सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Opposition strategy of saving constitution and Telugu pride failed in front of BJP strategy in VP election

उपराष्ट्रपति चुनाव: अंतरात्मा की आवाज विपक्ष पर ही पड़ गई भारी, सांसदों में दिखा दोस्ताना माहौल

हिमांशु मिश्र Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 10 Sep 2025 07:59 AM IST
सार

कांग्रेस ने इस चुनाव में संविधान बचाने को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए मतदाताओं से अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने की अपील की थी। पार्टी को लगता था कि तेलुगु पृष्ठभूमि के रेड्डी को उम्मीदवार बनाने के कारण तेलुगु गौरव के नाम पर तेलंगाना में बीआरएस और आंध्र प्रदेश में टीडीपी के समक्ष असमंजस की स्थिति उत्पन्न होगी। हालांकि उसका यह दांव फेल हो गया।

विज्ञापन
Opposition strategy of saving constitution and Telugu pride failed in front of BJP strategy in VP election
मुंह मीठा कीजिए...जीत के बाद राधाकृष्णन के साथ गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उपराष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल की दृष्टि से तय हार के बावजूद इंडिया ब्लॉक की रणनीति विपक्षी एकजुटता साबित करने और सेंधमारी के सहारे सत्तारूढ़ राजग के खेमे में सियासी हलचल मचाने की थी। हालांकि नतीजे बताते हैं कि विपक्ष, सत्तारूढ़ राजग के खेमे में सेंधमारी तो दूर अपना ही घर नहीं संभाल पाया। अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करने की अपील भी विपक्ष पर ही भारी पड़ गई और उसके 14 सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग कर दी।

Trending Videos


कांग्रेस ने इस चुनाव में संविधान बचाने को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए मतदाताओं से अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने की अपील की थी। पार्टी को लगता था कि तेलुगु पृष्ठभूमि के रेड्डी को उम्मीदवार बनाने के कारण तेलुगु गौरव के नाम पर तेलंगाना में बीआरएस और आंध्र प्रदेश में टीडीपी के समक्ष असमंजस की स्थिति उत्पन्न होगी। हालांकि उसका यह दांव तब फेल हो गया जब बीआरएस ने राजनीतिक कारणों से मतदान से दूरी बना ली, जबकि टीडीपी और जनसेना ने राजग उम्मीदवारों के पक्ष में मत दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


राजग उम्मीदवार को अपने और इंडिया गठबंधन से समान दूरी रखने वाले दलों के रुख से लाभ मिला। बीआरएस, बीजद, अकाली दल और एक निर्दलीय सांसद ने मतदान से दूरी बनाई। इसका परोक्ष लाभ राजग उम्मीदवार को मिला। इसके अलावा भाजपा ने राजग की सभी सांसदों के साथ वाईएसआरसीपी के सांसदों का अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट डलवाने और विपक्षी गठबंधन में शामिल नाराज सांसदों का अपने पक्ष में वोट डलवाने की रणनीति कारगर रही।

ये भी पढ़ें: PM Modi Trump Talk: 'अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत को उत्सुक', ट्रंप की बातचीत की इच्छा पर पीएम मोदी का जवाब

इस जीत के जरिये भाजपा केंद्र सरकार के भविष्य में स्थिर रहने और गठबंधन में शामिल दलों में एकजुटता कायम रखने का सियासी संदेश देने में सफल रही। दूसरी ओर विपक्ष क्रॉस वोटिंग और अमान्य घोषित किए गए वोट के कारण आपसी एकजुटता का संदेश देने में नाकाम रही।

बड़ी जीत के लिए राजग ने की थी खास तैयारी
संख्याबल की दृष्टि से राधाकृष्णन की जीत पहले से तय थी। हालांकि, भाजपा के रणनीतिकारों की जीत का अंतर बड़ा करने की रणनीति थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जहां गैर राजग-गैर भाजपा दलों से संपर्क साधा, वहीं विपक्षी गठबंधन के सहयोगी दलों के असंतुष्ट सांसदों से भी लगातार संपर्क रखा। राजग के सभी 427 सांसद वोट डालें, इसके लिए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गठबंधन के सभी सदस्यों को मतदान से पहले ही इकट्ठा किया।

पक्ष-विपक्ष के सांसदों में दिखा दोस्ताना माहौल
मतदान के दौरान चुनावी सरगर्मी नहीं, बल्कि पिकनिक सा माहौल दिखा। राजग और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के बीच भी दोस्ताना व्यवहार देखने को मिला। एक तरफ नितिन गडकरी और मल्लिकार्जुन खरगे हाथ में हाथ डालकर चलते दिखे, तो वहीं फोटो सेशन कराते शत्रुघ्न सिन्हा ने सबका ध्यान खींचा। कतार में लगे सभी पार्टियों के सांसद बारी आने से पहले समय काटने के लिए आपस में चुहलबाजी करते दिखे।

ये भी पढ़ें: Vice President: शिक्षाविद् से वकील तक... कुछ मुख्यमंत्री रहे तो कई केंद्र में मंत्री; अब तक के उपराष्ट्रपति

अमान्य वोटों पर भी उठ रहे सवाल 
चुनाव में 15 वोट अमान्य घोषित किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि इनमें ज्यादातर कांग्रेस और कुछ सपा के भी सांसद हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या जानबूझ कर कुछ सांसदों ने मतदान के लिए अलग स्याही वाली कलम का इस्तेमाल तो नहीं किया? गौरतलब है कि इस चुनाव में व्हिप जारी नहीं होने के कारण क्रॉस वोटिंग या संबंधित दल या गठबंधन के प्रत्याशी को वोट नहीं देने के कारण संसद की सदस्यता पर तलवार लटकने का खतरा नहीं होता।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed