{"_id":"669ce3845c6dcbbc0e0292df","slug":"on-the-all-party-meeting-kiren-rijiju-says-we-hope-that-this-budget-session-will-be-good-2024-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Union Budget: 'हम अच्छा बजट लाएंगे, इसका सभी को इंतजार'; सर्वदलीय बैठक के बाद बोले किरेन रिजिजू","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Union Budget: 'हम अच्छा बजट लाएंगे, इसका सभी को इंतजार'; सर्वदलीय बैठक के बाद बोले किरेन रिजिजू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: पवन पांडेय
Updated Sun, 21 Jul 2024 04:01 PM IST
सार
Union Budget: कल से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें 44 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया है। वहीं जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों समेत 55 नेता शामिल हुए हैं।
विज्ञापन
हम अच्छा बजट लाएंगे- किरेन रिजिजू
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सर्वदलीय बैठक पर जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, हमारी चर्चा बहुत उपयोगी रही। मैं सभी दलों के फ्लोर नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने अच्छे सुझाव दिए हैं। इस बैठक में भाजपा समेत 44 दलों ने हिस्सा लिया। जिसमें 55 नेता शामिल हुए, इसमें रक्षा मंत्री, लोकसभा में हमारे उपनेता, राज्यसभा में नेता जिन्होंने आज बैठक की अध्यक्षता की, जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल हुए।
'हमने सभी फ्लोर नेताओं से सुझाव लिए हैं'
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि- हमने सभी फ्लोर नेताओं से सुझाव लिए हैं। संसद को सुचारू रूप से चलाना सरकार और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपील की कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जब कोई सदस्य संसद में बोलता है, तो हमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और न ही बीच में बोलना चाहिए।
संसद की कार्यवाही को लेकर रक्षा मंत्री ने की अपील
उन्होंने कहा कि विशेष सत्र में जब पीएम मोदी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण दे रहे थे, तो लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही भाषण बाधित हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपील की है कि यह संसदीय लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। जब प्रधानमंत्री बोल रहे हों, तो सदन और देश को उनकी बात सुननी चाहिए।
'हमें उम्मीद है कि यह बजट सत्र अच्छा रहेगा'
सर्वदलीय बैठक पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि हमें उम्मीद है कि यह बजट सत्र अच्छा रहेगा। हम अच्छा बजट लाएंगे, इसका सभी को इंतजार है। कल यानी 22 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा और 23 जुलाई को आम केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया जाएगा। सरकार दोनों सदनों के अध्यक्षों से चर्चा करके व्यापार सलाहकार समिति के माध्यम से खुले दिल से किसी भी नियम के तहत बहस करने के लिए तैयार है।
बजट पेश करने के साथ रिकॉर्ड बनाएंगी सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। इसके साथ ही वे केंद्रीय बजट के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी। बता दें कि संसद के मानसून सत्र के साथ अपना सातवां केंद्रीय बजट पेश करने के साथ वे लगातार सात केंद्रीय बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। इससे पहले मोरारजी देसाई ने छह केंद्रीय बजट पेश किया था।
Trending Videos
'हमने सभी फ्लोर नेताओं से सुझाव लिए हैं'
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि- हमने सभी फ्लोर नेताओं से सुझाव लिए हैं। संसद को सुचारू रूप से चलाना सरकार और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपील की कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जब कोई सदस्य संसद में बोलता है, तो हमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और न ही बीच में बोलना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | On the all-party meeting, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "We had a very useful discussion. I would like to thank the floor leaders of all the parties, who have given good suggestions. 44 parties including the BJP took part in the meeting. 55 leaders… pic.twitter.com/VyYjFM8K0O
— ANI (@ANI) July 21, 2024
संसद की कार्यवाही को लेकर रक्षा मंत्री ने की अपील
उन्होंने कहा कि विशेष सत्र में जब पीएम मोदी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण दे रहे थे, तो लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही भाषण बाधित हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपील की है कि यह संसदीय लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। जब प्रधानमंत्री बोल रहे हों, तो सदन और देश को उनकी बात सुननी चाहिए।
'हमें उम्मीद है कि यह बजट सत्र अच्छा रहेगा'
सर्वदलीय बैठक पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि हमें उम्मीद है कि यह बजट सत्र अच्छा रहेगा। हम अच्छा बजट लाएंगे, इसका सभी को इंतजार है। कल यानी 22 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा और 23 जुलाई को आम केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया जाएगा। सरकार दोनों सदनों के अध्यक्षों से चर्चा करके व्यापार सलाहकार समिति के माध्यम से खुले दिल से किसी भी नियम के तहत बहस करने के लिए तैयार है।
#WATCH | On the all-party meeting, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "...We hope that this budget session will be good. We will bring a good budget, everyone is waiting for it. The economic survey will be presented tomorrow, July 22 and on July 23, General Union… pic.twitter.com/5Aqo5f9xGw
— ANI (@ANI) July 21, 2024
बजट पेश करने के साथ रिकॉर्ड बनाएंगी सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। इसके साथ ही वे केंद्रीय बजट के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी। बता दें कि संसद के मानसून सत्र के साथ अपना सातवां केंद्रीय बजट पेश करने के साथ वे लगातार सात केंद्रीय बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। इससे पहले मोरारजी देसाई ने छह केंद्रीय बजट पेश किया था।