने कहा, 'बच्चा बच्चा जानता है कि देश को कौन बेचना चाहता है और देश को कौन बचाना चाहता है।' वहीं भाजपा सांसद परेश रावल ने विपक्ष के पीएम  उम्मीदवार पर तंज कसते हुए कहा, 'महागठबंधन में प्रधानमंत्री पद के इतने सारे दावेदार हैं की सिर्फ़ कुर्सी से काम नहीं चलेगा, खटिया बिछानी पड़ेगी।'
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed